Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » करोड़ो की लागत से बने अण्डर पास, बारिश से हुआ जलमग्न

करोड़ो की लागत से बने अण्डर पास, बारिश से हुआ जलमग्न

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई झमाझम बारिश से शहर में चारो तरफ जलभराव हो गया। जिससे लोगों को घर निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।रविवार सुबह से शुरू हुई बारिश से शहर के गांधी पार्क, आर्य नगर, जलेसर रोड, कोटला रोड, रामलीला चौराहा, हनुमान रोड, कबरला, बौधाश्रम रोड, जाटवपुरी, रामगढ़, सैलई, सर्विस रोड के अलावा नई आबादी क्षेत्र में जलभराव के हालत पैदा हो गये। वहीं हाल ही में करोड़ो की लागत से बने चंद्रवार गेट पर रेलवे अण्डर ओबरब्रिज का निर्माण कराया गया था। लेकिन बारिश में अण्डरब्रिज पानी भरने से जलमग्न हो गया। अण्डरब्रिज में भरे पानी में निकलते में टैªक्टर डूब गया। जिसको जेसीबी की मद्द से ट्रैक्टर को निकाला गया। जलभराव के कारण लोगों घरों से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मेडीकल कॉलेज भी यही हॉल देखने को मिला। वहीं पर जलभराव के हालत उत्पन्न हो गये। मरीजों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।