Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का करें कार्य

शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का करें कार्य

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर क्षेत्र के देव समाज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वार्षिकोत्सव/ परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय, तृतीय उत्तीर्ण बच्चों को प्रशिस्त पत्र, पानी की बोतल आदि देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय परिसर में  वृक्षारोपण किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं ने अनेकों मनोरंजक आकर्षक ज्ञान वर्धक सास्कृतिक कार्यक्रमों की भी आकर्षक प्रस्तुति भी की। शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास को जागृत व मजबूत करने का कार्य करने पर बल दिया गया। बच्चों को बताया गया कि वन सम्पदा, पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं। पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने फीता काटकर व संविधान शिल्पी बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व प्रागढ़ में स्थापित देव समाज की जन्म स्थली पर गये भगवान देवात्मा के मूर्ति के आगे नतमस्तक होकर किया।  सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि अभिभावक व अध्यापक व अध्यापिकायें अपने बेहतर पठन पाठन और देख रेख से बच्चों में आत्मविश्वास को जाग्रत व सुदृढ़ बनाने का कार्य करें। यह परिवेश शिक्षा की सम्पूर्णता से पूर्ण है, इसका पूरा सदुपयोग करते हुए भविष्य को उज्जवल बनाए तथा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, संविधान शिल्पी डा. भीमराव अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सरदार पटेल, सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद आदि देश के महापुरूषों ने जो सपना देखा था उसके अनुरूप भारत व समाज को विकसित करने का कार्य करें। पठन पाठन इस प्रकार का हो बच्चो को अपने आप की आत्मशक्ति पहचानने के लिए प्रेरित किया जाये, संस्कार विकसित हो, राष्ट्रीय एकता अखण्डता भाईचारे को मजबूती व पर्यावरण संरक्षण का  भी संदेश जाये।   देव समाज के प्रबन्धक केएस चैहान व 96 वें वर्षीय बलवीर शर्मा, ऐएस चैहान की धर्मपत्नी राधा किशन चैहान आदि ने भगवान देवात्मा को याद कर उनके मानवीय विचारों से ओतप्रोत देवआत्मा व देश के महानपुरूषों के जीवन चरित्र व विद्यालय द्वारा देव समाज की शिक्षाओं के साथ ही संस्कार और अनुशासन के बारे में भी बताया। केएस चैहान ने कहा कि संस्कार और अनुशासन परिवार, समाज व देश को महान बनाता है विद्यालय द्वारा अनुशासन और संस्कार राष्ट्रीय एकता और खण्डता पर जोर दिया जा रहा है। अनुशासन के बिना एक पल जिन्दगी की कल्पना कोरा स्वप्न लगता है। स्कूल के साथ ही घर पर माता पिता, अभिभावक का परिवेश अनुशासन सिखाने का एक सशक्त माध्यम है। उपस्थित जनों को योग व्यायाम, साफ सफाई के साथ ही स्वस्थ्य रहने के गुर भी बताये जाते है। प्रतिदिन 30 मिनट योग या मार्निंग वाॅक करने से शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सकता है क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क वास करता है। उन्होंने मानव की पीड़ा को समझे तथा उसको दूर करने में योगदान करें। वृक्षारोपण व उनके संरक्षण का सन्देश बच्चे अपने माता-पिता, भाई-बहन व अभिभावक को बेहतर तरीके से दे सकते हैं। इसके लिए अध्यापकों को बच्चों के बाल मन में पेड़ पौधों व वन्य जीवों आदि के संरक्षण आदि के बारे में जानकारी देकर उनके बीच लगाव पैदा कराना होगा। इस मौके पर कक्षा में आने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय छात्र-छात्राओं को रिजल्ट कार्ड, पानी की बोतल व प्रशिस्त पत्र देकर बच्चों व उनके अभिभावकों को सम्मानित कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा द्वारा किया गया।