Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

भाजपा ने 5 ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी किये घोषित,कल नामांकन

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत 2 पंचायतों जिनमें ग्राम पंचायत व जिला पंचायत के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद ब्लॉक पंचायत के चुनावों की अधिसूचना जारी होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है और भाजपा द्वारा अभी 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जबकि 2 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। जनपद में 7 ब्लॉक है और भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के अनुज रामेश्वर उपाध्याय एवं सदर विधायक हरीशंकर माहौर की पुत्रवधू  प्रतिभा कमल माहौर को भी प्रत्याशी बनाया गया है।

Read More »

शादी समारोह में झगड़ा,युवक घायल

हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ले में शादी-समारोह के दौरान विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। मारपीट में एक युवक घायल हो गया। जिसका पुलिस ने उपचार कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read More »

मासूम व महिला को सर्प ने डसा

हाथरस। सर्प काटने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बीती रात एक महिला व एक मासूम को सर्प ने डस लिया जिससे दोनों ही गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए और दोनो को बागला अस्पताल परिजन लेकर आये।

Read More »

बीडीसी सदस्य के अपहरण के आरोपी को भेजा जेल

सिकन्द्राराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देखकर बीडीसी सदस्य के अपहरण के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को एक अवैध पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। जब उक्त मामले की जानकारी सपाइयों को हुई तो सैकड़ों की तादात में सपाई थाने पहुंच गए और उसको छुड़ाने का प्रयास करने लगे। जिसको लेकर सपाइयों की अधिकारियों से काफी देर तक नोकझोंक हुई। हंगामे को देख अधिकारियों को जनपद का भारी पुलिस बल भी बुलाना पड़ा। बाद में अधिकारियों ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को थाने से हटाकर जनपद के थाने पहुँचा दिया। जिसे आज जेल भेजा है।

Read More »

मंहगाई की मार से बेहाल आदमी

ये एक चलन है कि पाखंडपूर्ण सरकारें जो सत्ता में रहकर राजनीतिक गुनाह करते हैं। सत्ता से हटते ही स्वतः उसकी आलोचना करना शुरू कर देते हैं और सत्ता के इस खेल में आम आदमी पिस कर रह जाता है। महंगाई जो सुरसा की तरह मुंह फाड़े हुए है उसका मुंह लगातार फैलता ही जा रहा है। ‘बहुत हुई महंगाई की मार’ का नारा देने वाली सरकार भी इस महंगाई रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इस आपदाकाल में जहां लोग बेरोजगारी और भुखमरी से जूझ रहे हैं। वहाँ महंगाई की मार का बोझ उठा पाना आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है।
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी करके और आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें भी परिवहन लागत बढ़ने से महंगी होती जा रही है। कोरोना की मार से अधमरा हुआ आदमी बेरोजगारी और महंगाई दोनों की मार झेल रहा है। छह महीने से रसोई गैस के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। साथ ही गैस की सब्सिडी खत्म कर दी गई है। खाने के तेल कीमत ₹200 से ऊपर हो गई है। डीजल पेट्रोल की कीमतों में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में आम आदमी की जेब का और रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है। इस महामारी का प्रभाव लोगों के काम धंधे पर भी बहुत पड़ रहा है। लोन की किश्ते, स्कूल की फीस, डॉक्टर की फीस और अन्य खर्चे उठा पाने में लोग अक्षम हो रहे हैं। ऐसे में निराश व्यक्ति आत्महत्या की ओर कदम बढ़ा रहा है।
एक जानकारी के आधार पर रीना कार के पति की मृत्यु हो गई। रीना को समझ में नहीं आ रहा कि वह घर कैसे चलाएं। लड़की की इंजीनियरिंग की फीस भरने को पैसे नहीं है। घर में ए सी है लेकिन लाइट बिल बढ़ जाने की वजह से वह इसे चलाती नहीं। खाद्य पदार्थ महंगी होने के कारण खाना भी एक वक्त ही बनाती है। अभी कुछ समय पहले खबर आई थी कि उस बत्तीस साल के बेरोजगार राकेश दास ने नोएडा के एक होटल में नाइट्रोजन गैस सूंघकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा है नौकरी जाने के बाद वह कर्ज में डूब गया। पांच लाख से ज्यादा का कर्ज हो जाने के कारण और नौकरी ना होने की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है। इससे इतर गरीबों की हालत भी कुछ कम खराब नहीं है। एक मजदूर राकेश्वर ने अपने बच्चों का स्कूल से नाम इसलिए कटवा दिया कि जब खाने के लिए पैसे नहीं है तो स्कूल की फीस कहां से भरेंगे।
कोरोना की तीसरी लहर अभी बाकी है मगर महंगाई और बेरोजगारी आम आदमी की पहले ही कमर तोड़ दे रही है। हालात इतने बदतर होते जा रहे हैं यदि सरकार ने महंगाई पर लगाम और रोजगार के अवसर नहीं तलाश नहीं किये तो तो आम आदमी की जिंदगी बहुत कठिन हो जाएगी। काम धंधा ठप होने की वजह से मजदूरों को दिहाड़ी नहीं मिल पा रही है। वह अपने शहर में पलायन करके भी खाली बैठे हुए हैं। राजनीतिक स्वार्थ ना साधकर बल्कि जनता के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं शुरू करने के साथ.साथ उस पर अमल भी किया जाए तभी इन परेशानियों से बाहर आया जा सकता है।

