Friday, November 15, 2024
Breaking News

जब सपने बड़े होते हैं, तो संकल्प भी बड़े होने चाहिए: प्रो. प्रमोद सीरौठिया

फिरोजाबाद। एस.आर.के.(पी.जी.) कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार को पंच प्रण की शपथ प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया द्वारा समस्त शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि आने वाले 25 वर्ष देश के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं और इस अमृत काल में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के पंच प्रण का आहवान किया। उन्होंने कहा कि हमें पंच प्रण को लेकर 2047 तक चलना है। जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि जब सपने बड़े होते हैं तो संकल्प भी बड़े होने चाहिए तथा उसको पूरा करने के लिये पुरुषार्थ उससे भी बड़ा होना चाहिए।

Read More »

कर्खा रनिंग चैंपियनशिप 27 अगस्त को

फिरोजाबाद। जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद के तत्वाधान में कर्खा रनिंग चैंपियनशिप का आयोजन 27 अगस्त को सुबह छह बजे महाराज सिंह इंटर कॉलेज, हैवतपुर कर्खा, शिकोहाबाद में किया जायेगा। दस किलोमीटर की मैराथन दौड़ महाराज सिंह इंटर कॉलेज, हैवतपुर कर्खा से करनपुर, नगला जवाहर, सहसपुर तिराहा और नगला कुंदन होते हुए महाराज सिंह इंटर कॉलेज पर ही समापन होगी। इस दौड़ का नेतृत्व ऑर्गेनाइज सेक्रेटरी व कर्खा रनर्स के संस्थापक अनिल कुमार करेगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार दस हजार रू, द्वितीय पुरस्कार के रूप में पांच हजार व तृतीय पुरस्कार 2100 रू. प्रदान किये जायेगे। साथ ही 20 खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार व जिला एथलेटिक्स संघ फिरोजाबाद द्वारा जिला स्तरीय सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

Read More »

अगस्त क्राति दिवस पर समाजवादी जन पंचायत का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं पूर्व सांसद अक्षय यादव के नेतृत्व में नौ अगस्त क्रांति दिवस स्मृति में विधानसभा फिरोजाबाद के प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर स्तरीय समाजवादी जन पंचायत का आयोजन किया गया। कोटला मौहल्ला में सेक्टर प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक जगमोहन यादव (प्रदेश सचिव छात्रसभा) ने सेक्टर एवं बूथ प्रभारी व बूथ कमेटी के सभी सक्रिय सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य बुद्धिजीवी व्यक्तियों के साथ पंचायत का आयोजन किया।

Read More »

कांग्रेसियों ने स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के आव्हान पर अगस्त क्रांति के अवसर पर महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में देश की आजादी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्व. कालीचरण के निवास श्याम नगर पहुंचकर उनके पुत्र सुरेश गुप्ता का फूल माला एवं शॉल उड़कार स्वागत किया। कांग्रेसियों ने आज के इस ऐतिहासिक दिन पर देश और उसकी सम्प्रभुता और लोकतंत्र को बचाने के लिए संकल्प लिया।

Read More »

शिक्षक संघ ने मोटर साइकिल रैली निकाल पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग

⇒जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य मांगों को लेकर एक मोटर साइकिल रैली तिलक इंटर कॉलेज एवं शिकोहाबाद में पाली इंटर कॉलेज से निकाली गई। दोनों ही मोटर साइकिल रैली जिला मुख्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। वहीं शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक 16 सूत्रीय ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर एसडीएम को सौंपा गया। बुधवार को प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में नगर क्षेत्र एवं टूंडला की एक मोटरसाइकिल रैली तिलक इंटर कॉलेज से निकाली गई।

Read More »

भोलेनाथ अपने भक्तों से मात्र एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते हैः उपेन्द्र उपाध्याय

