Sunday, November 17, 2024

अशांत पड़ोसियों से घिरा भारत

pankaj-k-singhभारत अपनी सीमाओं के चारो ओर अधिकांशतः बेचैन और अशांत पड़ोसियों से घिरा हुआ है। बांग्लादेश के संदर्भ में भी भारत कई प्रकार की शंकाओं से ग्रस्त रहा है। बांग्लादेश में प्रायः राजनैतिक अस्थिरता का वातावरण बना रहता है। बांग्लादेश की अस्थिर राजनीति का प्रभाव भारतीय सीमाओं पर भी दिखाई पड़ता है। वर्ष 2011 में शेख हसीना ने संविधान में संशोधन के द्वारा सर्वदलीय सरकार के अधीन चुनाव कराने का रास्ता प्रशस्त किया था। इसके बाद से ही बांग्लादेश में निरंतर दो बड़ी राजनैतिक प्रतिद्वंदियों-शेख हसीना व खालिदा जिया के मध्य गंभीर टकराव की स्थिति बनी हुई है। खालिदा जिया गैर दलीय सरकार के अधीन चुनाव कराने की मांग करती रही हैं। शेख हसीना के इस्तीफे की मांग भी उनके द्वारा निरंतर की जाती रही है। खालिदा जिया के बहिष्कार के बाद बांग्लादेश में हुए चुनावों को आम तौर पर निष्पक्ष चुनाव माना गया। खालिदा जिया की यह सोच थी कि जिस प्रकार 1996 में सत्ता संभालने के चार माह बाद उन्हें स्वयं दबाव में आकर चुनाव कराना पड़ा था, ऐसे ही शेख हसीना भी दबाव में आकर चुनाव कराने के लिए विवश हो जाएंगी। बांग्लादेश की राजनीति में कट्टरपंथी तत्व तेजी से हावी होते जा रहे हैं।
खालिदा जिया कट्टरपंथी संगठनों के सहारे अपनी राजनीति को आगे ले जाना चाहती हैं। आम चुनावों के बाद यह संकेत मिले हैं कि बांग्लादेश में आम जनता कट्टरपंथी तत्वों को व्यापक राजनैतिक स्तर पर प्रभावी होते नहीं देखना चाहती हैं। बांग्लादेश में ‘बीएनपी’ (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) और ‘जमायत-ए-इस्लामी’ लगभग हाशिए पर पहुंच गई हैं। भारत के लिए बांग्लादेश निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण राष्ट्र रहा है। इस पड़ोसी देश के साथ भारत के सांस्.तिक, आर्थिक, सामाजिक व व्यापक राजनैतिक संबंध रहे हैं। शेख हसीना के कार्यकाल में भारत-बांग्लादेश संबंधों को नए आयाम मिले हैं। स्पष्ट है कि बांग्लादेश में राजनैतिक अस्थिरता और कट्टरपंथी तत्वों की बढ़ती ताकत व्यापक भारतीय हितों को देखते हुए हमारे लिए शुभ नहीं हो सकती।

Read More »

भूलकर किसी और…..

nutan-jyotiभूलकर किसी और दुनिया में जो तुम खो गए
बैठ कर मेरी छांव में ही आँख मूँद जो सो गए।

हूँ पुराना मूल और आधार हूँ मैं आपका
छोड़ मुझको राहों में नई राह के तुम हो गए।

देखो झर झर झर रही है केंचुली मेरे अंग की
ओढ़ कर ये नया लबादा चैन से तुम सो गए।

आओगे मेरे पास तुम तुमको गले लगाऊंगी
चाहे मुझको छोड़कर तुम और के जो हो गए।

है बहुत तन्हा सी गमगीन दुनिया ये मेरी
आ गए जो गोद में तुम उजले अंधेरे हो गए।

पढ़ लूँ तुमको मैं या तुम पढ़ लो जो मुझको बैठकर
अब तो दोनों दोनों के ही साये से बस हो गए।

हूँ कोई पन्ना पुराना मैं गली किताब का
लफ्ज जैसे तुम जो आये पन्ने करारे हो गए।

Written by : Nutan Jyoti

Read More »

