Thursday, November 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों को साइबर क्राइम, डिजीटल अरेस्ट के बारे में दी जानकारी

बच्चों को साइबर क्राइम, डिजीटल अरेस्ट के बारे में दी जानकारी

कानपुर। रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर में मिशन शक्ति के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एडीसीपी यातायात अर्चना सिंह नक बच्चों को साइबर क्राइम, डिजीटल अरेस्ट जैसे गंभीर विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि आजकल लोगों के पास फोन आते हैं और उनको कुछ कारण बताकर उनसे पैसे मांगे जाते हैं तो इस प्रकार के किसी भी फोन कॉल के झांसे में ना आएं अपना एकाउंट नंबर और ओटीपी किसी को भी नहीं बताए। मोबाइल का इस्तेमाल सावधानी से करें। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित मिशन शक्ति फेज 5 और हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया गया। अर्चना सिंह ने बच्चों से सवाल भी पूछे तथा उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पश्चिम जोन सतेन्द्र कुमार ने बच्चों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। सड़क सुरक्षा से जुड़े बच्चों के सवालों के जवाब भी दिए। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सपना सिंह, ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार तथा उनकी टीम, निखिल बाजपेई, अमित कुशवाहा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।