Saturday, November 30, 2024
Breaking News

ग्रीन पार्क में 10 व 13 मई को खेला जायेगा मैच

2017.04.18 08 ravijansaamnaग्रीन पार्क में होने वाले मैच को लेकर आईपीएल कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा
कानपुर, महेंद्र कुमार। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 10 एवं 13 मई को आईपीएल मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ग्रीनपार्क पहुंचे। जहां उन्होंने खेल विभाग और यूपीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की प्रगति जानी। पत्रकारों से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि आपीएल अपने आप में अलग तरह टूर्नामेंट है, उत्तर प्रदेश को सौभाग्य मिला है। इसे आयोजित करने का और इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। समय से मैच की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी ताकि इसका सफल आयोजन हो। 

Read More »

प्रभारी डीएम ने तहसील दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद

प्रभारी डीएम तहसील दिवस श्रम अधिकारी की अनुपस्थिति तथा पूर्ति कार्यालय, जलनिगम से संबंधित बड़ी संख्या में आई शिकायती व समस्याओं पर गंभीर, शिकायतों का तत्काल निराकरण के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद स्तरीय तहसील दिवस प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ केके गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील भोगनीपुर में आयोजित किया गया। फरियादियों की फरियाद सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी उच्च अधिकारी तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में कतई कोताई न बरतें। समस्याओं के निराकरण में मानवीय संवेदनाओं के साथ ही शिकायत की गम्भीरता को समझें, किसी भी दशा में फरियादियों का शिकायती पत्र लम्बित न रहे। 

Read More »

नवम् रासलीला महोत्सव 20 अप्रैल से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नवम् रासलीला महोत्सव रासलीला मंडल द्वारा मुरीदपुर बंबा निकट बदनाम गुझिया के पास 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सांय 8 बजे तक रात्रि 12 बजे तक किया जा रहा है। यह जानकारी रासलीला महोत्सव प्रेमी विपिन कुमार व गुप्ता बंधुओं द्वारा दी गयी है।

Read More »

कृत्रिम एवं सहायक उपकरण हेतु आवेदन एक सप्ताह के भीतर दे दे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकलांगजन विकास विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत सहायक उपकरण ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वाकिंग स्टिक, ब्लाइंक स्टिक वाकर आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।

Read More »

एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक नवोदय विद्यालय में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग के 12 जवाहर नवोदय विद्यालय के करीब 360 छात्र छात्रायें प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन 19 अप्रैल को पूर्वान्ह 9 बजे एवं व समापन समारोह 21 अप्रैल को 11 बजे नवोदय विद्यालय परिसर में किया गया है। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने दी है।

Read More »

हैवरा में आयोजित मेले में हुआ सरमन बाबू का ढोला मंचन 

2017.04.18 01 ravijansaamnaराजा नल दयमंती की औखा की लीला देखकर दर्शको की आंखों से निकले आंसू।
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। सैफई क्षेत्र के ग्राम हैवरा में सरमन बाबू का ढोला मंचन का कार्यक्रम हुआ जिसमे राजा नल की औखा की लीला की मंच पर प्रस्तुति दी गयी। दर्शकों ने सुबह तक ढोला का आनंद लिया। ढोला कार्यक्रम का उदघाटन सपा नेता योगेंद्र यादव ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि मेला का आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोक संस्कृति व सामाजिक एकता को बढ़ावा मिलता है। राज्य सरकारों को भी छोटे छोटे आयोजनों के लिए जिले स्तर से सहयोग कराया जाना चाहिए। रात्रि में आयोजित ढोला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेंद्र यादव, मुख्य  कलाकार सुखवीर सिंह, का ग्राम प्रधान बीर सिंह जाटव ने स्वागत किया। उसके बाद ढोला मंचन का कार्यक्रम हुआ जिसमें देवताओं द्वारा ली गयी परीक्षा में राजा नल और दयमंती खरे उतरे।

Read More »

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव हत्या की आंशका

2017.04.17 01 ravijansaamnaशिवली कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। आज सुबह शिवली रसूलाबाद मार्ग पर नयापुरवा गांव के पास खड्ड में शव पड़ा देख ग्रामीणों में हलचल मच गई दो दिन से लापता युवक का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुँचे परिजन ने हत्या कर शव फेके जाने की बात कही। मृतक के भाई ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ हत्या कर शव फेके जाने व साक्ष्य मिटाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रसूलाबाद थाना क्षेत्र के संजय नगर कहिजरी निवासी जयवेंद्र यादव ने बताया कि उसका भाई अनिल यादव बीते 15 अप्रैल को करीब 11 बजे घर से शिवराजपुर के लिये स्कूटी से निकला था। शाम करीब 7 बजे अनिल से उसकी पत्नी ने फोन पर बात की तो उसने बताया कि वह अभी शिवली में है थोड़ी देर में वह घर आ जायेगा। करीब 2 घण्टे बीतने के बाद जब दोबारा फोन लगाया तो बेल जाती रही पर फोन रिसीव नही हुआ। रात में वापस न आने पर रविवार को कुछ लोगों को साथ लेकर तलाश किया लेकिन कोई जानकारी नही हुई। वापस आते समय शिवली बस स्टॉप पर पता चला कि अनिल की स्कूटी में दो लोग थे और एक बाइक थी जिसमे दो अन्य लोग थे जो बैरी की तरफ चले गए थे। उसके बाद मृतक के परिवार वालो ने काफी खोजबीन की परन्तु कुछ पता न चला। 

