Saturday, November 30, 2024
Breaking News

नरेश हीरो में कर्मचारियों की लापरवाही से परेशान हो रहे वाहन स्वामी

(एजेंसी का मैनेजर वाहन मालिकों को ही ठहरा रहा जिम्मेदार)

(HSRP नंबर प्लेट में फिटमेंट चार्ज जुड़ा होने के बावजूद वाहनों में नहीं की जा रही फिटिंग)

रायबरेली।  नई और पुरानी सभी प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट की अनिवार्यता ने वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ा दी है। खास बात है कि ग्रामीण क्षेत्र के वाहन मालिकों को इस समस्या का सामना अधिक करना पड़ रहा है। मजदूरों के लिए यह खर्च काफी कष्टदायक है परंतु परिवहन विभाग और शहर की मोटरसाइकिल एजेंसियों के बनाए नियमों को तानाशाही के चलते वह मजबूर हैं।

ऑटो मोबाइल एजेंसी में विभाग का मनमाना रवैया – 

आज बुधवार की सुबह एक दैनिक मजदूर अपनी नौकरी छोड़कर ऊंचाहार के एक गांव से निकलकर चालीस किलोमीटर दूर रायबरेली शहर में रतापुर चौराहा के नजदीक खुले नरेश ऑटो मोबाइल एजेंसी में अपने दोपहिया वाहन की हाईसिक्योरिटी प्लेट लगवाने के लिए गया था। वाहन मालिक ने बताया कि नरेश ऑटो मोबाइल में जब वह अपने वाहन की नंबर प्लेट लेने पहुंचा तो पहले वहां के कर्मचारी ने उसकी मोटरसाइकिल और उसके कागज को देखा, फिर उसके हांथ में उसकी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट थमा दी। वाहन मालिक ने जब वहां के कर्मचारी से उसके वाहन में नंबर प्लेट लगाने की बात कही, तब वहां के कर्मचारी ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। वाहन मालिक का कहना है नंबर प्लेट अप्लाई के दौरान जो फीस कटी थी उसमें फिटमेंट का चार्ज भी ले लिया गया था, तो आखिर किस वजह से नरेश ऑटो मोबाइल एजेंसी के कर्मचारियों ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। एजेंसी के अंदर उसकी मोटरसाइकिल में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट क्यों नहीं फिट की गई जबकि अप्लाई करने के बाद मिलने वाली रसीद पर भी नियम और शर्तें लिखी हैं तो आखिर नरेश ऑटो मोबाइल एजेंसी इसका उल्लंघन क्यों कर रही है।

क्या कहते हैं एजेंसी के मैनेजर –

उपरोक्त के संबंध में जब रायबरेली शहर के रतापुर चौराहा स्थित नरेश ऑटो मोबाइल के मैनेजर विशाल शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने वाहन मालिक को ही गलत ठहरा दिया। उन्होंने कहा कि हम वाहन मालिकों की गाड़ी देखकर ही नंबर प्लेट दे देते हैं और उन्हें एजेंसी के पीछे की तरफ जाकर सर्विस सेंटर में फिट कराने के लिए बोल देते हैं। अब वह लोग चोरी करते हैं तो हम क्या करें।

समस्या का हल निकालने की जरूरत –

अब उपरोक्त जैसी परिस्थितियों में नरेश ऑटो मोबाइल के कर्मचारियों/मैनेजर को कौन समझाएगा कि जो मजदूर अपने वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए करीब 350 रुपए अनुमानित राशि जीएसटी सहित खर्च कर सकता है,अपनी दैनिक मजदूरी छोड़कर एजेंसी के चक्कर लगा सकता है और अस्सी किलोमीटर मोटरसाइकिल से आने जाने के लिए पेट्रोल भी खर्च कर सकता है वह मजदूर या आम आदमी एजेंसी में थोड़ी देर समय और क्यों नहीं व्यतीत कर सकता.? यदि सर्विस सेंटर से ही वाहन मालिकों को नंबर प्लेट दी जाए और वहीं से फिटिंग भी कर दी जाए तो उपरोक्त समस्या का समाधान हो जाए। ध्यान देने की बात यही है कि एजेंसी के मैनेजर ने अपने विभाग की कमियों को न स्वीकार कर सारी गलती वाहन मालिक की ही निकाल दी।

Read More »

डीएम ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर व मनरेगा पार्क का किया स्थलीय निरीक्षण

(डीएम ने मापांकन पुस्तिका पर तिथि अंकित न होने पर अवर अभियन्ता को लगाई फटकार) 

