Sunday, November 17, 2024
Breaking News

भेंट में मिले 40 कैमरों को भी स्थापित करके शहर की निगरानी करेगी पुलिस

रायबरेली। यदि आप स्वयं की और समाज की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो प्रशासन का सहयोग करना पड़ेगा, क्योंकि विभिन्न माध्यमों से वसूले गए राजस्व से इस व्यवस्था को दुरुस्त करना शायद मुश्किल हो रहा है।
चुपके-चुपके ही सही परंतु प्रशासन सरकार के खर्च को कम कर रही है और व्यापारियों व संभ्रांत नागरिकों नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के बदले उन्हें स्वयं जागरूक रहने के लिए भी कह रही है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से संस्थानों में कैमरे इत्यादि लगवाने के लिए भी कह रही है। अब तो यह कहना भी गलत नहीं होगा कि नगर व शहर के चौराहों पर जितने कैमरे नहीं लगे होंगे उससे कहीं अधिक लोगों के घरों और संस्थानों पर लग चुके हैं।
फिलहाल कोई बात नहीं अब भेंट में मिले करीब 40 कैमरों को भी स्थापित करके जिले की पुलिस शहर की निगरानी करेगी।
पुलिस ने बताया है कि अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में “ऑपरेशन दृष्टि” चलाया जा रहा है जिसके तहत शहरों एवं गांवों के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, जिससे प्रत्येक आपराधिक गतिविधी एवं अपराधियों पर सर्तक दृष्टी रखी जा सके।

Read More »

यूटा की जिला कार्यकारिणी का चुनाव 10 दिसंबर को

सासनी, हाथरस। परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के प्रमुख संगठन यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) की जिला कार्यसमिति का निर्वाचन दस दिसंबर को शहर के सादाबाद गेट स्थित बीबीसीएन रॉयल रेस्टोरेंट के सभागार में होगा।
उक्त जानकारी देते हुए संगठन के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने बतया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर ने इस आशय का पत्र जारी कर चुनाव प्रक्रिया को विधिवत सम्पन्न कराने हेतु यूटा के प्रदेश कोषाध्यक्ष वीपी बघेल को चुनाव पर्यवेक्षक तथा जनपद आगरा के जिलाध्यक्ष केशव दीक्षित को चुनाव अधिकारी एवं के.के. शर्मा को सह-चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। चुनाव अधिकारी केशव दीक्षित ने बताया है कि संगठन के प्रांतीय निर्देशानुसार नामांकन जमा करने व वापिस लेने की प्रक्रिया निर्धारित समय प्रातः 10 बजे प्रारम्भ कर दी जाएगी।

Read More »

ऐतिहासिक प्राचीन किला क्षेत्र से अवैध अतिक्रमणों को हटाने की मांग

हाथरस। प्राचीन राष्ट्रीय धरोहर के रूप में संरक्षित ऐतिहासिक किला परिसर पर विराजमान श्री दाऊजी महाराज मंदिर क्षेत्र से अवैध कब्जे व अतिक्रमणों को तत्काल हटवाये जाने की मांग को लेकर स्वदेशी हिंद पार्टी के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है और आंदोलन की चेतावनी दी है।
प्राचीन मंदिर श्री दाऊजी महाराज किला परिसर क्षेत्र से अतिक्रमणों, अवैध कब्जों को हटवाए जाने हेतु जिलाधिकारी से स्वदेशी हिंद पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिला और अपना पूरा पक्ष रखा और हमेशा की तरह प्रतिनिधि मंडल को सिर्फ आश्वासन मिला। इसलिए अब 10 दिसम्बर रविवार को होने वाली जनजागरण संकीर्तन यात्रा में सभी भाइयों से सहयोग की अपील की है।
ज्ञापन में प्रतिनिधि मंडल द्वारा कहा गया है कि ऐतिहासिक मंदिर किला परिसर स्थित श्री दाऊजी महाराज के संरक्षित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा पक्के मकान बनाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है।

