रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक की गई। बैठक में जिला पोषण समिति द्वारा आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अवस्थापना सुविधाओं आदि की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन आगंनबाड़ी केन्द्रों पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण नही किया गया है उन केन्द्रों पर विद्युतीकरण कराने के लिए आंगनबाड़ी कायकत्री ऑफलाइन/ऑनलाइन फार्म भरकर विद्युतीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन पोषण वाटिका का कार्य पूर्ण नही किया गया है उन्हें नोडल अधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी से सम्पर्क कर पूर्ण कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने आधार फीडिंग के लिए निर्देश दिये कि आधार फीडिंग के लक्ष्य को भी पूर्ण कराया जाए। शैचालय व आंगनबाड़ी केन्द्र जो अपूर्ण है उन्हें कार्यदायी सस्थानों से सम्पर्क कर नियमानुसार पूर्ण कराया जाए। जिला पोषण समिति एवं गोद लिए गये आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाने, आंगनाबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्रो पर अवस्थापना सुविधाओं आदि की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कुपोषण से बच्चों के साथ ही महिलाए, किशोरियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा जरूरी है। आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाए किशोरियों व बच्चों में पोषण तत्वों की कमी न हो इसके लिए शरीर में इम्यूनिटी भी जरूरी है काढ़ा आदि भी अवश्य दिया जाए। आगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा शरीर की ताकत व क्षमता विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार की रेसीपी बताए जाए तथा उसके खान-पान से क्या फायदे है आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशाओं द्वारा बताया जाए। उन्होंने कहा कि पोषण अभियानों का उद्देश्य बच्चों महिलाओं किशोरिया जो कुपोषित है उनके स्वास्थ से जुड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसे आगे भी चलाया जाए व किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी अरूण कुमार, पीडी राजेश कुमार मिश्र, डीपीआरओ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Read More »