Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तेज धूप में भी अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में दर्शकों की रही भीड़

तेज धूप में भी अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में दर्शकों की रही भीड़

2017.08.24 02 ravijansaamnaअकबरपुर ब्लाक में अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी लोकगीत, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद विचार गोष्ठी, सबका साथ सबका विकास, फसल ऋण मोचन योजना पुस्तिका वितरण की रहीं धूम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तेज धूप व उमस भरी गर्मी में भी अकबरपुर ब्लाक परिसर में आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी कार्यक्रम के दूसरे दिन भी दर्शकों की भीड़ रही। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष तहत आयोजित हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी, अंगारा जादूगर रत्नाकर आजमी व सूचना विभाग की कन्हैया लाल यादव की सांस्कृतिक दल, रामजी शास्त्री के लोकगीतों का धमाल के साथ ही निबंध प्रतियोगिता, नाटक, लेखन प्रतियोगिता, लोकगीत, नृत्य आदि के माध्यम से पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का सपना गरीब के चेहरे पर मुस्कान आये तभी समाज व देश का विकास संभव है। प्रदेश और केन्द्र सरकार की भी कल्याणपरक, लाभपरक योजनायें वंचित गरीब पिछड़े, किसान को लाभाविंत करने के लिए है जिसका अधिकारी जन जन में प्रचार कर गरीबों को लाभाविंत कर उनका समाजिक आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान में आगे आये। लक्ष्य अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, लक्ष्य को प्राप्त करने के मूल मंत्र है। खंड विकास अधिकारी बब्बन राय ने कहा कि ज्ञान व विधा जिस समाज में होता है वे कभी भी पीछे नही रहता। सरकार द्वारा फसली ऋण मोचन योजना के तहत किसानों को लाभाविंत भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी में किसान फसली ऋण मोचन, सबका साथ सबका विकास, प. दीनदयाल उपाध्याय पुस्तिका, पम्पलेट व पोस्टर व कलेण्डर दिया जा रहा उसको ग्रामीण दूर दूर गांव ले जाये तथा आमजनता को दे तथा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने में आगे आये। बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन पं. दीनदयाल उपाध्याय जीवन विचारों की प्रासंगिता निबंध में विभिन्न विद्यालयों के अनामिका कोविंद, शिवम दीक्षित, सहित दर्जनों बच्चों ने निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। खंड विकास अधिकारी ने छात्र छात्राओं, स्टाल के प्रभारियों को पं. दीनदयाल उपाध्याय का कलेण्डर व जीवन परिचय की पुस्तक भी भेंट की साथ ही ब्लाक प्रमुख संतोष चैधरी, समाजसेवी कृष्णा गौतम, डिप्टी सीबीओ डा. सुरेश कुमार, ग्राम प्रधान मान सिंह, सीडीपीओ सुनीता श्रीवास्तव, शिवकुमार कोविंद, रामकिशोरी त्रिपाठी, मीरा देवी, विकास सचान, रेखा सचान, आयुष सचान, आराध्या सचान, विमल सचान, एके सचान, प्रागदत्त सहित सैकड़ों ग्रामवासियों ने अन्त्योदय प्रदर्शनी में मेला में लगी पं. दीनदयाल उपाध्याय की सूचना चित्र प्रदर्शनी को देखा और सराहा। कार्यक्रम में प्रदर्शनी में ’सबका साथ, सबका विकास’ पुस्तिका एकात्मवाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय पुस्तिका व कलेण्डर का निःशुल्क प्राप्त किया। इसके अलावा लोकगीतों के माध्यम से पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन पाठ व सरकार की उपलब्धियों का आकर्षक प्रस्तुति भी दी गयी। प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना औद्योगिक नीति ई-टेण्डरिंग लघु सीमान्त कृषक ऋण मोचन योजना के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों की आकर्षक प्रस्तुति भी लोकगीतों के माध्यम से की गयी।