Sunday, November 17, 2024
Breaking News

संदिग्ध हालत में युवक झुलसा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के भीकनपुर में एक युवक संदिग्ध हालत में झुलस गया। जिसको उपचार के लिए इलाका पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के भीकनपुर निवासी 30 वर्षीय बन्टू पुत्र छोटेलाल आज सुबह संदिग्ध हालत में झुलस गया। जिसको मौके पर पहुंची इलाका पुलिस द्वारा उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाॅं उसका उपचार किया।

Read More »

सड़क हादसों में पांच लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।
थाना उत्तर के सत्यनगर निवासी 23 वर्षीय बौबी पुत्र मानीराम अपने साथ 35 वर्षीय कलावली पत्नी मोहनलाल, 17 वर्षीय कु0 शिवानी पुत्री मोहनलाल को बाइक पर बिठाकर कहीं जा रहा था। उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। जिससे बाइक सवार उक्त तीनों लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना लाइनपार क्षेत्र के ओमनगर निवासी 28 वर्षीय अमित पुत्र हरगोविन्द भी सड़क हादसे में घायल हो गया। जिसका भी सरकारी अस्पताल में उपचार किया गया। वही जसराना क्षेत्र के अतुर्रा निवासी गोरेलाल की 14 वर्षीय पुत्र कु0 विनीता भी सड़क हादसें में घायल हो गयी।

Read More »

गिर्राज प्रसाद गुप्ता ने लेखा महानियंत्रक का पदभार संभाला

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गिर्राज प्रसाद गुप्ता ने आज यहां राष्ट्रीय राजधानी में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के रूप में पदभार संभाला हैं। श्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता 1983 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) अधिकारी हैं। इससे पहले सरकार ने इन्‍हें वित्‍त मंत्रालय के व्‍यय विभाग में महानियंत्रक लेखा नियुक्‍त किया था। श्री गुप्‍ता को केंद्र सरकार में काम करने का व्‍यापक अनुभव है। उन्‍होंने सीबीडीटी, ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा वित्‍त मंत्रालय में कुछ पदों पर काम किया है। श्री गुप्‍ता ने राष्‍ट्रीय वित्‍त प्रबंधन संस्‍थान (एनआईएफएम) फरीदाबाद के निदेशक के रूप में भी काम किया है। लेखा के अतिरिक्‍त महानियंत्रक के रूप में सार्वजनिक वित्‍तीय प्रबंधन प्रणाली के विकास और कार्यान्‍वयन के रूप में उनके काम को काफी सराहा गया है। श्री गुप्‍ता प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांत्रण के लिए सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचा तथा भारत सरकार के अन्‍य वित्‍तीय प्रबंधन मॉड्यूल की रीढ़ रहे हैं। उन्‍होंने भूटान में संयुक्‍त उद्गम मेगा हाइडिल पावर प्रोजेक्‍ट के निदेशक (वित्‍त) के रूप में भी काम किया है।

Read More »

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में नियुक्‍त उम्‍मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍यमंत्री, कार्मिक, लोक, शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्‍यमंत्री श्री जितेन्‍द्र सिंह ने आज नई दिल्‍ली में कार्मिक और प्रशिक्षण ‍वि‍भाग में अनुकम्‍पा आधार पर चुने गए उम्‍मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत तथा पेंशन विभाग के सचिव श्री के वी ईअपेन और मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे। चुने गए 9 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
इस अवसर पर डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा कि अनुकम्‍पा आधार पर नियुक्तियों के लिए सरकार की एक प्रणाली है, जिसमें सेवा निवृत्ति से पहले जिस सरकारी कर्मचारियों का निधन हो जाता है उसके आश्रितों को रोजगार दिया जाता है। उचित आवेदकों की नियुक्ति उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर की जाती है और आजीविका को समर्थन देने के लिए की जाती है।

Read More »