Read More »

माइनर की सफाई मे गोलमाल की डीएम से शिकायत करने पर बौखलाया ठेकेदार, दी धमकी

रायबरेली। पुलिस महकमा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के कसीदे पढ़ रहा है और अपराधी अपराध को अंजाम देने मे तनिक भी भय नहीं कर रहे हैं।
जनपद में दबँगों के हौसले इतने बुलंद है कि मोबाइल पर भी जान से मारने की धमकी देने से बाज नहीं आते। इसका उदाहरण है कि जिले के एक व्यापारी नेता प्रदेश अध्यक्ष को उनके मोबाइल पर उन्हें जान से मार देने की धमकी मिली है। जिसके बाद व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व उनकी टीम ने इसकी सूचना व लिखित शिकायत नगर कोतवाली में की।
ज्ञात हो कि बीती 6 दिसंबर को किसानों की समस्या को लेकर व्यापारी नेता प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व उनकी टीम ने अठेहा रजबहा अंतर्गत उमरार व छीटू माइनर में हुई सफाई में गोलमाल की डीएम से शिकायत की थी।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेश पर आज एक टीम मौके पर जांच करने पहुंची थी। जिसके बाद संबंधित उक्त जेई ने पहले व्यापारी नेता को फोन कर मैनेज व शिकायत वापस लेने का प्रयास किया। न मानने पर उक्त जेई ने व्यापारी नेता का नम्बर सबंधित रजबहा सफाई ठेकेदार को दे दिया।

Read More »

भाजपा सभासद ने अवैध अतिक्रमण की शिकायत की

बिंदकी, फतेहपुर। भाजपा सभासद ने उप जिलाधिकारी को एक पत्र सौंप कर आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों द्वारा रास्ते में अवैध अतिक्रमण किया गया है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। सभासद ने जांच एवं नाप कराकर अवैध अतिक्रमण को खोले जाने की मांग की है।
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद बिंदकी के मोहल्ला जहानपुर वार्ड नंबर 15 के भाजपा सभासद विशाल गुप्ता ने उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव को एक पत्र सौपा जिसमें कहा गया कि उनके वार्ड में कुछ लोगों द्वारा रास्ते में अवैध अतिक्रमण किया गया है। अवैध अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित है। भाजपा सभासद ने उप जिलाधिकारी से मांग किया कि रास्ते की जांच एवं नाप कराई जाए जिसके कारण रास्ते का अवैध अतिक्रमण हटाया जाए और रास्ते का आवागमन ठीक से हो सके।

Read More »

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के नव चयनित लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किए नियुक्ति पत्र

फिरोजाबाद, संवाददाता। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा विभाग द्वारा तिलक इंटर कॉलेज के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के नव चयनित लाभार्थियों के आवास की मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कर उन्हे स्वीकृत पत्र प्रदान किये गये। स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
शुक्रवार को सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के नव चयनित लाभार्थियों के आवासांें के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर सदर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मंे 2.50 लाख रूपये देने का प्रावधान है। इसके लिए नव चयनित लाभार्थियों में से कुछ लाभार्थियों को इस भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित करते हुए उनके आवासों के सांकेतिक भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया है। उन्होने बताया है कि अब इन लाभार्थियों की बेनेफिसरी जारी होगी और पहली किश्त में 50 हजार व द्वितीय किश्त में 1 लाख 50 हजार व तृतीय किश्त में 50 हजार की धनराशि लाभार्थियों के सीधे बैंक खातें में आयेगी। उन्होने बताया कि जनपद फिरोजाबाद में लगभग 45 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को प्राप्त हुए है।

Read More »

