Monday, September 30, 2024
Breaking News

प्रोजेक्ट दीदी ने लौटाई तीन परिवारों की खुशियां

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रोजेक्ट दीदी तीन जोडों को खुशियां लौटा दीं। सदस्यों द्वारा की गयी कवायद के बाद सभी दंपती खुशी खुशी अपने अपने घरों को लौट गए। सलामती के लिए दीदी के सदस्य समय-समय पर खैर खबर लेंगे। इसके साथ ही अन्य मामलों में अग्रिम तिथि निर्धारित की है।
रविवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार के निर्देशन में 37 मामलों से संबंधित दोनों पक्षों को तलब किया था। 13 मामलों में एक पक्ष के लोग उपस्थित हुए, जबकि 7 मामलों से संबंधित दोनों पक्ष आए। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सदस्यों द्वारा दोनों पक्ष के सभी जोडों के मामलों की सुनवाई करने के बाद सात़ जोडों का सुलहनामा कराया गया।

Read More »

शिव पार्वती विवाह में 12 जोड़ों को बाॅधा गया पणिग्रहण संस्कार में

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर के छैल बिहारी गैस्ट हाउस में राज राजेश्वरी कैला देवी सेवा समिति द्वारा आयोजित शिव पार्वती विवाह समारोह के अन्र्तगत आज 12 जोडों को पाणिग्रहण संस्कार में बाॅधा गया। एक साथ 12 दूल्हो की बारात देख क्षेत्र में शादी की धूम रही वही लोगो ने बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया।
रविवार की दोपहर राज राजेश्वरी कैला देवी सेवा समिति द्वारा आयोजित शिव पार्वती विवाह उत्सव के चलते हिन्दू सर्व समाज की कन्याओं के सामूहिक विवाह किये गये जिसमें जनपद के साथ बाहर के 12 जोडो को वैवाहिक जीवन में उतारा गया। 12 दूल्हो की बारात रसूलपुर स्थल शर्मा ट्रान्सपोर्ट से प्रारम्भ होकर रसूलपुर, करतार नगर आर्दश नगर उर्वशी चैराहा, रेवती देवी मार्ग होते हुए छैल बिहारी गेस्ट हाउस पर सम्पन हुई जहाॅ बर-बधू का विवाह समारोह सम्पन्न कराया गया। समिति अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा पार्षद भाजपा ने बताया कि आज पहली बार समिति द्वारा 101 उपहार समुहिक विवाह में दिया गया है। सभी धनराशि समाज के लोगो के साथ-साथ समाज सेवियों के माध्यम से दिया गया।

Read More »

सूने मकान का ताला चटका कर लाखों की चोरी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में एक सूने मकान में चोरो ने धाबा बोलते हुए उसके रखी लाखों की नगदी सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित पक्ष ने थाने में घटना की जानकारी दी।
थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर सैक्टर 2/1141 निवासी देवांश अग्रवाल अपने परिजनों के साथ विगत दिन अलीगढ किसी शादी समारोह कार्यक्रम में गया हुआ था। रात्रि में घर पर ताला लगा देख अज्ञात चोरो ने धाबा बोलकर घर में प्रवेश करते हुए उसके रखी लाखों की नगदी सोने-चाॅदी के आभूषण घरेलू सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी आज सुबह दरबाजे का ताला खुला देख पडोसियों ने घटना की जानकारी ग्रह स्वामी को दी। अलीगढ़ से आये परिजनों ने बताया कि उसके घर में रखा सारा सामान चोरी हो गया। पीड़ित ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Read More »

जिले की समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री से मिलीं मेयर नूतन राठौर

नगर निगम ग्रांट बढ़वाने और पार्षदों के जनसेवा भत्ता तय करने की समस्या बतायी
सीएम ने कहा मन से ऐसे ही करती रहो कार्य
बोले-समस्याओं को सुलझाने को नगर विकास मंत्री से करेंगे बात’
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिले में नगर निगम की ग्रांट कटौती जैसी समस्या और पार्षदों के लिए जनसेवा भत्ता तय करने आदि समस्याओ के निवारण को मेयर नूतन राठौर बीती रात को ही लखनऊ के लिए पिता मंगल सिंह राठौर संग रवाना हो गयीं।
वहाँ रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात हुयी। इस दौरान मेयर नूतन राठौर ने यहाँ की ज्वलन्त समस्याओ एवं ऊपर दी गयीं दोनों समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन दिया। साथ ही कहा ग्रांट कटौती के कारण विकास कार्य पूरी तरह नहीं हो पा रहे। वहीं करप्शन रोकने को लेकर भी मुख्यमंत्री ने उन्हें कई बातें बतायीं , साथ ही कहा ऐसे ही निडरता से मन लगाकर कार्य करो। बाकी सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए नगर विकास मंत्री से बात करेंगे। मेयर नूतन राठौर ने बताया जल्द ही यहाँ की नगर निगम की ग्रांट बढ़ने का आश्वासन् मिला है इसके अलावा पार्षदों की जनसेवा भत्ता समस्या पर भी मंथन होगा।

Read More »

