Saturday, November 30, 2024
Breaking News

चन्दौली में रखी गई इंडो.इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की आधारशिला

जिले व आस-पास क्षेत्र के कृषकों की आय में वृद्धि तथा रोजगार सृजन के नये अवसर प्रदान करने के क्षेत्र में मील का पत्थर होगा सिद्ध 

चंदौली। एक कृषि प्रधान जनपद है जो जनपद-वाराणसी से 1997 में पृथक होकर नवीन जनपद बना है। जनपद चन्दौली, वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर तथा पश्चिमी बिहार के सासाराम व बक्सर आदि जनपदों के बीच स्थित कृषि क्षेत्र के विविध पैदावारों की दृष्टि से किसानों के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी क्षेत्र है। जनपद में सब्जी, फल, मसाला आदि की खेती व्यापक पैमाने पर होती है। जनपद के कृषक अभी भी परम्परागत तरीके से खेती करते है, जिसके कारण उन्हें खेती का पूर्ण लाभ नही हो पाता है और न ही इनकी आय बढ़ पाती है। परम्परागत तरीके से सब्जी पौध, बेहन तैयार करने में शतप्रतिशत जमाव न होकर अपेक्षाकृत कम पौधे तैयार हो पाते है। ऐसी स्थिति में कृषकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए जनपद में औद्यानिक खेती को नये आयाम प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 में जनपद चन्दौली में इण्डो-इजराइल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल्स के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।

Read More »

तिरंगा रैली का आयोजन

चकिया,चन्दौली। आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव के निर्देशानुसार शिक्षकों द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव 2022” “हर घर तिरंगा कार्यक्रम”के अन्तर्गत बृहद तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों बच्चों ने प्रतिभाग किया । ये सभी बच्चे आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के गेट से चलकर गांधी पार्क होते हुए काली माता मंदिर के समीप वाले तिराहा से होते हुए पुरानी सब्जी मंडी से होकर विद्यालय परिसर में पुनः प्रवेश किए । रैली के दौरान बच्चों ने “भारत माता की जय ” “हर घर तिरंगा , घर- घर तिरंगा ” आदि नारे भी लगाए।इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित थे। प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह यादव जी के कुशल निर्देशन में दिनेश कुमार यादव, हरिओम पाण्डेय, अविचल प्रताप सिंह, डॉ. राम बचन यादव, विपिन कुमार सिंह , अनिल कुमार , अनिल पिटी, राकेश राय, अभिषेक राय, बिपिन सिंह, ओमप्रकाश पाल, राय साहब यादव,रविशंकर चौहान, राजेश यादव, अरविंद यादव, मनोज कुमार गिरि , राकेश वर्मा और रामदीन आदि शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति एवं देखरेख में कार्यक्रम को पूर्ण रूप दिया गया ।

Read More »

जिला अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव

रोहनियाँ, रायबरेली,  एंबुलेंस आपातकाल में लोगों की हरसंभव मदद के लिए पहुंचती है। लेकिन अब तो एंबुलेंस की खास बात यह है कि उसमें मौजूद कर्मियों की सूझ बूझ से ईएमटी पायलट, व आशाबहू की मदद से मार्ग में विषम परिस्थिति होने पर वह एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव तक करा देते जाते हैं जिससे कि उनकी यह सूझ बूझ मरीजों के लिए जीवनदान साबित होती है। बता दें कि आज पिपरी गांव निवासी धीरेंद्र की पत्नी अनीता को प्रसव पीड़ा होने पर रोहनिया ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। इसके बाद मरीज के परिजनों के द्वारा 108 एम्बुलेंस पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस (यूपी ३२ बिजी ९८२९) में मरीज को शिफ्ट किया गया और जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। जिला अस्पताल ले जाते समय ही रास्ते में सूची गांव के पास अचानक प्रसूता को पीड़ा उठी, तभी एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी शिवम श्रीवास्तव पायलट रामगोपाल और आशा बहू उर्मिला देवी के सहयोग से एंबुलेंस में महिला की सुरक्षित प्रसव हुई। उसके बाद मरीज को नजदीकी एएनएम सेंटर सूची में भर्ती कराया गया। महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया जहां पर तैनात एएनएम अर्चना तिवारी ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉ० एम० के० शर्मा ने बताया कि प्रसूता के बेहतर इलाज और जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया था।

 

Read More »

हर घर तिरंगा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्थानीय इंडियन करियर कंप्यूटर एजुकेशन पर व्यक्तित्व विकास एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताते हुए कहा कि यह बड़े ही गौरव का विषय है कि हम अमृत महोत्सव मना रहे हैं। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं अपने तिरंगे के साथ भारत माता की जय-जय कार कर रहे थे। संस्था के डारेक्टर प्रवीण अग्रवाल एवं पियूष अग्रवाल ने व्यक्तित्व विकास के संबंध में बताते हुए कहा कि हमें बड़ों का आदर करना चाहिए। किस प्रकार के कपड़े पहनने चाहिए, अपना आचरण घर एवं बाहर कैसा रखना चाहिए। इसके बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सजल अग्रवाल एवं उज्जवल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Read More »