Read More »

सनस्क्रीन की कहानी शालिनी की जुबानी

2017.04.16. 1 ssp beauti tipsगर्मियां शुरू होते ही मीडिया वर्ल्ड सनस्क्रीन के विज्ञापनों से पट जाते हैं। इन विज्ञापनों में ऐसा बताया जाता हैं कि हम सभी को लगता है कि अगर इसे इस्तेमाल किए बिना बाहर निकल गए, तो त्वचा की खराब कर ही वापस आना है, क्योंकि इस तरह की चेतावनी आम है कि जब भी कोई तेज धूप के सीधे संपर्क में आता है, तो गर्मी लगने के साथ-साथ त्वचा के बर्न होने, रंग सांवला होने, चेहरे पर झुर्रियां आने और यहां तक कि सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के असर से त्वचा का कैंसर तक होने का डर रहता है। तेज गर्मी में त्वचा को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने में सनस्क्रीन बड़ी फायदेमंद होती है, लेकिन इसका इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से सोच-समझकर ही करना चाहिए। वैसे, बाजार में सनस्क्रीन भरी पड़ी है क्या आपको ये सन प्रोटेक्शन देगी जिससे आप तेज धूप से अपनी त्वचा का बचाव कर सकते हैं। पूरी जानकारी दे रही हैं जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी शालिनी योगेन्द्र गुप्ता ।
क्या है एसपीएफ –एसपीएफ सूर्य की किरणों से बचाव का एक मानक शब्द है। यह एक रेटिंग फैक्टर है जो बताता है कि कोई सनस्क्रीन या सनब्लाॅक आपको किस स्तर तक बचाव देता है। एसपीएफ रेटिंग का आधार सुरक्षित त्वचा पर सूरज की किरणों का असर होने में लगने वाले समय और बिना प्रोटेक्शन वाली त्वचा पर सूर्य की किरणों के असर में लगने वाले समय की तुलना है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी को एक घंटा धूप में रहने से सनबर्न होता है तो एसपीएफ 15 उसे 15 घंटे धूप में रहने की आजादी देगा, मतलब सनबर्न होने में 15 गुना ज्यादा समय लगेगा। मगर ऐसा तभी हो सकता है जब इन पूरे 15 घंटों में धूप का असर एक सा हो, जो कि संभव नहीं है। मसलन सुबह के समय धूप का असर कम होता है और दोपहर में काफी ज्यादा।

Read More »

मुख्यमंत्री योगी ने जनता की समस्याएं सुनीं

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिदिन की भांति आज भी अपने सरकारी आवास पर बड़ी संख्या मंे आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एटा से आए लाखन सिंह ने अपने पुत्र की हत्या के मामले में दोषियों को सजा दिलाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से सहायता का अनुरोध किया। बाराबंकी से आयीं सुश्री रजिया ने अपनी पुत्री के लिए शादी अनुदान दिए जाने का निवेदन किया। बहराइच से आए प्रमोद सिंह ने इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगी। मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आज के कार्यक्रम में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में लोगों ने आर्थिक सहायता, आवास आवंटन, पेयजल, अवैध कब्जे, पेंशन, राजस्व, भू-अभिलेखों में अनियमितता, शादी अनुदान, फर्जी मुकदमे, नौकरी, इलाज आदि से सम्बन्धित समस्याओं का उल्लेख किया।

Read More »

सी.एल.टी.एस की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

2017.04.15. 2 ssp knpd 1अक्टूबर माह तक जनपद को पूरी तरह से ओडीएफ करना है यही प्रशिक्षण व कार्यशाला का उद्देश्य: विवेक गंगवार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ केके गुप्ता ने समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी आवश्यक कार्यवाईयां पूरी करने के उद्देश्य से अकबरपुर भुगनियांपुर स्थित पीसीएसबी मेमोरिएल कालेज में पांच दिन से चल रहे समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता (सी.एल.टी.एस.) के अन्तर्गत प्रशिक्षण ले रहे 200 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों का आवाहन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में बतायी गयी जानकारियों को ठीक से अमल में लाकर जनपद के सभी विकास खंडों में जहां पर ड्यूटी लगायी गयी है। जिसमें ट्रिगनर, सफाई कर्मचारी, रोजगार सेवक, शिक्षा प्रेरक, पांच पांड़व के भांति लगाये गये है। जिनका काम अपने क्षेत्र में जाकर आमजन को खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरित करें तथा प्रत्येक दशा में अक्टूबर माह तक जनपद को पूरी तरह से ओडीएफ कराने में सहयोग करें। प्रशिक्षणार्थी पूरे मनोयोग के साथ प्रषिक्षण में दी जा रही जानकारियों व तौर तरीकों को आत्मसात करें तथा फील्ड में जाकर लोगों को प्रेरित कर ओडीएफ के प्रति जागरूक करें।

Read More »