डीएम ने संजीव दीक्षित को किया सम्मानित

2016-11-06-3-sspjs-chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। जनता व प्रशासन के मध्य सामंजस्य स्थापित करने तथा उत्कृष्ट जनप्रिय ईमानदार कार्यशैली के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान विजय त्रिपाठी व अभिसूचना संकलन अधिकारी संजीव कुमार दीक्षित को सार्वजनिक समारोह में सम्मानित किए जाने की जैसे ही घोषणा की तो हाल तालियों गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने विजय त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान, संजीव कुमार दीक्षित अभिसूचना संकलन अधिकारी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति की बुराई नहीं छिपती है। उसी प्रकार से अच्छे व्यक्तियों की अच्छाई भी जग जाहिर हो जाती है। जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने संजीव दीक्षित को शाल पहनाकर स्मृति चिन्ह फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। डीएम साहब ने श्री त्रिपाठी व श्री दीक्षित की मेहनत का सराहनीय प्रसंसनीय कार्यशैली से जनता व प्रशासन के बीच अच्छा सामंजस्य स्थापित हुआ जो निसंदेह तारीफ के काबिल है। यश भारती पुरस्कृत प्रोफेसर गिरिजा शंकर ने कहा अच्छा कार्य करने वाले ऐसे अधिकारियों का सम्मान निश्चित होना चाहिए। जिससे दूसरे लोग प्रेरणा लें अमित रुंगटा जी सी आई अध्यक्ष ने कहा इन सरल स्वभाव अधिकारियों ने हमेशा लोगों को गलत कार्यों को करने रोक तथा उनकी समस्या का समय रहते निदान कराया अमित जैन ने कहा संजीव दीक्षित जी एक मेहनती कर्मठ इमानदार हर दिल अजीज व्यक्ति हैं। मयूर ग्रुप के सुनील गुप्ता ने कहा कि त्रिपाठी जी व दीक्षित जी की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है।

Read More »

चुनावी रणभूमि में उतरेगा आॅल इनवेस्टर सेटी आर्गनाइजेशन

2016-11-06-2-sspjs-skcफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आॅल इनवेस्टर सेटी आर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित बैठक में निवेशक और एजेण्ट के बीच जो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है बीते दिन सुहागनगर सेक्टर नंबर तीन में जो कुछ हुआ उस पर मंथन किया गया। बैठक में मथुरा से बेरी के पूूर्व प्रधान एवं प्रत्याशी कुंवर परवेंद्र ने संगठन को चुुनावी रणभूमि में उतरने का सुुझाव दिया। एडवोकेट डीडी अग्रवाल ने भी यह भरोसा जताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भुगतान अवश्य होगा लेकिन समय सीमा निर्धारित नहीं हैं। धर्मेंद्र यादव ने भी पल्र्स की जनता को अपना समर्थन देने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अमित गर्ग ने कहा कि सदैव से सरकार की नीति फूट डालो राज करो की रही है। भ्रष्टाचार के कारण कम्पनी का भुगतान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं हो पा रहा है। निवेशक, ग्राहक की भी सुन रहा है और मामला थाने में जाने पर पुलिस प्रशासन को भी सुन रहा है। एजेण्ट व निवेशक दोनों पर मानसिक व आर्थिक दोनों तरह की दोहरी मार पड़ रही है। एजेण्टों द्वारा चुनावी रणभूूमि में उतरने का समर्थन करते हुये कहा जैसा भी आदेश पल्र्स के साथियों का होगा वैसा ही किया जायेगा और अपनी आवाज विधानसभा में पहुंचाकर ही रहेंगे।

Read More »

Beauty Tips : स्किन टोन और फाउंडेशन…

2016-11-06-1-sspjsस्किन टोन से अलग हो फाउंडेशन का शेड – जब भी आप फाउंडेशन लगाएं तो ध्यान रखें कि फाउंडेशन का टोन आपके फेस के टोन से मिलता हो न कि आपके स्किन टोन से… नहीं तो ऐसा लगेगा जैसे कि आपने कोई मास्क पहना है। इसे खरीदते समय इसे अपने हाथों पर लगा कर ट्राय न करें। आपके हाथ और चेहरे का कलर अलग होता है। इसे हमेशा अपने जाॅ लाइन पर ट्राय करें।
फेस के साथ-साथ गले और कान पर भी लगाए फाउंडेशन- अगर आप फाउंडेशन सिर्फ फेस पर लगाएंगी तो आप बैटमेन के जोकर के अलावा और कुछ नहीं लगेंगी। इसलिए इसे जब भी लगाए तो ध्यान रखें कि इसे आप हल्का सा गले और कानों पर भी लगाए ताकि ये हर जगह से बराबर लगे।
अपनी खूबसूरती को करें हाइलाइट- मेकप करने से पहले तय कर लें कि आपको अपने चेहरे का कौन सा हिस्सा हाइलाइट करना है- आंख, होंठ, cheekbones या पलकों को। चेहरे के किसी एक हिस्से को ही हाइलाइट करें। ज्यादा कलर्स आपके चेहरे को सिर्फ डरावना ही बनाएंगे।

Read More »

