Saturday, November 30, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने किसरवल बृहद गौ संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

कानपुर देहात।जिलाधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के किसरवल बृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान 188 गोवंश पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने गोवंशो को हरा चारा, पानी, चोकर इत्यादि समय से दिए जाने के निर्देश दिए तथा गौ संरक्षण केंद्र मे बृहद रूप से मौजूद भूमि में हरा चारा के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि गौशाला में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाएंगे, इससे गौशाला को हरा भरा किया जा सके, गौशाला में उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन गौशाला में गोवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है, वहीं जिलाधिकारी ने गौशाला में हरिशंकरी पौधों का रोपण किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ला, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ देवकीनंदन लावनिया, आदि उपस्थित रहे।

Read More »

अमृत सरोवर योजना के तहत जिलाधिकारी ने तालाब पर चल रहे कार्यों को परखा,धीमी कार्य पर जाहिर की नाराजगी 

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मसोथा मे चल रहे तालाब के जीर्णोद्धार एवं अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, निरीक्षण के द्वारा अमृत सरोवर तालाब में करीब 12 जॉब कार्ड धारक मजदूर कार्य पर पाए गए, कम मजदूर पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थित खंड विकास अधिकारी, रोजगार सेवक को निर्देशित किया कि इसमें एक्टिव जॉब कार्ड धारक मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा लगाएं जिससे कि समय पर अमृत सरोवर तालाब का निर्माण हो सके सके, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, मजदूरों का समय से भुगतान किया जाए तथा उनकी उपस्थिति की फीडिंग एमआईएस पोर्टल पर अवश्य अंकित किया जाए, तालाब में जानवरों के पानी पीने के लिए रैम्प इत्यादि की व्यवस्था की जाए।

Read More »

जिलाधिकारी ने अवैध पार्किंग में खड़े ऑटो वाहनों का किया निरीक्षण,दी हिदायत

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज प्रातः करीब 9ः00 बजे अकबरपुर चौराहे पर अवैध रूप से खड़े ऑटो वाहनों का निरीक्षण किया तथा जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित ऑटो संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अवैध पार्किंग सड़क में ऑटो न खड़ा करें तथा चिन्हित पार्किंग पर ही वाहनों को खड़ा करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का अवश्य पालन करें, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अकबरपुर को निर्देशित किया कि क्षेत्र में भ्रमण कर कोई भी वाहन चालक सड़क पर वाहन न खड़ा करने पाए इस पर जरूर नजर रखें तथा यातायात के नियमों का अवश्य पालन कराएं, इस मौके पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर वागीश कुमार शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

हुनरमंदों को मिलेगी नई पहचान स्वाबलंबी व आत्मनिर्भर होगें

चंदौली। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आज 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कैली रोड स्थित ओम साईं मंगलम वाटिका में फीता काटकर उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा द्वारा किया गया। प्रशिक्षण ट्रेड दर्जी एवं नाई का शुभारंभ हुआ है। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ जनपद की महिलाओ को प्रदान किया जायेगा। वर्तमान सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं व पुरुषों को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी। फ्री सिलाई मशीन प्राप्त करके जनपद की महिलाये घर बैठे लोगो के कपडे सी कर अच्छी आमदनी अर्जित कर सकती है । निशुल्क सिलाई मशीन योजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओ को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान करना जिसके ज़रिये महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना जिससे वह घर बैठे सिलाई करके अच्छी आमदनी इकठ्ठा कर सकेंगी।कहा कि परंपरागत हस्तशिल्पियों, कारीगरों को सम्मान देने, उनको स्वावलंबी बनाने और आत्मनिर्भर बनाने का सिलसिला चलता आ रहा है। सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण दिलाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है।

Read More »

दरोगा जी को डंडे से दुकानदार को पीटने का वीडियो वायरल

Kanpur: मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमे एक उत्तर प्रदेश के जाँबाज दारेगा जी एक चाऊमीन की ठेली लगाने वाले युवक पर एक के बाद एक लगातार पाँच पर लाठीया मारते नजर आ रहे थे।
वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रहा दुकानदार गुजैनी निवासी अनूप है, जिसे गुजैनी थानाध्यक्ष इस तरह से पीटते दिख रहे मानो वह कोई चोर हो। वही अनूप से घटना के बारे पूछा तो बताया कि वह गुजैनी सब्जी मंड़ी में चाउमीन की दुकान लगाता है। जिसे गुजैनी थाने के एसओ रविशंकर त्रिपाठी ने पीछे हटाने को लेकर मारा था।

Read More »

बड़े बुजुर्गों की सेवा और सम्मान के तुल्य इस सृष्टि में कोई पुण्य और आध्यात्मिक सुख नहीं – एड किशन भावनानी

बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार की गंभीरता को रेखांकित करना वर्तमान समय की मांग