रायबरेली।  जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने महराजगंज में तहसील दिवस के सम्पन्न होने के उपरान्त विकास खण्ड अमावां की ग्राम पंचायत पहरेमऊ में निर्माणाधीन अमृत सरोवर तथा ग्राम पंचायत बघेल में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया है। अमृत सरोवर पहरेमऊ में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपायुक्त (श्रम रोजगार) से अमृत सरोवर की जानकारी ली। अधिकारी द्वारा बताया कि इस कार्य की प्राक्कलित लागत रुपए 18.37 लाख है। अमृत सरोवर के तहत तालाब के अन्दर अधूरी खुदाई के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि खुदाई का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने तालाब के भीटे पर निर्माणाधीन पाथवे तथा फेन्सिंग का कार्य देखा गया। पाथवे के किनारे जुड़ाई की गयी ईटों तथा मसाले की जाँच की गयी एवं मसाला गुणवत्तापूर्ण न पाये जाने पर अवर अभियन्ता तथा तकनीकी सहायक को कठोर चेतावनी दी गयी। मौके पर कार्य की पत्रावली व मस्टरोल तथा मापांकन पुस्तिका को मंगा कर देखा गया। मापांकन पुस्तिका पर तिथि अंकित न होने पर अवर अभियन्ता को फटकार लगायी। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी अमावां को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय से अमृत सरोवर को गुणवत्ता परक ढंग से पूर्ण कराया जाये।

इसी दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बघेल में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कार्य की प्राक्कलित लागत रूपए 16.34 लाख हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गुणवत्तापरक ढंग से पाथवे का निर्माण कराया जाये। पार्क निर्माण के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गुणवत्ता परक एवं बड़े प्रजाति के शोभाकार पौधे सुनियोजित ढंग से लगाये जाये तथा बागवानी विशेषज्ञों से पौध रोपण हेतु दिशा निर्देश दिये गये तथा शोभाकार पौधे लगाये जाये एवं रात्रि में प्रकाश हेतु सोलर लाइट लगवाई जाये। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार उपायुक्त (श्रम रोजगार) जीपी कुशवाहा, उप जिलाधिकारी महराजगंज, खण्ड विकास अधिकारी अमावां तथा कार्यों से सम्बन्धित समस्त विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी निरीक्षण स्थल पर उपस्थित रहे।

Read More »

24 को अमर सेनानी राणा बेनी माधव बख्श की 218 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री होंगे शामिल

रायबरेली।  अवध क्षेत्र को अंग्रेजों से 18 महीने तक मुक्त रखने वाले अमर सेनानी राना बेनी माधव बख्श की 218वीं जयंती 24 अगस्त को जनपद रायबरेली में मनायी जायेगी। राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मारक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष व पूर्व विधायक इन्द्रेश विक्रम सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को समिति की ओर से सुबह रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए द्वारा संचालित ब्लड बैंक में किया जायेगा। वहीं जिला अस्पताल (महिला एंव पुरूष) में फल वितरण संस्था द्वारा कराया जायेगा। वहीं शाम को 218 दीपों द्वारा दीपदान किया जायेगा। 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमर सेनानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेंगे। तत्पश्चात फिरोज गांधी महाविद्यालय स्थित आडीटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र से अलंकृत योद्वा सुबेदार संजय कुमार को राना बेनी माधव बख्श सिंह स्मृति शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। वहीं साहित्य के क्षेत्र में नवगीतकार अनूप अषेष को शिव बहादुर सिंह भदौरिया स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। समाज में सेवा कार्य क्षेत्र में पशुओं की सेवा व इलाज करने के लिए अर्पित यादव को वीरा पासी स्मृति सेवा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में जी मीडिया के मैनेजिंग एडीटर शमशेर सिंह को स्व. दिलीप सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के जाने माने कवि डा० हरिओम पवार विनीत चौहान, वसीम बरेलवी, संयम श्रीवास्तव, मंजर भोपाली व डा० तारिफ अपनी रचना से रसपान करायेंगे। इसके अलावा संस्था की वेबसाइट, वेब पेज एव इंट्राग्राम पेज का मुख्यमंत्री शुभारम्भ करेंगे।

Read More »

एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक सम्पन्न

-लघु एवं मझोले वर्ग के समाचारपत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा
-लघु एवं मझोले वर्ग के समाचारपत्रों के प्रकाशकों ने केन्द्र सरकार की नीतियों के प्रति जताया रोष
-बैठक में केन्द्रीय संचार ब्यूरो व आर. एन. आई. की कार्यशैली की निन्दा की
गौहाटी, असमः अखिलेश सिंह। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक आज पलटन बाजार स्थित होटल स्टार लाइन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने की व संचालन एसोसिएशन की उप्र इकाई के अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने किया।
राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाई की पुष्टि की गई। बैठक के दौरान विनोद महापात्रा व अप्पा साहिब पाटिल को एसोसिएशन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रवीण पाटिल व डॉ0 अनन्त शर्मा को राष्ट्रीय सचिव सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। वहीं निशा रस्तोगी को संगठनमन्त्री पुनः मनोनीत किया गया। इस मौके पर उड़ीसा राज्य का अध्यक्ष चन्द्रकांत सुतर, महाराष्ट्र राज्य का अध्यक्ष प्रदीप कुलकर्णी, राजस्थान राज्य का अध्यक्ष विजेन्द्र प्रकाश, आन्ध्र प्रदेश का अध्यक्ष सेंडीरेड्डी कोण्डलाराव, कर्नाटक राज्य का अध्यक्ष वेणु गोपाल नायक व उप्र राज्य का अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार को पुनः मनोनीत किया गया।

