Sunday, November 17, 2024
Breaking News

मदर्स डे पर ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का अयोजन

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एस0जे0एस0 पब्लिक स्कूल ऊँचाहार में ‘मदर्स डे ‘ के उपलक्ष्य में “ग्रीटिंग कार्ड”प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के पाल्यों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी -अपनी माँ की पृष्ठभूमि पर आधारित भावनात्मक ग्रीटिंग कार्ड बनाए । प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र -छात्राओं में श्रेष्ठा,उम्मीद,शगुन राज, रिशांत,अता, मोहित, खुशी, हिमांशी,आयशा और आर्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रबंधक अनुज सिंह , प्रियंका सिंह तथा प्रधानाचार्या हिना कौसर ने मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं ।

Read More »

राजभाषा के प्रचार और संवर्धन के लिए NTPC ऊँचाहार को मिले पुरस्कार

पवन कुमार गुप्ता/रायबरेली। एनटीपीसी ऊँचाहार को राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्टता के लिए वर्ष 2021-22 का “साहित्य शिखर सम्मान“ पुरस्कार प्रदान किया गया। एनटीपीसी ऊँचाहार को यह पुरस्कार अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद एवं जगदम्बी प्रसाद यादव स्मृति प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में अज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गंगटोक (सिक्किम) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सिक्किम के महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद द्वारा प्रदान किया गया। एनटीपीसी ऊँचाहार की ओर से यह सम्मान वंदना चतुर्वेदी, मानव संसाधन प्रमुख ने ग्रहण किया।

Read More »

अब डाकघर में QR कार्ड से ग्राहक कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट

वाराणसी परिक्षेत्र के 274 डाकघरों में आरम्भ हुई क्यू. आर. आधारित डिजिटल पेमेंट की सुविधा -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। डाकघरों में काउंटर्स पर नकद की समस्या से निजात और डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन देने हेतु देश भर के सभी डाकघरों के बुकिंग काउंटरों पर क्यू.आर. कोड लगाये गए हैं, जिन्हें स्कैन कर ग्राहक यू.पी.आई के माध्यम से डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के ढाई हजार से ज्यादा डाकघरों के ग्राहक लाभान्वित होंगे। इसके अलावा रेलवे डाक सेवा में स्थित काउंटर्स पर भी ये क्यू.आर. कोड लगाए गए हैं, जहाँ देर रात तक बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होती है।

Read More »

पीएम सम्मान निधि योजना के पंजीकृत कृषकों का SDM दो दिन के अंदर करें सत्यापन: माला श्रीवास्तव

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बैठक की गई। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकृत कृषकों का तहसील स्तर पर लंबित डाटा का सत्यापन उप जिलाधिकारियों द्वारा दो दिन के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने उक्त योजनान्तर्गत आयकर दाता लाभार्थियों/कृषकों द्वारा प्राप्त की गई निधि/धनराशि को वापस हेतु प्रेरित करने सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिये।

Read More »

अस्थायी कब्जा एवं अतिक्रमण को 9 मई तक हटवा लें: एडीएम

पवन कुमार गुप्ता/रायबरेली। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के निवासी नियमित रूप से जाम और अतिक्रमण की समस्या से परेशान हैं। नगर के सभी सम्मानित नागरिकों/दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि नगर क्षेत्र में सड़क की दोनों पटरियों पर किये गए अवैध स्थायी/अस्थायी कब्जा एवं अतिक्रमण को 9 मई दिन सोमवार तक अतिक्रमण को हटवा लें। अन्यथा 10 मई दिन मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई की जाएगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी।

Read More »

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य 8 मई को जनपद में

पवन कुमार गुप्ता/रायबरेली। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह 8 मई को अपरान्ह 3ः30 बजे सर्किट हाउस रायबरेली में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 4ः00 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। 5ः00 बजे साहिब गुरु तेज बहादुर महाराज जी के 400 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर शंखनाद संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

“माँ की महिमा”

