Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिव पार्वती विवाह में 12 जोड़ों को बाॅधा गया पणिग्रहण संस्कार में

शिव पार्वती विवाह में 12 जोड़ों को बाॅधा गया पणिग्रहण संस्कार में

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर के छैल बिहारी गैस्ट हाउस में राज राजेश्वरी कैला देवी सेवा समिति द्वारा आयोजित शिव पार्वती विवाह समारोह के अन्र्तगत आज 12 जोडों को पाणिग्रहण संस्कार में बाॅधा गया। एक साथ 12 दूल्हो की बारात देख क्षेत्र में शादी की धूम रही वही लोगो ने बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया।
रविवार की दोपहर राज राजेश्वरी कैला देवी सेवा समिति द्वारा आयोजित शिव पार्वती विवाह उत्सव के चलते हिन्दू सर्व समाज की कन्याओं के सामूहिक विवाह किये गये जिसमें जनपद के साथ बाहर के 12 जोडो को वैवाहिक जीवन में उतारा गया। 12 दूल्हो की बारात रसूलपुर स्थल शर्मा ट्रान्सपोर्ट से प्रारम्भ होकर रसूलपुर, करतार नगर आर्दश नगर उर्वशी चैराहा, रेवती देवी मार्ग होते हुए छैल बिहारी गेस्ट हाउस पर सम्पन हुई जहाॅ बर-बधू का विवाह समारोह सम्पन्न कराया गया। समिति अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा पार्षद भाजपा ने बताया कि आज पहली बार समिति द्वारा 101 उपहार समुहिक विवाह में दिया गया है। सभी धनराशि समाज के लोगो के साथ-साथ समाज सेवियों के माध्यम से दिया गया। जिन लोगो को पाणिग्रहण संस्कार में बाधा गया उनमें सत्यदेव गुप्ता संग सोनाली गुप्ता, दीपक गुप्ता संग सविता कुमारी गुप्ता, राहुल कुमार संग पिक्की गुप्ता, बाल किशन संग मधु, अंकुर संग आरती, अभिषेंक संग माया, सोनू सिंह संग सीमा कुमार, आकाश सविता संग पूजा सविता, छोटेलाल संग सुदरानी, बृजनन्दन संिह संग भारती, हरीसिंह संग निधि, बैनीराम कुशवाह संग शोभा कुशवाह का विवाह किया गया। आयोजक समिति में अशोक कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, जगदीश कुमार विजय टाइगर, हरिओम गुप्ता पार्षद, मुकेश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, यतेन्द्र कुमार, धूुर्व आचार्य आदि सैकडों लोग मौजूद रहे।