भाजपा व्यापारियों की हमेशा रही है हितैषी-उदय प्रताप सिंह

फिरोजाबाद, संवाददाता। व्यापारियों व वैश्य समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा ऑर्चिट ग्रीन राजा का ताल पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यपारियो की हमेशा हितैषी रही है। डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र पर बिना भेदभाव के साथ कार्य कर रही हैं और हर वर्ग का सम्मान भाजपा में है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है। सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों, किसानों, मरीजों, युवाओं एवं महिलाओं को काफी राहत मिल रही है।

Read More »

राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सोनू ने दिखाया अपना नवाचार मॉडल

फिरोजाबाद, संवाददाता। भारत सरकार की इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना एवं जिला नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के निर्देशन एवं शिक्षक सूर्य कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में जनपद के पी डी जैन इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद के सोनू का राज्य स्तर पर चयन हुआ था। सोनू ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक सूर्य कुमार वर्मा के साथ राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में आठ को लखनऊ पब्लिक कालेजियेट्स रुचि खण्ड-1 शारदानगर बंगला बाजार रोड, लखनऊ में प्रतिभाग करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन निर्णायक मण्डल के समक्ष किया। उनके छिपकली पकड़ने वाले मॉडल की सराहना निर्णायक मंडल एवं अन्य अतिथियों द्वारा की गई।

Read More »

आर आर ग्रुप की टीम ने फाइनल की ट्राफी पर जमाया कब्जा

फिरोजाबाद, संवाददाता। आर आर क्रिकेट ग्राउंड शाहपुर मे त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल मैच आर आर ग्रुप व पालीवाल सप्लायर्स के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में आर आर ग्रुप ने पालीवाल सप्लायर्स को 70 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
पालीवाल सप्लायर्स के कप्तान अनुज कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आर आर ग्रुप की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारिते 40 ओवर मे 7 विकेट खो कर 253 रन बनाये। जिसने अनिकेत सिंह (लवी) ने 158 व यश सिंह ने 25 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पालीवाल सप्लायर्स की टीम 32.5 ओवर मे सभी विकेट खोकर मात्र 183 रन ही बना सकी। जिसमे पालीवाल सप्लायर्स के बल्लेबाज आनंद राज ने 55 व सूरज ने 28 रन बनाये। फाइनल मैच में आर आर ग्रुप की टीम 70 रनों से विजेता रही। मैंन ऑफ मैच का पुरस्कार अंपायर अपूर्व यादव ने अनिकेत सिंह (लवी) को दिया।

Read More »

सब्जी उत्पादक किसानों की खत्म होगी नर्सरी की समस्या

मथुराः जन सामना संवाददाता। लगातार छोटी हो रहीं जोत, एक ही फसल चक्र से खराब हो रही जमीन की सेहत और फसल उत्पादन पर बढ रही लागत से किसानों के लिए खेती उतनी मुफीद साबित नहीं हो रही है जितनी की होनी चाहिए। इसके लिए सरकार किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित कर रही है, जिसमें फूल और सब्जी उत्पादन भी जुड़ा है। जनपद मंे सब्जी उत्पादक किसानों के लिए सरकार की हाईटेक नर्सरी योजना वरदान साबित हो सकती है। राजकीय उद्यान क्षेत्र अगरयाला विकास खण्ड चौमूहां में हाईटेक नर्सरी पर तेजी से काम चल रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने निरीक्षण कर आवश्य निर्देश भी दिये। निरीक्षण के समय उनके साथ उपायुक्त श्रम रोजगार विजय पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी मनोज चतुर्वेदी भी रहे। राजकीय उद्यान क्षेत्र अगरवाला में मनरेगा योजनान्तर्गत धनराशि 13673000 रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था सवीर बायोटेक द्वारा हाईटेक नर्सरी का निर्माण किया जा रहा है। हाइटेक नर्सरी निर्माण के उपरान्त इसका संचालन स्वयं सहायता समूह द्वारा उद्यान विभाग के सहयोग से किया जायेगा। इसके लिए स्वंय सहायता समूह हरे कृष्णा अगरयाला का चयन किया गया है।

Read More »