हाथरस, नीरज चक्रपाणि। साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को फोन के माध्यम से गुमराह कर उनसे उनके बैंक खाते की डिटेल लेकर खाते से रूपये पार करने की घटनायें थम नहीं रही हैं और आज शहर के एक व्यक्ति से शातिर हैकरों ने मोबाइल फोन पर डिटेल लेकर खाते से 35 हजार रूपये पार कर दिये। घटना की खबर से परिजनों में हडकम्प मच गया है।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के कैलाश नगर बडी मस्जिद निवासी अब असरफ हुसैन पुत्र अवरार हुसैन का अलीगढ रोड स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में बैंक खाता है और आज उनके मोबाइल पर अज्ञात शातिर हैकरों ने फोन कर कहा कि वह बैंक से बोल रहे हैं और उन्हें बैंक सम्बंधी जानकारी चाहिए जिस पर शातिरों ने असरफ हुसैन से बातों ही बातों में बैंक खाते ही डिटेल व नम्बर ले लिया और उसके कुछ समय उपरांत ही उनके खाते से 35 हजार रूपये पार कर दिये।
बताया जाता है घटना की जानकारी तब हुई जब परिजनों ने उनसे बैंक से आये फोन के बारे में पूछा तो इसके बाद परिजन तत्काल ही बैंक पहुंचे और खाते की पासबुक में एण्ट्री कराई तो उसमें रूपये पार हो जाने के बारे में पता चली। घटना की सूचना थाना पुलिस को परिजनों ने दे दी है।