नासिक में मना भव्य चित्रगुप्त प्रगटोत्सव

नासिक, जन सामना ब्यूरो। वाहिनी प्रमुख गुरूदेव पंकज भइया कायस्थ के संघर्ष परिणाम स्वरूप आज विश्व के 49 देशों सहित बीते शनिवार को भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्रगट उत्सव नाशिक में ज्ञानेश वर्मा और युवा सचिव अक्षय श्रीवास्तव महाराष्ट्र युवा सचिव कायस्थवाहिनी अंतर्राष्ट्रीय के खास योगदान व उपस्थिति में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे खास उपस्थिति किरण शेंबेकर जिन्होंने नाना पाटेकर की फिल्म फांसी का फंदा मूवी में प्ले बैक सिंगर थे व पूरे देश में उन्हें दि वॉइस ऑफ किशोर कुमार जी’ के नाम से जानते है साथ में पुणे के म्यूजिक कम्पोजर व गायक विनोद सुर्वे और मुंबई की जानीमानी कलाकार प्रियांक मुखर्जी उपस्थित थी।
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार थी।
1. भगवान चित्रगुप्त जी की आरती व पूजन।

Read More »

एक साल नई मिसाल एलईडी के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को  जान रहे आमजन 

योजनाओं की जानकारी लेते हुए ग्रामीण एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक जनपद में एलईडी के माध्यम से एक साल नई मिसाल सरकार की उपलब्धियों, मुख्यमंत्री जी का लाइव प्रसारण भी दिखाया जायेगा 
सरकार की उपलब्धियों की एक साल नई मिसाल एलईडी वैन से भटौली, खरखा, शहजादपुर, नारखुर्द झींझक आदि दूरदराज के ग्रामीणजनों ने जाना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार जन जन पहुंचाये जाने के उद्देश्य से सरकार की योजनाओं को जन-जन को पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आयी दो एलईडी वैन रसूलाबाद, सरवनखेड़ा, भोगनीपुर, सिकन्दरा, डेरापुर, मैथा, अमरौधा, मलासा, शिवली, रनियां, अकबरपुर सभी तहसीलों, विकास खण्डों, अस्पतालों, कलेक्ट्रेट, विकास भवन आदि दूर दराज के क्षेत्रों में आमजन को प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचा रही है।

Read More »

विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का करें आयोजन: डीएम

प्रभारी मंत्री 2 अप्रैल को एक साल नई मिसाल, प्रेसवार्ता व विशेष संचारी रोग नियत्रंण पखवाड़ा व स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करेंगे
प्रत्येक तहसील में 3 व 4 अप्रैल को लोक कल्याण मेले का होगा आयोजन, मेले हेतु नामित नोडल अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें भली भांति: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जनपद में आयोजित विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा, स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हिन्दी भवन में 2 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे करेंगे तथा 1 बजे सर्किट हाउस में एक साल नई मिसाल विषय पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु प्रेसप्रतिनिधियों से प्रेसवार्ता करेंगे। इसी दिन 1ः30 बजे मण्डल अध्यक्षों के साथ बैठक भी करेंगे।

Read More »

शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का करें कार्य

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर क्षेत्र के देव समाज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव/ परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय उत्तीर्ण बच्चों को प्रशिस्त पत्र, पानी की बोतल आदि देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय परिसर में  वृक्षारोपण किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने अनेकों मनोरंजक आकर्षक ज्ञान वर्धक सास्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुति भी की। शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का कार्य करने पर बल दिया गया। बच्चों को बताया गया कि वन सम्पदा, पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं। पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए।

Read More »

ट्रू मीडिया मार्च – 2018 अंक का हुआ विमोचन

नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के तत्वावधान में कल शाम रेलवे क्लब, नई दिल्ली में श्री हनुमान जयंती के पावन पर्व पर,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से प्रकाशित इडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स एवं ग्लोबल बुक ऑफ रिकार्ड्स से सम्मानित, राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ट्रू मीडिया के मार्च – 2018 का सुन्दर अंक जो प्रो. विश्वम्भर शुक्ल (गीतिका विधा के सशक्त हस्ताक्षर ) के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन रामकिशोर उपाध्याय ( अध्यक्ष-युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच), ओम प्रकाश शुक्ल (महासचिव-युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच), संजय कुमार गिरि (मीडिया प्रभारी-युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच), जगदीश मीणा (संगठन मंत्री – युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच) एवं ओमप्रकाश प्रजापति (संपादक-ट्रू मीडिया ) के कर कमलो द्वारा किया गया । इस अवसर पर सभी साहित्यकारों ने प्रो. विश्वम्भर शुक्ल के व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक पर चर्चा भी की।

Read More »

40 जोड़ों के शासन ने कराये हाँथ पीले

नव दम्पत्तियों ने एक दूसरे का साथ निभाने की ली शपथ
चकिया, चन्दौलीः दीप नारायण यादव। शहाबगंज विकासखंड स्थित पशु चिकित्सालय शनिवार को 40 नवदम्पत्तियों के विवाह का साक्षी बना । शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 3 मुस्लिम जोड़ों के साथ साथ कुल 40 जोड़ों का विवाह पूरे रश्म-ओ-रिवाज के साथ कराया गया। विवाह के उपरांत नव दम्पत्तियों को उपहार स्वरूप 20 हजार रुपये उनके खाते में एवं 10 हजार रुपये में पायल व मोबाइल फोन प्रत्येक जोड़े को दिया गया और ब्लॉक की तरफ से भी प्रत्येक जोड़े को समुचित उपहार प्रदान किया गया ।शासन द्वारा दिये गए धनराशि से ही प्रत्येक दम्पत्ति को श्रृंगार दान संदूक बर्तन व श्रृंगार के समान दिए गए । इस सामूहिक विवाह समारोह में व्यवस्था संभालने में जनप्रतिनिधियों ने भी योगदान दिया । इस दौरान समारोह में जिले से शासन की तरफ से किसी प्रतिनिधि के शामिल न होने की लोगों के बीच काफी चर्चा रही।

Read More »