गोंदिया – किस्मत वाले होते हैं वह लोग जिनके सिर पर बुजुर्गों का हाथ होता है, वह घर घर नहीं रहता जहां कोई बुजुर्ग नहीं रहता, बुजुर्गों का आशीर्वाद अंणखुट खजाना है, घर में बुजुर्ग खुशी से हंसते हुए मिलते तो समझ लेना तुम से अमीर इस दुनिया में कोई नहीं!! साथियों यह है हमारे बड़े बुजुर्गों का सम्मान! उनकी हुजूरी की खनक! जिसमें हमारा घर परिवार, गांव, शहर खुशहाली से हरा भरा रहता है, गमों की कोई सिलवट नहीं होती क्योंकि हमारे बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद, उनकी खुशी, दुआ हमारे लिए वह अंणखुट ख़ज़ाना है जिसके सामने सांसारिक मायावी खजाना कुछ नहीं है क्योंकि हमारी हजारों वर्षों पूर्व की संस्कृति नें ही हमें सिखाया है, बड़े बुजुर्गों की सेवा उनका सम्मान के तुल्य इस सृष्टि में कोई पुण्य और आध्यात्मिक सुख नहीं!

Read More »

एसएसपी के आदेश का भी सैफई थानाध्यक्ष पर कोई असर नही

सैफई थाने के सामने चल रहा है अवैध टेम्पो स्टैंड, दर्जनों दुर्घटना हो चुकी है बीते वर्ष

समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद एसएसपी ने एसओ सैफई को दिया था कार्यवाही का आदेश, लेकिन कोई कार्यवाही नही

सैफई,इटावा । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का असर पूरे प्रदेश में जोर शोर से दिखाई दे रहा है। लेकिन सैफई थाने के एसओ मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है। और अवैध टेम्पो मैजिक का पुलिस के संरक्षण में अवैध संचालन हो रहा है। एसएसपी इटावा ने एसओ सैफई को तत्काल थाने के सामने खड़े हुए टेम्पो को हटवाने का आदेश दिया था लेकिन उसके वावजूद भी टेम्पो नही हटाए गए।जिले के हर थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री का आदेश का पालन कराने की कमान खुद एसएसपी इटावा जय प्रकाश सिंह ने संभाल रखी है। पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन कराने में दिन रात एक किए हुए हैं।

Read More »

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को अमृत योग महोत्सव आयोजन को बनाएं जन उत्सव

युवाओं को वृक्षारोपण अभियान से जोड़ने के लिए बाल व यूथ वन का निर्माण किया जाए

बरसाती बीमारियों से बचाव की जानकारी जन जन तक पहुंचाई जाए

सभी अधिकारियों का दफ्तर आने का समय निश्चित हो

ऊर्जा ही की तरह ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में भी ओटीएस स्कीम हुई है लांच इसका व्यापक प्रचार हो

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें मुख्य सचिव के समक्ष विभिन्न विभागों ने उपलब्धियों और आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर पीपीटी प्रस्तुत की। बैठक में सीडीओ बदायूं ने प्राकृतिक पेंट, सीडीओ झाँसी ने स्ट्राबेरी प्रोजेक्ट, डीएम एटा ने आधुनिक राशन वितरण प्रणाली, डीएम मुरादाबाद ने प्रोजेक्ट स्नेह, आगरा कमिश्नर ने स्मार्ट ट्रांसपोर्ट सिस्टम, वन विभाग ने वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022, रेस प्लास्टिक मुक्त यूपी, आयुष विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन, स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग अभियान, मनरेगा ने सरोवर निर्माण से जुड़ी पीपीटी प्रस्तुत की।सीडीओ बदायूं द्वारा प्रारम्भ की गई गोबर निर्मित प्राकृतिक पेंट उत्पादन की सराहना करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश का हर जनपद इस पहल को अपने यहाँ लागू करे, गौ माता के संरक्षण और गोबर से अर्थाेपार्जन से जुड़ा यह कार्य बड़ा ही पुनीत है। इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

Read More »

जुआ खेलते 7 जुआरी पकड़े

सहपऊ। थाना पुलिस द्वारा जुआ सट्टा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 हजार 180 रुपये नगद, ताश की गड्डी, मोबाईल व मोटर साईकिल आदि बरामद किये हैं।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार जुआ व सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा 7 लोगों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 28 हजार 180 रुपये, 52 पत्ता ताश, 8 मोबाईल व 5 मोटर साईकिल आदि बरामद किये हैं।

Read More »

अपराध व अपराधियों पर कसे शिकंजा-एडीजी

हाथरस। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा जनपद का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा पुलिस कार्यालय पर समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपराध व अपराधियों पर भी अंकुश लगाने के निर्देश दिए।अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा राजीव कृष्ण द्वारा जनपद का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा पुलिस कार्यालय के सभागार कक्ष में जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

Read More »