नगर निगम ग्रांट बढ़वाने और पार्षदों के जनसेवा भत्ता तय करने की समस्या बतायी
सीएम ने कहा मन से ऐसे ही करती रहो कार्य
बोले-समस्याओं को सुलझाने को नगर विकास मंत्री से करेंगे बात’
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिले में नगर निगम की ग्रांट कटौती जैसी समस्या और पार्षदों के लिए जनसेवा भत्ता तय करने आदि समस्याओ के निवारण को मेयर नूतन राठौर बीती रात को ही लखनऊ के लिए पिता मंगल सिंह राठौर संग रवाना हो गयीं।
वहाँ रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात हुयी। इस दौरान मेयर नूतन राठौर ने यहाँ की ज्वलन्त समस्याओ एवं ऊपर दी गयीं दोनों समस्याओं को लेकर उन्हें ज्ञापन दिया। साथ ही कहा ग्रांट कटौती के कारण विकास कार्य पूरी तरह नहीं हो पा रहे। वहीं करप्शन रोकने को लेकर भी मुख्यमंत्री ने उन्हें कई बातें बतायीं , साथ ही कहा ऐसे ही निडरता से मन लगाकर कार्य करो। बाकी सभी समस्याओं को सुलझाने के लिए नगर विकास मंत्री से बात करेंगे। मेयर नूतन राठौर ने बताया जल्द ही यहाँ की नगर निगम की ग्रांट बढ़ने का आश्वासन् मिला है इसके अलावा पार्षदों की जनसेवा भत्ता समस्या पर भी मंथन होगा। वे फिरोजाबाद के विकास के लिए संकल्पित हैं और इस दिशा में ऐसे ही निरंतर कार्य करतीं रहेगी।