Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जब सपने बड़े होते हैं, तो संकल्प भी बड़े होने चाहिए: प्रो. प्रमोद सीरौठिया

जब सपने बड़े होते हैं, तो संकल्प भी बड़े होने चाहिए: प्रो. प्रमोद सीरौठिया

फिरोजाबाद। एस.आर.के.(पी.जी.) कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार को पंच प्रण की शपथ प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया द्वारा समस्त शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को दिलाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि आने वाले 25 वर्ष देश के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं और इस अमृत काल में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों द्वारा अपने कर्तव्य पालन के पंच प्रण का आहवान किया। उन्होंने कहा कि हमें पंच प्रण को लेकर 2047 तक चलना है। जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि जब सपने बड़े होते हैं तो संकल्प भी बड़े होने चाहिए तथा उसको पूरा करने के लिये पुरुषार्थ उससे भी बड़ा होना चाहिए। कार्यक्रम में डॉ प्रभाष्कर राय, डॉ रवि महेश्वरी, डॉ प्रशान्त अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, सुबोध कुमार, डॉ उदारता, डॉ अमित कुमार शर्मा, डॉ नवीन कुमार लवानियाँ, रितु शर्मा, नित्य प्रकाश, डॉ वंदना सिंह, व्योमेश यादव, डॉ आलोक प्रताप सिंह सिकरवार सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी, एनसीसी एवं एन.एस.एस. कैडेट्स एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।