छठपूजा में घाटों पर उमढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़

2016-11-06-4-sspjs-arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। छठ पूजा पर्व पर शहर की नहरों के किनारों के अलावा कई जगह बनाए गए कृत्रिम तालाबों के किनारों पर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा देखा गया। शास्त्रीनगर, पनकी, रतनपुर, गुजैनी, सीटीआई चैराहा, बर्रा स्थित सचान चैराहा से निकलने वाली नहरों के घाटों पर हर साल की तरह इस साल भी पूर्वांचल छठ पूजा समितियों द्वारा छठ पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा नगर निगम व क्षेत्रीय नेताओं के प्रति रोष भी जताया गया कहा गया कि नगर निगम व क्षेत्रीय नेताओं ने व्यवस्था करने में घोर लापरवाही की है। इस मौके पर प्रमोद बाबा, क्रार्यक्रम एंकर ब्रजभूषण व समिति के अन्य सदस्यों ने बताया कि घाटों के किनारे अवैध कब्जेदारो ने नहरों के किनारे तक मकान बना रखे हैं और घाटों पर घरों का कूड़ा भी जमा रखा है जिससे कार्यक्रम प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि समिति छठ पूजा को हर साल अच्छे स्तर से करने के लिये अग्रसर रहेगी।

Read More »

विस चुनाव में जीत के लिए कांग्रेसियों ने किया मंथन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक इस्लामियां इंटर काॅलेज में जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी व महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष व जोन प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह यादव उपस्थित रहे।
कांग्रेसियों ने अपनी अपनी क्षेत्रीय भावनाओं व किस तरह से जनपद में कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाये और आने वाले विधानसभा चुनावों में कैसे विजयश्री प्राप्त की जाये इस पर आगरा जोन प्रभारी स्वतंत्र देव यादव को अवगत कराया। इस पर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व आगरा जोन प्रभारी स्वतंत्र देव यादव ने कहा कि यहां के कांग्रेसजनों की भावना व समस्याओं को पार्टी हाईकमान के समक्ष रखेंगे और उप्र की जनता की भावना की अपेक्षा पर गठबंधन पर विचार किया जायेगा।

Read More »

निर्वाचक नामावलियों में पुनरीक्षण विशेष कैम्प 12 व 13 को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग के अर्हता तिथि 01.01.2017 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आगामी 15 नवम्बर तक चलेगा और 12 नवम्बर शनिवार एवं 13 नवम्बर रविवार को विशेष अभियान संचालित किया जायेगा।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे एवं आपत्तियाॅ दाखिल करने की अवधि, जो 31.अक्टूबर तक थी को बढ़ाकर 15 नवम्बर तक चलाया जायेगा।

Read More »

भाजपा की परिवर्तन यात्रा की तैयारियां शुरू

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगामी परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व बहुत गम्भीर नज़र आ रहा है। जिले में 30 नवम्बर को प्रवेश करने वाली दस यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू हो गयी हैं। इसी सिलसिले में जिले की एक बैठक बुलाई गयी जिसमें परिवर्तन यात्रा की व्यवस्थाओं के छोटे से छोटे पहलुओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया गया। बैठक में यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने एवं बारीकियों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मानवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में निकलने वाली चार परिवर्तन यात्राओं का मूल उद्देश्य जनभावनाओं को शब्द देना है। गूंगी-बहरी प्रदेश की सपा सरकार को जनता की कोई फिक्र नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही जनभावनाओं और आकांक्षाओं का ख़याल रखा है।

Read More »

केन्द्र सरकार के दमनचक्रीय कृत्य का पत्रकारों ने किया विरोध

2016-11-05-1-sspjs-chandanकानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। केन्द्र सरकार के द्वारा एक प्रतिष्ठित इलेक्ट्राॅनिक न्यूज चैनल को प्रतिबंधित किए जाने के विरोध में कानपुर के पत्रकारों ने केन्द्र सरकार के कृत्य का पुरजोर विरोध किया। शनिवार को कानपुर प्रेस क्लब में शहर के पत्रकारों की आपात बैठक बुलाई गई और केन्द्र की मोदी सरकार के इस कृत्य की घोर निंदा की गयी। केन्द्र सरकार के मीडिया के लिए दमनकारी कृत्य के विरोध में सभी पत्रकारों द्वारा विरोध स्वरूप सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया गया।
आपको बताते चलें केन्द्र सरकार द्वारा एनडीटीवी न्यूज चैनल को आगामी 9 नवम्बर को रात्रि 12 बजे से 10 नवम्बर रात्रि 12 बजे तक यानीकि चैबीस घंटे तक होने वाले प्रसारण पर एक दिवसीय प्रतिबंध मोदी सरकार द्वारा लगा दिया गया है। इसके विरोध में आज कानपुर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों की आपात बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई ने की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि केन्द्र की तानाशाही नीति के विरोध में आगामी 9 तारीख को शहर के सभी पत्रकारों द्वारा मुख पर काली पट्टी बांधकर एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया जायेगा। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार मीडिया को दबाना चाहती है और तानाशाही का परिचय दे रही है। इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Read More »