प्रियंका वरमा माहेश्वरी
(गुजरात)

Read More »

पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण हो हर व्यक्ति का ध्येयः प्रांशु दत्त द्विवेदी

लखनऊः शलभ जायसवाल। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ हमारे भविष्य के लिए खतरा है। प्रकृति अपना बदला अवश्य लेती है। प्रकृति के विपरीत किये जाने वाले कर्मों से सदैव बचना चाहिए। हर किसी को पर्यावरण को शु( और संरक्षित रखने का संकल्प लेते हुए इसकी रक्षा करने में अपना योगदान देना चाहिए। महामारी के दौरान आॅक्सीजन की किल्लत को दुनियां ने देखा, हवा और पानी जैसी दिक्कतों का सामना भविष्य में न करना पड़े इस लिए पर्यावरण के प्रति सचेत होने की बहुत आवश्यकता है। हम सबका प्रयास हो कि जब हम इस धरा पर आए थे, उसकी तुलना में इस पृथ्वी को एक बेहतर स्थान के रूप में छोड़कर जाएं, पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इसकी सुरक्षा को अपनी आदत बनाएं। ये बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने एक वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कहीं।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। पौधारोपण के बाद उन्होंने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरणा एवं निर्देशानुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह में ‘वृक्षारोपण जन-आंदोलन 2021’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में पहले दिन ही 25 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 25.6 करोड़ पौधरोपण का अभूतपूर्व लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस महान जन आंदोलन में भाग लेने वाले समस्त प्रदेश वासियों का सहयोग स्तुत्य और सराहनीय है। इसके अतिरिक्त लक्षित 30 लाख में अन्य 5 करोड़ पौधरोपण होना शेष है। श्री द्विवेदी ने प्रदेश के युवाओं से इस पावन जन-आंदोलन में सहभागिता हेतु आह्वान भी किया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बढ़चढ़ कर वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

Read More »

इटावा मुठभेड़ में भाग गए दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

इटावा।पुलिस ने देर रात हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़ के बाद अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले दोनों बदमाशों को भी मुठभेड़ के बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके पास से 50 हजार नकद और तमंचा कारतूस बरामद किया है। जबकि देर रात मुठभेड़ में एक बदमाश मनोज उर्फ बंटी यादव को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में बदमाश मनोज उर्फ बंटी यादव को पैर में गोली लगी थी। जिसका उपचार चल रहा है। इटावा एक फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब देर रात इकदिल थाना क्षेत्र में हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश को तो गोली लग गई थी।

Read More »