करोड़ो की लागत से बने अण्डर पास, बारिश से हुआ जलमग्न

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई झमाझम बारिश से शहर में चारो तरफ जलभराव हो गया। जिससे लोगों को घर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश से शहर के गांधी पार्क, आर्य नगर, जलेसर रोड, कोटला रोड, रामलीला चौराहा, हनुमान रोड, कबरला, बौधाश्रम रोड, जाटवपुरी, रामगढ़, सैलई, सर्विस रोड के अलावा नई आबादी क्षेत्र में जलभराव के हालत पैदा हो गये। वहीं हाल ही में करोड़ो की लागत से बने चंद्रवार गेट पर रेलवे अण्डर ओबरब्रिज का निर्माण कराया गया था। लेकिन बारिश में अण्डरब्रिज पानी भरने से जलमग्न हो गया। अण्डरब्रिज में भरे पानी में निकलते में टैªक्टर डूब गया। जिसको जेसीबी की मद्द से ट्रैक्टर को निकाला गया। जलभराव के कारण लोगों घरों से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मेडीकल कॉलेज भी यही हॉल देखने को मिला।

Read More »

निकाली तिरंगा यात्रा,लोगों में भरा देशभक्ति का जज्बा

कानपुर,अवनीश सिंह।आजादी के पर्व की तैयारी को लेकर बर्रा 8 में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से संदेश दिया गया कि,15 अगस्त को हर घर में तिरंगा लगाकर राष्ट्रभक्ति का संदेश देना है।तिरंगा यात्रा बर्रा-8 कारगिल पंप से शुरू हुई और मुख्य बाजार से होते हुए बर्रा -8 के C,D,E,F ब्लॉक होते हुए रामगोपाल चौराहे पर यात्रा का समापन किया गया। जगह-जगह इस तिरंगा यात्रा का क्षेत्रीय लोगों ने स्वागत किया। यात्रा में मुख्य रूप से अधिवक्ता विकास सचान,बिट्टू परिहार, अजय शर्मा,अवधेश शुक्ला, शिवम पांडेय, प्रांशू द्विवेदी, संजय पासवान,विशाल पांडेय,वंदना गुप्ता, खुशबू सिंह,पम्मी गुप्ता,पूनम रावत,मोनू, आशीष शर्मा,रवि कुमार,मयंक त्रिपाठी,आशीष विश्वकर्मा,विशाल पांडेय,अमन श्रीवास्तव एवम् अन्य लोग उपस्थित रहे।

Read More »

अलम की छड़ें निकाल रहे मुसलमानों को चौकी प्रभारी ने किया तिरंगा भेंट

सिकंदराराऊ। निकटवर्ती कस्बा पुरदिलनगर में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा अलम की छड़ें निकाली गईं। इस अवसर पर चौकी प्रभारी सोनू राजौरा ने मुस्लिम समाज के लोगों को तिरंगा ध्वज भेंट किया। इस अवसर पर युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए। राजौरा ने कहा कि देश 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। सभी देशवासियों में आजादी के जश्न का माहौल है।

Read More »

डाक विभाग ने ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर “हर घर तिरंगा” अभियान के प्रति लोगों को किया जागरूक

डाकघरों से 1 लाख 11 हजार तिरंगा ध्वजों की हुई बिक्री,डाकघरों से तिरंगा ध्वज लेने के प्रति लोगों में रहा उत्साह

वाराणसी। इस बार का स्वतंत्रता दिवस हर किसी के लिए खास है। समूचा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को ‘अमृत महोत्सव’ रूप में मनाने को तत्पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 13-15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान की घोषणा की है। अभियान के लिए भारतीय तिरंगा ध्वज उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डाकघर से कोई भी व्यक्ति 25 रुपये में बड़ा झंडा ले सकता है। तिरंगा अभियान में ध्वजों की कोई कमी न रहे और समय से पहले हर घर तक तिरंगा पहुंच जाए, इसके लिए रविवार को अवकाश के दिन भी डाकघर खुले रहे। 9 और 14 अगस्त को भी इस हेतु डाकघर खुले रहेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों से अब तक 1 लाख 11 हजार तिरंगा ध्वजों की बिक्री की जा चुकी है। रविवार को भी लोग डाकघरों में पहुँचकर घरों और कार्यस्थल पर तिरंगा फहराने के लिए खरीदते रहे। स्कूली बच्चों व युवाओं से लेकर शिक्षक, सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, किसान, श्रमिक और नागरिक डाकघरों से तिरंगा ध्वज की खरीद कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में इसके प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Read More »

मवेशी को बचाने के चक्कर में बिजली के पोल से टकराई ट्रैक्टर ट्राली, बाल-बाल बचे लोग

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव के पास सूची खरौली मार्ग पर अंतिम संस्कार से वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली मवेशी को बचाने के चक्कर में बिजली के पोल से टकरा गई। घटना में ट्रैक्टर चालक व एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। जिनका इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया।जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे जसवंत मजरे जिंगना निवासी रविशंकर गाँव के ही युवक के निधन हो जाने के बाद ट्रैक्टर ट्राली से कुछ लोगों को लेकर गोकना गंगा घाट पर रविवार की सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था और दोपहर बाद घर वापस लौट रहा था, तभी किशुनदासपुर गांव के पास एक भैंस को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई।

Read More »

बूस्टर डोज के लिए चलेगा अभियान

महराजगंज रायबरेली। आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। अभियान शुभारंभ अधीक्षक डाo राधा कृष्ण, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा द्वारा किया गया। वहीं कोरोना बीमारी से लोगों को सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन सेंकेंड डोज लेने वाले सभी लोगों को बूस्टर डोज देगा। इसके लिए रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया गया। बूस्टर डोज देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Read More »