जिस कोख में नौ महीने रेंगते मैं शून्य से सर्जन हुई उस माँ की शान में क्या लिखूँ, लिखने को बहुत कुछ है पर आज बस इतना ही लिखूँ कि, लिखी है मेरी माँ ने अपनी ममता की स्याही से मेरी तकदीर, रात-रात भर जाग कर मेरी ख़ातिरदारी में अपनी नींद गंवाई है कहो कैसे कह दूँ की मैं कुछ भी नहीं”
“माँ को दिल में जगह न दो ना सही पड़ी रहने दो घर के एक कोने में पर वृध्धाश्रम की ठोकरें मत खिलाओ माँ की जगह वहाँ नहीं” कैसे कोई अपनी जनेता के साथ ऐसा व्यवहार कर सकता है, जिसकी कोख में नौ महीने रेंगते बूँद में से तीन चार किलो का पिंड बना हो, जिनके खून का एक-एक कतरा पीकर पला बड़ा हो उस माँ को वृद्धाश्रम की ठोकर खाने के लिए छोड़ते कलेजे पर करवत नहीं चलती होगी?

Read More »

प्रेस की घटती आजादी

अभी हाल ही जारी किये गये प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक पर अगर नजर डालें तो भारत में पत्रकारों की आजादी दिनोंदिन घटती जा रही है। जो कि किसी भी नजरिये देश की लोकतांत्रिक प्रणाली के लिये शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता है। अनेक मामलों के दृष्टिगत ऐसा माना गया है कि भारत में पत्रकारों की आजादी लगातार घटती जा रही है और यहां उन्हें समाचार संकलन के दौरान कई बड़ों खतरों से गुजरना पड़ता है। यही कारण है मंगलवार को जारी किए गए रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के वार्षिक विश्लेषण के अनुसार भारत को विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2022 में 180 देशों में से आठ स्थानों की गिरावट के साथ 150वां स्थान दिया गया है जबकि पिछले साल भारत को 142वां स्थान मिला था और उसे पत्रकारिता के लिए सबसे बुरे देशों में शामिल किया गया था। लेकिन वर्तमान में जो आंकड़ा सामने आया है वह बेहद विचारणीय और चिन्तनीय है। वहीं नार्वे की बात करें तो प्रेस की स्वतंत्रता में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। पत्रकारिता के लिहाज से यह देश सबसे सुरक्षित माना गया है। इसके बाद डेनमार्क को दूसरा, स्वीडन को तीसरा, इस्टोनिया को चौथा, फिनलैंड को पांचवां, आयरलैंड को छठा, पुर्तगाल को सातवां, कोस्टा रिका को आठवां, लुथियाना को नौवा और लिकटेंस्टाइन को दसवां स्थान दिया गया है। ऐसा माना जाता है कि इन देशों में पत्रकारिता करना बेहद आसान है। वहीं पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देश उत्तरी कोरिया माना गया है और सूचकांक में इसे 180वां स्थान मिला है। इसके बाद पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देशों में इरिट्रिया, ईरान, तुर्कमेनिस्तान, म्यांमार, चीन, वियतनाम, क्यूबा, इराक और फिर सीरिया का नंबर आता है। यहां पर स्वतंत्र पत्रकारिता करना बहुत मुश्किल व जोखिमभरा है।

Read More »

गांव खेमगढ़ी में कूमल लगाकर हजारों की नगदी एवं लाखों के स्वर्ण आभूषण चोरी

सिकंदराराऊ।कोतवाली क्षेत्र के गांव खेमगढ़ी में दो सगे भाइयों के घरों की दीवार में कूमल लगाकर अज्ञात चोर हजारों की नगदी एवं लाखों की कीमत के स्वर्ण आभूषण चुरा कर ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव खेमगढ़ी निवासी तिलक सिंह पुत्र सुखराम ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि वह गुरुवार की रात्रि को अपने परिजनों के साथ घर की छत पर सो रहा था। उसी दौरान देर रात्रि अज्ञात चोरों ने घर की दीवार में कूमल लगा दिया।

Read More »

कस्बा चौकी इंचार्ज ने बाजार में हटवाया अतिक्रमण

सिकंदराराऊ। कस्बा इंचार्ज सोनू राजा राज द्वारा नगर के मुख्य बाजारों में व्याप्त अतिक्रमण को हटाया गया। उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण न करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। नगर के बाजार में लंबे अरसे से अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है और जबरदस्त अतिक्रमण व्याप्त है। दुकानों के काफी आगे तक सामान फैला रखा है। वहीं ठेले वाले रास्ता घेर कर खड़े रहते हैं। मुख्य बाजारो में दुकानदारों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण की वजह से राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से बाजारों में राहगीरों को जाम में फंसा रहना पड़ता है।

Read More »