कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पिछले 15 महीनों से BLUE FOX MOTION PICTURES नए रिकाॅर्ड बनाये जा रही है। ये पहली बार हुआ है कि एक प्रोडक्शन हाउस ने 15 महीनों में 12 से ज्यादा प्रोजेक्ट लांच किये। नोएडा, दिल्ली और अब जल्द ही मुंबई में भी इनके आॅफिसेस है। पते के बात ये है कि ब्लूफाॅक्स ने भोजपुरी जगत में ही नहीं, पंजाबी, बंगाली और अब बाॅलीवुड में भी धमाकेदार कदम बढ़ाये है। देश का सबके तेज आगे बढ़ने वाली ये एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसको छोटे से बड़ा हर कोई जानता है, सिर्फ ये ही नहीं क्राउड फंडिंग के जरिये ये छोटे निवेशकों को भी मौका देते हैं। किसी भी मूवी के प्रोजेक्ट में फाइनेंस करने का और प्राॅफिट 12 महीनो के अंदर बात देते हैं। पिछले 15 महीनों में इन्होने कई इवेंट्स, स्टेजशोज, मूवीज, सीरियल्स , टेलीविजन ऐड आदि देशभर में किये है।
Read More »एनएसडीसी के खेल में कौशल विकास योजना बनी मखौल
प्रशिक्षण केन्द्रों को मिल गया एक्रिडिएशन, पर एनएसडीसी ने नहीं दिए टारगेट
एनएसडीसी के खेल में लाखों का खर्चा कर केन्द्र संस्थापकों पर पड़ी आर्थिक मार
पंकज कुमार सिंह
कानपुर। युवाओं में कौशल विकास कर रोजगार की ओर उन्मुख करने की दिशा में केन्द्र सरकार की योजना लचर पड़ती जा रही है। केन्द्र सरकार के नेशनल स्किल डवलेपमेंट काॅर्पोरेशन (एनएसडीसी) द्वारा प्रशिक्षण केन्द्रों को मान्यता तो दे दी गई है परन्तु प्रशिक्षण के लिए टारगेट अलाॅट नहीं किए गए हैं। ऐसे में प्रशिक्षण केन्द्र संस्थापक लाखों रूपए खर्च के साथ केन्द्र स्थापित कर आर्थिक मार झेलने को मजबूर हैं।
शहर के कई इलाकों में सैकड़ा पार कर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के केन्द्र खुले हैं। इन केन्द्रों की स्थापना करने वाली संस्थाओं ने एनएसडीसी को 13018 रूपए पंजीकरण फीस व मोनीटरिंग व एफीलेशन फीस 14092 रूपए इसके अतिरिक्त कोर्स आदि के लिए अतिरिक्त फीस देकर एनएसडीसी द्वारा एक्रिडिएशन (मान्यता) प्राप्त किया है। एनएसडीसी को हजारों रूपए फीस के रूप में दिए गए लेकिन एक्रिडिएशन प्रमाण पत्र मिल जाने के महीनों बीत जाने के बाद भी कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण हेतु एनएसडीसी टारगेट एलाॅट नहीं कर रहा है। एनएसडीसी के खेल में फंसे केन्द्रों को टारगेट न मिल पाने से केन्द्र संस्थापक हजारों रूपए महीना खर्चा झेलने को मजबूर हैं।
दबंगईः जेसीबी चलाकर ध्वस्त किया मकान
– थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद का मामला
– जमीन पर दोनों पक्ष जता रहे अपना हक
टूंडला, जन सामना संवाददाता। दबंग ने दिन दहाड़े मकान पर जेसीबी चला दी। मामले की जानकारी होने पर मकान मालिक और दूसरे पक्ष के लोगों में जमकर तकरार हुई। बाद में पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। जहां दोनों ही पक्ष जमीन पर अपना अधिकार जता रहे थे। मामले को लेकर मकान मालिक ने दूसरे पक्ष के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव ऐलई निवासी सत्यप्रकाश उपाध्याय किसान इंटर कॉलेज ऐलई प्रबंध समिति में उपाध्यक्ष हैं।
वह वर्तमान में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने टूंडला थाना क्षेत्र के गांव मौहम्मदाबाद में वर्ष 1990 में एक प्लाट खरीदा था। जिसे 2015 में बनवाया गया था।
खेत में बकरी जाने पर की गई किसान की हत्या
31 मई को नगला दल के किसान का खेत पर मिला था शव
पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेजा, रविवार को हुआ था हंगामा
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पचोखरा क्षेत्र में 12 दिन पूर्व हुई किसान की हत्या में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़कर जेल भेजा है। हत्या के पीछे खेत में बकरी घुसना बताया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद किया है। पुलिस आठ दिन से आरोपी को हिरासत में लिए हुए थी।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव नगला दल निवासी राजपाल सिंह बघेल का शव 31 मई को गांव के ही खेत पर पड़ा मिला था। शव पर तेज धारदार हथियार के निशान पाए गए थे।
