Monday, November 18, 2024
Breaking News

बॉर्डर पर धरी गई दो करोड़ की शराब, पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

चंदौली। जिले की सैयदराजा पुलिस ने सेल टैक्स यार्ड nh2 हाईवे नौबतपुर के पास से एक ट्रक कंटेनर नंबर यूपी 21 ए एन 2163 से 628 पेटी अंग्रेजी तथा 86 पेटी बियर बरामद करने में सफलता पायी है। बरामद शराब की कीमत दो करोड़ आंकी गई है। पुलिस ने इस संबंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 174/2022 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है। बताया गया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए चेकिंग अभियान के निर्देश के क्रम में की गई है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा शेषधर पाण्डेय, निरीक्षक संजय कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, उप निरीक्षक जमीलउद्दीन खान, आबकारी सिपाही ओम प्रकाश, कांस्टेबल गुंजन तिवारी तथा कांस्टेबल सर्वजीत सिंह थाना सैयदराजा शामिल रहे।

Read More »

किशनपुर में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई तिरंगा यात्रा

किशनपुर,फतेहपुर। पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और इस दौरान सरकार द्वारा हर घर तिरंगा लगाए जाने का भी अभियान चलाया जा रहा है। उसी के क्रम में जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है मंगलवार को किशनपुर में भी बड़े ही धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई ।जानकारी के मुताबिक मंगलवार को किशनपुर नगर पंचायत में क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान और तिरंगा यात्रा संयोजक राम कृष्ण अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जहां लोगों ने चढ़कर हिस्सा लिया। इस बार सरकार द्वारा आजादी के 75 वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसको लेकर इस बार तैयारियां जोरों पर की गई है और पूरा भारत इसे मनाने की तैयारी कर रहा है जिसको लेकर किशनपुर कस्बे में भी मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर से किया गया, जिसके बाद रावण मैदान से होकर पूरे नगर का भ्रमण हुआ इसमें सब्जी मंडी चौराहा पहुंचते ही महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता जायसवाल अपने सभी कार्यकारिणी सहित विधायक को पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

Read More »

श्रावण के अंतिम सोमवार को शिवमय हुई सुहागनगरी

शिवालयों में गूंजे बम बम भोले के जयकारे, कावड़ियों की राह में फूल बिछाती रही पुलिस
फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में इस बार कांवड़ यात्रा कुछ खास रही। जहां पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक कांवड़ियों पर फूल बिखराते नजर आए। वहीं जगह-जगह उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा। रास्ते में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए बारिश में भींगते हुए पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को फल वितरित किए। वहीं श्रावण मास के आखिरी सोमवार को शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को नगर के शिवालयों में भोले बाबा के अभिषेक-पूजन की धूम रही। शिव मंदिरों ने सुबह होते ही घंटा घड़ियाल गूंज उठे। सुबह होते ही शिव भक्तों के कदम मंदिरों की ओर बढ़ चले।

Read More »

कांवड़िए ने कार में मारी हॉकी, जमकर हंगामा

-कार सवार पुलिसकर्मी के विरोध पर भड़का मामला
फिरोजाबाद। सोमवार को कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़िए ने कार के शीशे में हॉकी मार दी। कार में सवार पुलिसकर्मी के विरोध के चलते मामला बिगड़ गया और हंगामा हो गया। विवाद के बाद कावड़िएं भड़क गए और सुहाग नगर तिराहे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सुभाष तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाल होने पर वाहन खड़े थे। इसी बीच पीछे से कावड़ियों का जत्था आया। जत्थे के साथ मैक्स पिकप में डीजे बज रहा था। मैक्स के आगे खड़ी वैगनआर कार के पीछे शीशे में एक कावड़िए ने हाकी मार दी, जिससे शीशा टूट गया।

Read More »

मेयर व नगर आयुक्त ने हाथों में तिरंगा थाम लोगों से हर घर तिरंगा लगाने की अपील

फिरोजाबाद। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को मेयर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के निर्देशन में नगर निगम द्वारा सुभाष तिराहे से तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में नगर निगम के सभी अधिकारी, पार्षदगण, सफाई कर्मचारी के अलावा समाजसेवी एवं व्यापारीगण अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। शाम पांच बजे सुभाष तिराहे से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने हाथों में तिरंगा लेकर किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए घंटाघर पर जाकर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर महापौर व नगर आयुक्त ने आगामी स्वतंत्रता सप्ताह 11 से 17 अगस्त तक अपने घर, दुकान एवं प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाये जाने हेतु जनता से अपील की।

Read More »

हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा मुहिम से प्रेरित होकर ग्राम प्रधान न हैंडपंप और विद्युत पोल को भी तिरंगा रंग से दिया रंगवा 

फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा मुहिम से प्रेरित होकर एक ग्राम प्रधान ने गांव के सभी हैंडपंप और विद्युत पोल ही तिरंगा रंग में रंगवा दिए। ग्राम प्रधान का कहना है कि अब हर घर नहीं बल्कि गली और मुहल्ले भी तिरंगे के रंग में नजर आएंगे। इससे युवाओं के अंदर देशभक्ति का संचार होगा।थाना नारखी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कायथा में ग्राम प्रधान दिनेश बघेल ने आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को लेकर ग्राम पंचायत में कुछ खास करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने ग्राम पंचायत में लगे हुए सरकारी हैंडपंपों और विद्युत विभाग के खंभों को तिरंगे में पुतवा दिया है, जिससे युवा पीढ़ी के दिल में देश के प्रति आदर और सम्मान बड़े। ग्राम प्रधान ने बताया कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री हर घर और घर घर तिरंगा की अपील कर रहे हों वहां देशवासियों को भी देश के लिए कुछ करना चाहिए।

Read More »

राखी निर्माण प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

सिकंदराराऊ।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में सोमवार को राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बहनों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया तथा ज्योति जैन, शशि बाला , सीता , अंजलि वैश्य, शिल्पा माहेश्वरी, अंशु, रश्मि माहेश्वरी , गौराशी, आयुषी सागर, राधा गुप्ता, रेखा , पिंकी , ऊदल सिंह चौहान, सुमन मल्होत्रा, सुधा , ममता , नेहा, जागृति एवं सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ने निर्णायक मंडल की भूमिका में रहते हुए बाल वर्ग में कक्षा 6 की बहन आकांक्षा को प्रथम स्थान, कक्षा 7 की बहन तान्या माहेश्वरी को द्वितीय स्थान, कक्षा 6 की बहन कशिश को तृतीय स्थान व किशोर वर्ग में 10 की समीक्षा जैन व भूमि को प्रथम स्थान कक्षा नवम की बहन रान्या को प्रथम स्थान, नवम की बहन सृष्टि को द्वितीय स्थान, कक्षा 9 की बहन भावना को तृतीय स्थान प्रदान करते हुए रक्षाबंधन को स्नेह और सौहार्द से मनाने के लिए प्रेरित किया ।

Read More »

विद्युत पोल में करंट आने से 24 वर्षीय युवक की मौत, लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला गौसगंज में विद्युत पोल से करंट लगने के कारण एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।गौरव कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र राम अवतार यादव निवासी मोहल्ला गौसगंज सिकंदराराऊ सोमवार की सुबह गोबर डालने के लिए गया था। तभी मोहल्ले के एक विद्युत पोल में करंट प्रभावित हो रहा था। विद्युत पोल के नजदीक से गुजरते समय गौरव कुमार विद्युत करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । मोहल्ले के लोगों ने जाकर गौरव के परिजनों को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर गौरव के परिजन पहुंच गए तथा स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजन आनन-फानन में गौरव को उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर घटनास्थल पर कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए ।

Read More »

हर घर तिरंगा अभियान में बांटे 1 हजार राष्ट्रीय ध्वज

समाजसेवी चिकित्सक डा. विकास को एसडीएम ने किया सम्मानित
हाथरस। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगला रति हसायन में आज डॉ. विकास शर्मा डायरेक्टर फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा विद्यालय की छात्राओं एवं अभिभावकों को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के लिए हर घर तिरंगा लहराने की शपथ भी दिलाई गई।हर घर तिरंगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ अंकुर वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत, डॉ. विकास शर्मा डायरेक्टर फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर, विद्यालय की वार्डन प्रभारी उमा भारती, नोडल हरिनगर डॉ. मनोज गौड़ के साथ छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।

Read More »

 सोते पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या,मची सनसनी

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित गांव नौगंवा के माजरा नगला घनी में बीती रात्रि को सोते हुए एक दंपत्ति की गोली मारकर दर्दनाक हत्या किए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी सनसनी एवं हड़कंप मच गया है और परिजनों में भारी कोहराम मच गया है। जबकि हत्या के बाद से मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए और पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। वहीं उक्त हत्याकांड को लेकर परिजन जहां हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है और हत्या के कारणों को खोज कर रही है। घटना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई थी।बताते हैं थाना सादाबाद क्षेत्रांतर्गत ग्राम नगला घनी निवासी करीब 35 वर्षीय राजेश चौधरी उर्फ नैहना पुत्र हरदम सिंह बीती रात्रि को अपनी करीब 31 वर्षीय पत्नी  कुसुमा तथा दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपने घर में सो रहा था और रात्रि को करीब 2 बजे के लगभग उसके घर में जब गोली चलने की आवाज आई तो पूरे गांव में भारी अफरातफरी एवं सनसनी फैल गई और राजेश के परिजन व गांव मौहल्ले के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े।

Read More »