Tuesday, December 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुहागनगरी में देवोत्थान एकादशी पर एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने लिए सात फेरे

सुहागनगरी में देवोत्थान एकादशी पर एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने लिए सात फेरे

फिरोजाबाद। देवोत्थान एकादशी के अवसर पर सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।
मंगलवार को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा राव फूले सेवा समिति द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में किया गया। जिसमें समिति के संस्थापक व अध्यक्ष हजारों बेटियों के पिता डॉ राधेश्याम कुशवाह ने 82 वर-वधुओं का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया। साथ ही लकी कूपन के आधार पर वधु को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इसके अलावा घर गृहस्थी का सामान देकर विदा किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता भगवानदास शंखवार, गेंदालाल राठौर, समाजसेवी उज्जवला गुप्ता, पार्षद मनोज शंखवार आदि मौजूद रहे। वहीं बाबा खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा राधाकृष्णा गॉडर्न में 51 गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष बंटू कुशवाह, डूमर सिंह कुशवाह, अभिषेक मित्तल क्राति, राजू सिंह कुशवाह, प्रेमप्रकाश कुशवाह, जयप्रकाश कुशवाह, मनोज कुमार, अभिषेक कुशवाह, पंकज राठौर, नवीन प्रधान, अरविंद, गोविंद, सोनू, रामू आदि मौजूद रहे। जननायक कर्पूरी ठाकुर लोक कल्याण समिति द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सॉती रोड स्थित एस.आर.पी पबिलक स्कूल में किया गया। जिसमें 16 जोड़ो का हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सतेंद्र जैन सौली, मीना राजपूत, रघुराज सिंह सविता, डॉ प्रमोद जोशीला, समिति अध्यक्ष रामरतन वकील, संस्थापक व सचिव गुरू योगेश कुमार ठेकेदार, रोहित दयाल रघुवंशी, डॉ प्रेमचंद,्र भरतसिंह, रमेश वर्मा, सतीश कुशवाह आदि मौजूद रहे। वहीं जय भोले कमेटी द्वारा गोपाल आश्रम में सर्व समाज के 12 जोड़ों ंका विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराया गया। मंदिर महंत ने बताया कि जिसने भगवान के सामने सात फेरे लिए उसका कल्याण निश्चित है। उसके परिवार में हमेशा खुशहाली रहेगी। सामूहिक विवाह को लेकर कमेटी द्वारा पहले से ही इंतजाम कर लिए गए थे। विवाह संस्कार कराने के बाद वर और वधू को दोनों के परिजनों और आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा आशीर्वाद देते हुए उनके खुशहाल जीवन की ईश्वर से कामना की।