Read More »

SP ने होटलों/रेस्टोरेंट/ढाबों का किया अकस्मिक निरीक्षण

रायबरेली।  अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन के आदेश के क्रम में दिनाँक 21 अगस्त 2022 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न होटलों व रेस्टोरेंट को चेक किया गया एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्रों मे होटलों/ढाबों/रेस्टोरेंट की चेकिंग कर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक प्रभावी कार्यवाही की गई।

Read More »

आनंद शर्मा ने छोड़ा कांग्रेस का शीर्ष पद , कहा कि आत्म सम्मान से समझौता नही

राजीव रंजन नाग,नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने रविवार को राज्य के लिए पार्टी की संचालन समिति की अध्यक्षता से इस्तीफा देकर कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है।केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि 26 अप्रैल को हिमाचल कांग्रेस के स्टीयरिंग कमिटी का प्रमुख बनाने के बावजूद आज तक उनकी भूमिका साफ नहीं की गई। उन्होंने लिखा कि बीते दिनों दिल्ली और शिमला में हिमाचल चुनाव को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठकों में भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया।आनंद शर्मा के इस्तीफे के लिए पार्टी की अंदरूनी राजनीति और भितरघात को वजह बताया जा रहा है… आनंद शर्मा की शिकायत ये है कि वो स्टीयरिंग कमेटी के चीफ तो थे.,लेकिन परामर्श प्रक्रिया में उनकी अनदेखी की जा रही थी। इसी वजह से उन्होंने उन्होंने संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। इस्तीफे वाली चिट्ठी सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दी। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि वो पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करना जारी रखेंगे.।

Read More »

जलभराव से परेशान नगरवासियों ने किया प्रदर्शन

कानपुर।महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 41 क्षेत्र के राजीव विहार में सड़कों पर भीषण जलभराव के चलते क्षेत्रीय निवासियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। क्षेत्रीय राकेश दीक्षित के मुताबिक महाराजपुर विधानसभा के राजीव विहार सुभाष चिड्रेन्स होम सड़क का हाल आलाधिकारियों की उदासीनता एवं अनदेखी का शिकार है। आलम यह है कि जलभराव के कारण बच्चे विद्यालय नही जा पा रहे है। गन्दगी के कारण कई बीमारियां उत्पन्न हो गई हैं। क्षेत्रीय पार्षद राजकुमार राजपूत से जलभराव एवं गन्दगी की कई बार शिकायत की किन्तु क्षेत्र में स्थिति जस की तस बनी हुई है। धर्मराज विश्वकर्मा ने पार्षद पर आरोप लगाते हुए बताया कि मुहल्ले में पार्षद एक बार भी समस्यायों को देखने नही आए। नारेबाजी करते हुए क्षेत्रीय आम जनमानस ने नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक सतीश महाना से राजीव विहार क्षेत्र की समस्याओं के निवारण कराने की बात कही।

Read More »

आबकारी विभाग ने छापेमारी में पकड़ी अवैध शराब

हाथरस। शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में थाना कोतवाली सिकंदराराऊ अंतर्गत सिकंदराराऊ-अलीगढ़ -एटा सीमाई क्षेत्र में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही के साथ सिकंदराराऊ-अलीगढ़ राजमार्ग पर ढाबों/वाहनो की सघन चेकिंग की गई।

Read More »

भारत को गजवा-ए-हिंद नहीं बनने देंगे:हिंदू जागरण मंच

हाथरस। हिंदू जागरण मंच हाथरस द्वारा आर्य समाज मुरसान गेट पर अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया मंचासीन अतिथियों में वीरांगना वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती उमेश सैंगर हिंदु जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य वीरांगना वाहिनी की प्रदेश मंत्री  आशा ठाकुर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा महामंत्री नरेंद्र प्रेमी नगर अध्यक्ष ओपी अग्रवाल मौजूद रहे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छवि चित्र पर माल्यार्पण के साथ मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया।

Read More »

भाजपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई

सिकंदराराऊ। भाजपा कार्यालय पर भाजपाइयों ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई । इस अवसर पर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।वक्ताओं ने कहा कि कल्याण सिंह की सरकार में प्रदेश में समाज के प्रत्येक तबके के हितों की रक्षा करने के साथ अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए कार्य किया। सुशासन की जो पुख्ता नींव कल्याण सिंह की भाजपा सरकार ने रखी थी, आज वह प्रदेश के समग्र विकास का आधार बन गई है।इस अवसर पर पंकज गुप्ता , कमलेश शर्मा , लोकेश जादौन , मीरा माहेश्वरी , राविया , सूरज वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय , आकाश शर्मा , शुभम वार्ष्णेय आदि लोग थे ।

Read More »