समाधान दिवस में आयुक्त ने लोगों की समस्याओं को सुना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर निगम के पालीवाल हाॅल में सोमवार को आयोजित नगरीय समाधान दिवस के दौरान निगम अफसरों ने जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जल निगम के अफसर भी मौजूद रहे।
प्रभारी नगर आयुक्त प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस के दौरान निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों ने जनता की समस्याएं सुनी। सर्वाधिक समस्या पेयजल आपूर्ति और साफ-सफाई को लेकर दर्ज कराई गई।
ग्राम विकास विभाग में हद दर्जे की लापरवाही पर बिफरीं डीएम
समीक्षा बैठक में कई कर्मचारियों पर गिरी गाज
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। ग्राम विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाही की स्थिति सामने आने पर डीएम ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कई कर्मचारियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की है। वहीं डीएम के रूख को देख विभागीय स्तर पर हडकंप मच गया है।
समीक्षा विकास विभाग की समीक्षा करते समय जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सख्ती दिखाते हुए शासकीय कार्यों में लापरवाही की स्थिति सामने आने पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिलीप कुमार, अमितकुमार यादव, जुगेन्द्र सिंह के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने तथा टूण्डला के एडीओ पंचायत रमेशचन्द्र का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। मनरेगा सहित सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन करने में शिथिलता मिलने पर वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बिजली पानी के लिए जाम लगा रही महिलाओं ने किया हंगामा
महिलाओं ने लगाया अभद्रता का आरोप
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के फुलवाडी-बासठ गांव के लोगो ने पानी बिजली की समस्या को लेकर फतेहाबाद जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे थाना प्रभारी दक्षिण ने जाम लगा रहे लोगो को हलका बलप्रयोग कर हटाने का प्रयास किया। उसी दौरान महिलाओं ने अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
आसफाबाद से फतेहाबाद जाने वाले मार्ग को सोमवार की दोपहर गांव बासठ, -फुलवाडी व आसपास के मौहल्ले के लोगो ने पानी -बिजली की समस्या को लेकर जाम लगा दिया। जाम लगते ही वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गयी। उसी दौरान किसी ने फतेहाबाद मार्ग जाम होने की सूचना इलाका पुलिस को दी। थाना प्रभारी दक्षिण देवेन्द्र सिंह पाण्डे ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गये।
भाजपा नेत्री के घर में सेंध लगाते तीन धरेे
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के कुन्दन महल के समीप भाजपा नेत्री के घर चोरी करने आये तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के कुन्दन महल के समीप निवासी भाजपानेत्री ममता कठेरिया/ बाल्मीक के घर आज दोपहर दिन दहाडे तीन चोर घर मे ंप्रवेश कर गये। जिसकी जानकारी किसी तरह घर में बैठी ममता कठेरिया को हो गयी। जिसने कमरे को बन्द करने के बाद डालय 100 को सूचना कर दी।
भतीजी ने चाची-चाचा के खिलाफ दी तहरीर
मकान के बटबारे को लेकर हुआ था विवाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला गडरिया में बटबारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष की किशोरी ने एसएसपी कार्यालय जाकर शिकायत प्रकोष्ट से अभियोग दर्ज कराने के बाद डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला गडरिया निवासी अनिल कुमार के परिजनों को विवाद घर के बटबारे को लेकर उसके छोटे भाई दिलीप के परिजनों से हो गया। देखते ही देखते दोनो पक्षों में मारपीट होने लगी।
शांतिभंग में एक को भेजा जेल, दूसरा छोडा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र पुलिस ने मामूली बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ शान्ति भंग में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमांयूपुर निवासी 40 वर्षीय बन्टू पुत्र रूपबसन्त का विवाद रात्रि में पडोस के ही सत्यप्रकाश से हो गया। उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी।