सादाबाद। छाविमियां के बाग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सादाबाद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साथते हुए कहा कि हर जनपद में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है यह काम पिछली सरकारें भी कर सकती थी लेकिन फुर्सत नहीं,हर तीसरे दिन दंगा महीनों महीनों तक कर्फ्यू लगा रहता था आज दंगाइयों को पता है दंगा करेंगे तो क्या हो जाएगा। दंगाइयों को मालूम है कि सरकार एक हाथ में विकास की छड़ी लेकर चलती है और दूसरे हाथ में बुलडोजर का लेबल भी लेकर चलती है।हर घर नल की योजना के साथ हम अलीगढ़ को भी जोड़ रहे हैं हर घर में आरो का पानी पाइप के माध्यम से पहुँचने का काम करेंगे।बिना भेदभाव के जो विकास होता है वही विकास सबका साथ सबका विकास होता है।
हाथरस की हींग फालतू की चर्बी निकालती हैः10 मार्च के बाद चलेगी बुलडोजर एक्सप्रेस,भाजपा के तीनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील
सादाबाद/सिकंदराराऊ,हाथरस । समाजवाद वालों का नाम कुछ है और काम कुछ है। इनका नाम है समाजवाद और इनका काम है तमंचावाद, परिवारवाद और अपना व अपने मित्रों का विकास। श्री दाऊजी महाराज की यह पावन धरती इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी और पहले बिजली चेहरे देखकर मिलती थी और अब सब को निर्बाध बिजली मिल रही है। डबल इंजन की सरकार डबल डोज डबल राशन दे रही है। पहले इत्र वाले मित्र विकास का पैसा समेट कर ले जाते थे और अब गरीब कल्याण व विकास में पैसा लग रहा है। 10 मार्च के बाद उत्तर प्रदेश में फिर से बुलडोजर एक्सप्रेस चलेगी। हाथरस की हींग ठंड से बचाती है। वहीं फालतू की चर्बी भी निकालती है और 20 फरवरी को वोट की चोट से तमाचा मारने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और 325 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिये लिखे पोस्ट कार्ड,वाक प्रतियोगिता
हाथरस। श्याम कुंज स्थित एम. एल. डी. वी. पब्लिक इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन २०२२ हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 1019 पोस्ट कार्ड लिखे गए एवं वाक प्रतियोगिता के माध्यम से हाथरस के मतदाताओं को जागरुक किया गया।
Read More »मुख्य सचिव ने नगर विकास विभाग की समीक्षा
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने नगर विकास विभाग की समीक्षा की। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि विभाग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाकर ही कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी पैरामीटर्स में प्रदेश टॉप पर हो, इसके दृष्टिगत ही रोडमैप तैयार किया जाये। उन्होंने सभी शहरी निकायों में ऑनलाइन मानचित्र स्वीकृत किये जाने की प्रणाली लागू करने हेतु अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना शीघ्र तैयार कराने के निर्देश दिये।
थर्ड जेंडर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक
प्रदेश में है कुल 8853 पंजीकृत थर्ड जेंडर मतदाता
चन्दौली। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में समाज के हर तबके का मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी कर मतदान करे, इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत हर वर्ग को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को सकलडीहा विधान सभा के चहनियां बाजार में जिले के ब्रांड अम्बेसडर स्वीप राकेश यादव रौशन ने थर्ड जेंडर मतदाताओं से मिलकर उन्हें आगामी 07 मार्च को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर थर्ड जेंडर मतदाता गुड़िया ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने हम लोगों को मतदान करने का अधिकार देकर एक नेक काम किया है। गुड़िया ने आगे कहा कि हम लोग खुद मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान करवाएंगे।
Read More »संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अन्दर मिला विवाहिता का शव
इटावा। जसवंतनगर-रुकनपुरा गांव में अपने ही घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहित महिला का शव मिला है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।उक्त ग्राम निवासी नीलेश कुमार का विवाह करीब 4 वर्ष पूर्व सैंफई क्षेत्र के ग्राम नवलपूरा निवासी राधाकृष्ण की पुत्री पूजा उर्फ अंशु से हुआ था। अंशू के भाई अंकित ने बताया हैं कि बहन की मौत की सूचना पर परिजनों सहित वह आया, तो घर के कमरे में बैड पर उसकी 26 वर्षीय बहन अंशु मृत अवस्था मे पड़ी हुई मिली। उसका पति नीलेश कुमार जो पेशे से चालक हैं घर पर नहीं मिला। नीलेश अपने घर मे पत्नी अंशु व ढाई वर्षीय पुत्र पीयूष के साथ रहता था ,जबकि नीलेश के मातापिता का पहले ही निधन हो चुका है। घटना की खबर पड़ोसियों व ग्रामीणों को तब लगी, जब ढाई वर्षीय पुत्र पीयूष काफी देर से अपने घर के मुख्य दरवाजे पर खड़ा जोर जोर से रो रहा था।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने अधिवक्ताओं से जीत का मांगा आशीर्बाद
इटावा। समाजवादी पार्टी के इटावा सदर विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य ने आज जिला कलेक्ट्रेट में जाकर अधिवक्ताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की । उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव भी मौजूद थे। इस मौके पर अंशुल यादव ने कहा कि, प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही विकास की गंगा बहेगी और हर व्यक्ति व सभी वर्ग के लोगों को सम्मान मिलेगा । इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद भी मौजूद रहे । इटावा सदर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सर्वेश शाक्य ने वकीलों के पैर छूकर आशीवार्द मांगा और कहा कि, इटावा से भारी बहुमत से हमें विजयी बनाने का आशीर्वाद अवश्य दें ।
नृत्य, गायन और वादन प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कानपुर। ऑल इण्डिया वूमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी (AIWDTS) दिल्ली द्वारा स्वर गंधार संगीत संस्थान काकादेव में शुभांजली एक मुस्कान… नृत्य/गायन/वादन और अन्य हुनर रखने वाले प्रतिभागियों के लिए ‘उड़ान हौसलों की ऑडिशन लिए गए, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। जिसमें गायन के लिए प्रवीणा जायसवाल व नृत्य में विकास ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शुभांजली फाइनल में विजेताओं को संस्था द्वारा पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं भारतीय भाषा मंच द्वारा 21 फरवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में मातृभाषा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों ने अपनी मातृभाषा हिंदी में हस्ताक्षर किये।
डीएम-एसएसपी ने मतदान केंद्रो का लिया जायजा
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपद में तृतीय चरण 20 फरवरी को होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का निरंतर भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रविवार को आगरा व फिरोजाबाद एत्मादपुर बॉर्डर पर खड़े होकर संदिग्ध वाहनों की तलाशी कराई तथा एटा फिरोजाबाद तजापुर पुलिस चौकी बॉर्डर पर निरीक्षण किया। उन्हीने स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही वाहन तलाशियों की जानकारी प्राप्त की।
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की है। मटसैना पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र से नगला श्रोति निवासी विमल उर्फ टिंकू पुत्र विनोद कुमार को 315 बोर का देशी तमंचा सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।
Read More »