Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आवेदन पत्र 6 सितंबर तक भेजे

आवेदन पत्र 6 सितंबर तक भेजे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में संचालित राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता के 20 रिक्त, विभिन्न विषयांे पदों हेतु एवं राजकीय हाईस्कूल सहायक अध्यापक (एलटी) के 72 रिक्त विभिन्न विषयों के पदों पर बेसिक शिक्षा परिषद के आधीन विशिष्ट बीटीसी के माध्यम से चयनित एवं कार्यरत शिक्षा/शिक्षिका के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा के आधीन अन्य शिक्षक/शिक्षिकायें भी होगी जो राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक/प्रवक्ता की शैक्षिक अर्हता के सामान अर्हता रखते होंगे और वे प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त करना चाहते है तो वो अपने जनपद के बीएसए से अपना अग्रसारित आवेदन पत्र राजकीय/अशासकीय सहायकता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्ति सहायक अध्यापक/प्रवक्ता(अधिक्तम उम्र 65 वर्ष से कम) जो मानदेय पर आवेदन हेतु इच्छुक है वे अपना आवेदन पत्र प्रेषित करे, निर्धारित प्रारूप जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, कोषाधिकारी, जिलाविद्यालय निरीक्षक, कार्यालयों सहित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कानपुर देहात के सूचनापठ पर चस्पा है। संबंधित कार्यालयों के सूचना बोर्ड पर चस्पा के अनुसार आवेदन पत्र पंजीकृत डाक से 6 सितंबर की शायं 5 बजे तक कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात में भेज दे। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने दी है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द्र कुमार द्विवेदी से सभी सम्पर्क कर सकते है।