बिगड़ते पर्यावरण का इंडिकेटर समझें, प्रभु.प्रकृति.प्रवृत्ति को न करें अलगःज्योति बाबा

कानपुर। हमें मान लेना चाहिए कि कोरोना बिगड़ते पर्यावरण का इंडिकेटर है। अगर इस बड़ी महामारी को प्रकृति के साथ जोड़कर देखने पर ही आने वाली भयंकर घटनाओं को बहुत हद तक रोका जा सकता है। आज बिगड़ते पर्यावरण से मात्र व्याधि ही नहीं आई,बल्कि कई सामाजिक कुरीतियों ने भी जन्म लिया है। क्योंकि दुनिया भर में जिस तरह फास्ट फूड स्टोर्स में जगह बनाकर विपरीत प्रवृत्ति का परोसा गया। भोजन हमारी मूल प्रकृति को बदल रहा है,फास्ट फूड व्याधियों को जन्म देने के साथ व्यवहार बदल कर प्रवृत्ति पर सीधाअसर डाल रहे हैं। उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया,उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा,वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासभा के संयुक्त तत्वाधान में वन महोत्सव के अंतर्गत नशा हटाओ पेड़ लगाओ प्रदूषण मिटाओ कोरोना भगाओ अभियान के तहत आयोजित हरियाली के लिए पेड़ लगाओ मानव श्रृंखला के समापन पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही।ज्योति बाबा ने बताया कि प्रकृति ने कोरोना जैसे अदृश्य वायरस को हमारे बीच लाकर यही समझाने और सिखाने का प्रयास किया है, कि प्रकृति केंद्रित ना होने पर मनुष्यजनित विज्ञान के प्रश्न कैसे विफल हो सकते हैं।

Read More »

कांग्रेसियों ने बाबू जगजीवन राम की मनाई 35वीं पुण्यतिथि

कानपुर। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड कानपुर नगर ग्रामीण कमेटी द्वारा पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवनराम की 35वीं पुण्यतिथि पर आज जरौली फेस.2 गांधी पार्क मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष हमीरपुर प्रभारी सुशील सोनी ने उप प्रधानमंत्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । सुशील सोनी जी ने बताया की बाबू जगजीवन राम जी भारत में संसदीय लोकतंत्र के विकास में उनका अमूल्य योगदान रहा है। 28 साल की उम्र में ही 1936 में उन्हें बिहार विधान परिषद् का सदस्य नामांकित कर दिया गया था। जब गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट 1935 के तहत 1937 में चुनाव हुए, तो बाबूजी डिप्रेस्ड क्लास लीग के उम्मीदवार के रूप में निर्विरोध एमएलए चुने गए। अंग्रेज़ बिहार में अपनी पिट्ठू सरकार बनाने के प्रयास में थे। उनकी कोशिश थी कि जगजीवन राम को लालच देकर अपने साथ मिला लिया जाए। उन्हे मत्री पद और पैसे का लालच दिया गया।

Read More »

वादाखिलाफी का आरोप लगाकर फूंका गया पुतला

चकिया ,चन्दौली। भाकपा (माले ) तथा खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने सैदूपुर प्राथमिक विद्यालय के पास समस्याओं का निस्तारण न होने के विरोध में तहसील प्रशासन का पुतला दहन किया। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले ) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि विगत 27 दिसंबर को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील प्रशासन तथा वन विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ लिखित समझौता हुआ था। जिसके तहत गढ़वा ताजपुर के तमाम सवालों को हल करने का वायदा तहसील प्रशासन ने किया था। महीनों बीतने के बाद भी उक्त किए गए समझौते को लागू करने की बजाय चकिया तहसील प्रशासन टाल मटोल कर रहा है। जिससे मजबूरन गढ़वा के नागरिकों को फिर से भूख हड़ताल शुरू करनी पड़ी। भूख हड़ताल के 6 दिन बीत जाने के बाद भी तहसील प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी उनका हालचाल लेने तक नहीं पहुंचा। जो चकिया तहसील प्रशासन की संवेदनहीनता को दिखाता है।

Read More »