Wednesday, November 13, 2024
Breaking News

आवेदन पत्र 6 सितंबर तक भेजे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में संचालित राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता के 20 रिक्त, विभिन्न विषयांे पदों हेतु एवं राजकीय हाईस्कूल सहायक अध्यापक (एलटी) के 72 रिक्त विभिन्न विषयों के पदों पर बेसिक शिक्षा परिषद के आधीन विशिष्ट बीटीसी के माध्यम से चयनित एवं कार्यरत शिक्षा/शिक्षिका के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा के आधीन अन्य शिक्षक/शिक्षिकायें भी होगी जो राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक/प्रवक्ता की शैक्षिक अर्हता के सामान अर्हता रखते होंगे और वे प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त करना चाहते है 

Read More »

उप्र शासन के अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग सदस्य जनपद में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग सदस्य गौरव दयाल वाल्मीकि 26 अगस्त को 11 बजे अकबरपुर नगर पंचायत, 12ः15 बजे नगर पंचायत रूरा, 2 बजे नगर पंचायत डेरापुर तथा इसी दिन 3 बजे नगर पंचायत शिवली, 3ः30 बजे रसूलाबाद नगर पंचायत, 4 बजे नगर पंचायत झींझक तथा 4ः30 बजे नगर पंचायत सिकंदरा पहुंचेगे इन सभी नगर पंचायतों पर अनुसूचित जनजाति के सदस्य अधिशाषी अधिकारी, सफाई कर्मचारियों, आदि से वार्ता करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम, क्षेत्राधिकारियों सहित अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे संबंधित नगर पंचायतों के सफाई कर्मचारियों को भी उपस्थित रखे।

Read More »

आज बारादेवी मंदिर प्रांगण में पधारे गजानन

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। देशभर में शुरू हुई गणेश उत्सव की धूम गणेशोत्सव इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों से लेकर घरों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए अनुष्ठान किए जा रहे हैं। शहर में स्थित, बारादेवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। साथ ही यहां के प्रमुख बाजारों में गणेश की प्रतिमाएं खरीदने का भी दौर चलता रहा। बारादेवी मंदिर प्रांगण में पधारे गजानन कार्यक्रम की पूरी जानकारी देते मंदिर प्रबंधक राघवेन्द्र शर्मा ने बताया बारादेवी मंदिर प्रांगण में गजानन 25 से 31 तारीख तक यहाँ पर रहेंगे इसके बाद विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर विवेक सैनी(राजा), रोहित तोमर, गोलू गुप्ता, गोविंद शर्मा, अतुल ठाकुर, अनुराग सैनी, कपिल शुक्ला, सौरभ तिवारी, पुष्कर मिश्रा आदि बहुत से नए युवाओं के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।https://www.youtube.com/watch?v=JEdTuoLQ54E&feature=youtu.be

Read More »

गली व बाजारों में सुअरों का डेरा

2017.08.24. 03 ssp news swainfluqघाटमपुर, कानपुर, शीराजी। नगर में स्वाइन फ्लू की दस्तक से लोग भयभीत हैं, लेकिन मोहल्लों में बने बाड़ों से निकल गलियों व बाजारों में विचरण करने वाले सुअर खतरनाक बीमारी बांट रहे हैं। सुअरों का झुंड घरों तक में घुस जाता है। आदेश के बाद भी प्रभावी कार्यवाही न होने का कारण पालिका कर्मियों द्वारा ही सुअरों का पालन करना है। नगर के गांधीनगर वार्ड में महिला को स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद लोगों ने एसडीएम से सुअरों को पकड़वाने की मांग की है।
नगरीय क्षेत्र के गांधीनगर, अशोक नगर उत्तरी, शास्त्रीनगर, कटरा, नौबस्ता, आछीमोहाल व पचखुरा आदि में सुअरों के बाड़े हैं। यहां पालक सुबह होते ही सुअरों को बाड़ों से निकाल देते हैं, जो आसपास के गंदगी से भरे प्लाट व तालाबों में मुंह मारते हुए गलियों व बाजारों में भ्रमण करते देखे जाते हैं। गलियों में घूमने वाले सुअर घरों के अंदर तक घुस जाते हैं। इतना ही सुअरों के बच्चों को काटने की कई घटनाएं भी हो चुकी हैं। विरोध पर सुअर पालक झगड़ा व मारपीट तक में उतारू हो जाते हैं।