लाखों की लागत से बनी सालेपुर पानी टंकी का ट्रांसफार्मर फुंका

पानी को लेकर एक एक बूंद को तरसे ग्राम वासी
प्रधान व ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी नहीं लगा नया ट्रांसफार्मर पानी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
पानी टंकी का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से तीन दिनों से सूखी पड़ी टोटी पानी के लिए हाहाकार
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की नए ट्रांसफार्मर लगवाने की अपील की
करारी/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। करारी थाना क्षेत्र के सालेपुर गाँव में बनी लाखों की लागत से पानी टंकी का ट्रान्सफार्मर तीन दिनों से फूंका हुवा है। जिससे गाँव की टोंटियों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है और लोग पानी के लिए एक एक बूंद को तरस रहे है। जबकि ट्रान्सफार्मर जल जाने की शिकायत सालेपुर भाजपा नेता मो. अजमल शाह उर्फ बाबा जी ने उच्च अधिकारियों से की पर कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उक्त समस्या से निदान के लिए ग्रामीणों ने कौशाम्बी जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी टंकी में नए ट्रान्सफार्मर लगवाने की अपील की है।

Read More »

गरीबाें की पहुंच से दूर हर सरकारी योजना

करारी/ कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। धरातल में गरीबों के हित में चलाए जा रहे सरकार के उन तमाम योजनाएं यहां फेल साबित हो रही हैं। एक तरफ जिले के अधिकारी, समाजसेवी लोग बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे लगा रहे होते हैं उनको आत्म रक्षा के गुर बताए जा रहे होते हैं। वही दूसरी तरफ बेटियाँ भीख मांगती, बेटे कबाड बिनते देखे जा रहे होते हैं।
यहां बच्चे अपने जन्म सिद्ध अधिकार स्वास्थ्य, शिक्षा से कोसो दूर नजर आ रहे होते हैं। बढ़ते हाईटेक जमाने में इनके हाथों में कलम के बजाय भीख मांगने का कटोरा नजर आ रहा है। पीठ पर बैग होने के बजाय कबाड़ बिनने की बोरी टंगी दिखाई देती है। बढ़ते विकास में भारत को और आगे बढ़ाने वाले मासूमों का भविष्य अंधकारमय जीवन जी रहा हैं। यदि बात की जाय जिले की तो यह द्वाबा गंगा जमुना के बीच बसा ऐतिहासिक जिला कौशाम्बी है। मौजूदा समय यहां के लाल सूबे के छोटे मुखिया के रूप में हैं। उप मुख्यमंत्री बनकर जिले का नाम रोशन कर दिए हैं। काश उन्हें ये पता होता कि उनके जिले में बच्चे भूंखे मर रहे हैं। शिक्षा, इलाज नहीं मिल रहा है। भीख न मांगने पर घरों में चूल्हा नहीं जल रहा होता है। शासन के मंशा के अनुरूप काम कर रहे सरकारी नुमाइंदो की आंखे काश इन गरीबो के कुनबे में पड़ी होती। तो शायद ही कुदतर की दंश झेल रहे इस कुनबे को राहत जरूर मिल जाती।

Read More »

वार्डों में भाजपा की नाकामियों और कांग्रेस की उपलब्धियां की पंपलेट वितरित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा के लगातार तानाशाही रवैया के खिलाफ भाजपा द्वारा किए गए वायदों को पूरा न करने, जनता को मुद्दों से भटकाने एवं उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में वार्डों में भ्रमण कार्यक्रम शुरू किया गया। रमनपुर से शुरुआत करते हुए कांग्रेसजनों द्वारा जनमानस को भाजपा द्वारा किए गए वायदों में से एक भी वायदा पूरा न करने एवं कांग्रेस के शासनकाल में हुए जनहितकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं की पंपलेट जनता में वितरित की गई। लोगों को विक्रमादित्य ने पंपलेट देने के साथ बताया कि पंपलेट को पढ़ें और निर्णय करें कि कांग्रेस ने जो कहा वह किया लेकिन भाजपा ने जो कहा वह बिल्कुल नहीं किया बल्कि उसके विपरीत देश को जाति धर्म के नाम पर भटकाने का काम किया है।

Read More »