फिरोजाबाद। जय बाबा अमरनाथ बर्फनी समिति के तत्वाधान में द्वारिकाधीश मंदिर में चल रही शिवमहापुराण कथा में व्यास पीठ पर विराजमाज आचार्य पं. उपेन्द्र उपाध्याय ने भक्तों को शिवपुराण के महात्वों से अवगत कराया। आचार्य पं. उपेन्द्र उपाध्याय ने भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुये कहा कि भगवान शिव बडे़ ही सरल एवं सहज स्वभाव के है। एक मात्र वहीं देव है जिनकी आरती ब्रहमा, विष्णु और महेश का जिक्र आता है। देव वह ही है जिन के मंत्रों वह भक्तों की भक्ति से अति शीध्र प्रसन्न हो जाते है। वह केवल भक्तो के द्वारा चढाये गये एक लोटा जल से ही प्रसंन हो जाते है। उनकी कृपा शिवभक्तों पर हमेशा बनी रहती है। वही भक्तगण भगवान शिव के भजनों पर झूमते दिखाई दिए। वहीं मंदिर प्रांगण में चारो तरफ हर-हर महादेव के जयकारें गुंजायमान हो रहे थे। इस अवसर पर समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में स्थापित नीलकंठ महाराज का भव्य फूल बंगला सजाया गया।

Read More »

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने ग्रहण की पंच प्रण की शपथ

फिरोजाबाद। किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत पंच प्रण की शपथ ग्रहण की। बुधवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत किड्स कॉर्नर स्कूल की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर, ए.एन.ओ. रीना शर्मा एवं सी.टी.ओ. शिवम चौहान ने एनसीसी कैडेट्स को पंच प्रण की शपथ दिलाई। वहीं एनसीसी कैडेट ने 1942 में गांधी जी के भारत छोड़ो आह्वान से प्रेरित होकर गांधी पार्क एवं बस स्टैंड पर भारत छोड़ो आंदोलन को दर्शाते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जन समुदाय ने सराहना की। साथ ही स्वतंत्रता की लड़ाई में हमारे बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Read More »

मस्जिद के खजांची के घर से नगदी और जेवरात उठा ले गए चोर

लालगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र लालगंज के मुस्लिम बाहुल्य गांव के मस्जिद खजांची के घर पर बदमाशों ने मकान का ताला तोड़कर डेढ़ लाख नगदी सहित 6 लाख रुपए के गहने पार कर दिये। ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर पहुंचे पुलिस ने चोरी की घटना की तहकीकात की। मामले में पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पूरे तबीजन मजरे मुबारकपुर गांव के मुसर्रत रहमान पुत्र दोस्त मोहम्मद ने लालगंज पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह सब घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी बगल की कच्ची कोठरी का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित मुसर्रत हुसैन के अनुसार उनके घर से डेढ़ लाख नगदी सहित करीब 6 लाख रुपए के गहने चोरों ने पार कर दिया है।

Read More »

गाँव के समीप युवक का मिला शव

फतेहपुर/असोथर। जिले के असोथर थाना क्षेत्र के एंझी गांव के समीप युवक का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को हुई। तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एंझी गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार मिश्रा का 35 वर्षीय पुत्र पप्पू मिश्रा उर्फ गोरेलाल का शव गांव से 300 मीटर दूर एक दुकान के समीप पड़ा देख ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More »

महिला से बलात्कार की कोशिश असफल होने पर जान से मारने की दी धमकी

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में बीती रात घर में कूद महिला से जबरदस्ती बलात्कार की कोशिश असफल होने पर जान से मारने की धमकी दिए जाने को लेकर शिकायत की गई है। आपको बताते चले कि किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति जो की रोजी रोटी कमाने हेतु परदेस गया हुआ है, वह रात को अपने घर में बच्चों के साथ लेटी हुई थी। तभी देर रात गयाप्रसाद उर्फ चौंपियन पुत्र स्वर्गीय रामदयाल, रामकरण उर्फ मतोला पुत्र धनराज निवासी ग्राम मंडोली थाना किशनपुर महिला के घर में कूद गए और जबरदस्ती करने लगे। असफल होने पर तमंचे की बट, लात घुसों से मारना शुरू कर दिया। महिला की चिल्लाने की आवाज सुन लोग इकट्ठा हुए।

Read More »