Read More »

हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म की अशंका

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना ब्यूरो। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अमौली स्थित हवलदार के ट्यूबवेल के बगल में एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ चौकीदार छिद्दू की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है महिला नीली साड़ी व लाल ब्लाउज पहने है ग्रामीणों ने बताया कि महिला दो-तीन दिन से गांव में टहल रही थी रात्रि करीब 9 बजे गांव वालों ने उसे समोसे खाते देखा था सुबह उसका शव ट्यूबवेल के बगल में पड़ा पाया गया ग्रामीणों ने अशंका व्यक्त की है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है महिला के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं।

Read More »

थाने के बगल में चोरी

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थाना सजेती के बगल में स्थित सर्वेश यादव के मकान में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर रु0 50000 नगद दो हाफ पेटी वह दो सोने के हार पार कर दिए पीड़ित ने पुलिस को बताया कि ट्रैक्टर की ट्राली खरीदने के लिए उसने रुपए घर में रखे थे जब थाने के बगल में मकान सुरक्षित नहीं है तो क्षेत्र का भगवान ही मालिक है क्षेत्र तेजी से बढ़ रहे अपराधों नो प्रदेश सरकार की पोल खोल दी है।

Read More »

घर में घुसकर महिला से की अश्लील हरकत

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बम हावड़ा में घर में अकेली रह रही महिला ने पड़ोसी युवक के ऊपर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बम हावड़ा निवासी शिवराज की पत्नी अनीता का आरोप है कि गुरुवार सुबह गांव का हनुमान उसके घर में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध पर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया शोर मचाने पर हनुमान की मां भी आ गई और लड़ने लगी ससुर व गांव के अन्य लोगों के आने पर हनुमान वह उसकी मां मौके से भाग निकली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 व 27 को

2017.08.24. 02 ssp news swapnilकानपुर, श्यामू वर्मा। ब्रह्मावर्त रिसर्च इंस्टिट्यूट इंटेक कानपुर चैप्टर इंडियन काउंसलिंग ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च एन ए ए जी एस एवं वीएसएसडी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में संयुक्त प्रांतों के योगदान के संदर्भ में भारत के महान संघर्ष में 160 साल बाद दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 व 27 अगस्त को वीएसएसडी कॉलेज नवाबगंज में किया जा रहा है। संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों संस्थानों के विद्वत जन तथा शोधार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सत्यदेव पचैरी करेंगे। समापन कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया जाएगा।

Read More »

तेज धूप में भी अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में दर्शकों की रही भीड़

2017.08.24 02 ravijansaamnaअकबरपुर ब्लाक में अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी लोकगीत, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद विचार गोष्ठी, सबका साथ सबका विकास, फसल ऋण मोचन योजना पुस्तिका वितरण की रहीं धूम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तेज धूप व उमस भरी गर्मी में भी अकबरपुर ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी कार्यक्रम के दूसरे दिन भी दर्शकों की भीड़ रही। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष तहत आयोजित हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी, अंगारा जादूगर रत्नाकर आजमी व सूचना विभाग की कन्हैया लाल यादव की सांस्कृतिक दल, रामजी शास्त्री के लोकगीतों का धमाल के साथ ही निबंध प्रतियोगिता, नाटक, लेखन प्रतियोगिता, लोकगीत, नृत्य आदि के माध्यम से पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। 

Read More »

किसानों के लिए संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम 26 अगस्त को

मुख्य अतिथि सांसद देवेन्द्र सिंह भोले भाग लेंगे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि विज्ञान केन्द्र दलीपनगर कानुपर देहात के प्रागढ़ में एक दिवसीय संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन 26 अगस्त प्रातः 10ः30 बजे किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले भाग लेंगे। संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम में कानपुर देहात व कानपुर नगर के किसान व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित भी रहेंगे। वहीं किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकी ज्ञान, किसान कैसे उन्नति करे आदि की जानकारी दी जायेगी। यह जानकारी केवीके दलीपनगर वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. अशोक कुमार ने दी है।

Read More »