बालिका सुरक्षा कवच की दी जानकारी

मेंडू/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। दीप इंटर कॉलेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कवच का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम, 181 काउंसलर कमल कीर्ती, संबंधित थाने के निरीक्षक शशि प्रकाश शर्मा, आरक्षी कुमारी सोनी, विद्यालय के प्रधानाचार्य इलफाम खान तथा कॉलेज के निदेशक देवेंद्र कुमार आर्य तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध करते हुए सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। निरीक्षक ने छात्र-छात्राओं को पुलिस विभाग से पूरा समर्थन प्रदान कराने के लिए आश्वस्त किया गया। महिला कल्याण अधिकारी ने बालिकाओं को जागरूक करने हेतु महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, 1090, कन्या सुमंगला योजना, पोक्सो एक्ट, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोष, गुड टच, बाद टच, कन्या भ्रूण हत्या अभिशाप आदि के बारे में अवगत कराया। साथ ही किसी भी आकस्मिक संकट के समय दृढ़ता से अपनी आवाज उठाने के लिए कहा गया। जूनियर छात्राओं को विस्तार से गुड टच, बेड टच के बारे में बताया गया। जिससे उन्हें होने वाली छेड़छाड़ के बारे में समझ हो सके तथा उन्हें शारीरिक व मानसिक शोषण से बचाया जा सके। कार्यक्रम में छात्रों को प्रेरित किया गया कि वो ऐसे समाज का निर्माण करें जहां महिलाएं व बालिकाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें।

Read More »

जाग्रति यात्रा 2 को आयेगी हाथरस

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिक्ख समाज के गुरू श्री गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पुरव की खुशी में पूरे देश में जाग्रति यात्रा निकाली जा रही है और यह यात्रा 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे शहर में आयेगी और यात्रा के आगमन पर गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी व सिक्ख समाज द्वारा जोरदार स्वागत की तैयारियां की गई हैं तथा इस मौके पर गुरूवाणी का कीर्तन व पुष्प वर्षा कर जाग्रति यात्रा का स्वागत किया जायेगा।
सिक्ख समाज के गुरू श्री गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पुरव की खुशी में कर्नाटक के बिदर स्थित गुरूद्वारा श्री गुरूनानक झीरा साहिब से पूरे देश में जाग्रति यात्रा निकाली जा रही है और यह यात्रा भ्रमण करती हुई अलीगढ होते हुए 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे सासनी के संगतों के द्वारा स्वागत करते हुए हाथरस में नवग्रह मंदिर अलीगढ रोड पर पहुंचेगी जहां से गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी व सिक्ख समाज के भक्तों द्वारा जाग्रति यात्रा को बैण्ड बाजों व गुरूवाणी का कीर्तन करते हुए तथा पुष्प वर्षा कर गांधी पार्क स्थित गुरूद्वारा पर पहुंचेगी जहां पर यात्रा का ऐतिहासिक जोरदार स्वागत किया जायेगा।

Read More »

हैकरों ने खाते से उड़ाये 35 हजार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को फोन के माध्यम से गुमराह कर उनसे उनके बैंक खाते की डिटेल लेकर खाते से रूपये पार करने की घटनायें थम नहीं रही हैं और आज शहर के एक व्यक्ति से शातिर हैकरों ने मोबाइल फोन पर डिटेल लेकर खाते से 35 हजार रूपये पार कर दिये। घटना की खबर से परिजनों में हडकम्प मच गया है।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के कैलाश नगर बडी मस्जिद निवासी अब असरफ हुसैन पुत्र अवरार हुसैन का अलीगढ रोड स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में बैंक खाता है और आज उनके मोबाइल पर अज्ञात शातिर हैकरों ने फोन कर कहा कि वह बैंक से बोल रहे हैं और उन्हें बैंक सम्बंधी जानकारी चाहिए जिस पर शातिरों ने असरफ हुसैन से बातों ही बातों में बैंक खाते ही डिटेल व नम्बर ले लिया और उसके कुछ समय उपरांत ही उनके खाते से 35 हजार रूपये पार कर दिये।

Read More »