Friday, November 8, 2024
Breaking News

सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को अनियंत्रित एम्बुलेंस ने मारी टक्कर, गम्भीर रूप से घायल हुआ अधेड़

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के सलोन रोड पर फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है।
बता दें कि ग्राम पंचायत खुर्रुमपुर के तिराहे पर ऊंचाहार की ओर जा रही एक एंबुलेंस अचानक से अनियंत्रित हो गई और सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल सवार अधेड़ उछल कर एम्बुलेंस के सामने वाले कांच पर जाकर टकरा गया और उछल कर दूर सड़क पर गिर गया और वहीं एंबुलेंस गांव के तिराहे पर किनारे पड़े एक पत्थर से टकरा गई जिससे उसका टायर ध्वस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निरंजनपुर गांव निवासी संतराम पुत्र रजऊ 48 वर्ष राशन लेने के लिए खुर्रुमपुर स्थित सरकारी खाद्य वितरण की दुकान पर जा रहा था, तभी खुर्रुमपुर तिराहे पर सड़क पार करते समय साइकिल सवार अधेड़ को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी, वहीं एक पत्थर से टकराकर एंबुलेंस का भी टायर फट गया।

Read More »

आमजन तक स्वच्छ जल पहुंचाना ही शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता: मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने स्वच्छ जल स्वच्छ भारत पर एक दिवसीय वर्कशाप में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि हम सभी के लिए जल अति महत्वपूर्ण है। भूजल का सर्वाधिक उपयोग कृषि कार्य में होता है। दुनिया में 10 प्रतिशत, भारत में 45 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 75 प्रतिशत भूजल का उपयोग कृषि कार्य में होता है। उत्तर प्रदेश कृषि क्षेत्र में पावरहाउस के रुप में काम करता है। पिछले कुछ सालों में प्रदेश में धान का रकबा बढ़ने से भूजल का दोहन और बढ़ गया है।
उन्होंने पानी के कुशल उपयोग और पानी के पुनः उपयोग को बढ़ावा देने के लिए डेटा को कार्रवाई में बदलने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के प्रति किसानों को जागरुक करना होगा और उन्हें नवीनतम तकनीकी के बारे में बताना होगा।

Read More »

9 अगस्त से 10 सितम्बर तक सपा चलायेंगी सदस्यता अभियान

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए के तहत छात्र नौजवानों को पार्टी की सदस्यता दिलाकर जागरूक किया जायेगा। इसी को लेकर सपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने नए युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 9 अगस्त से लेकर 10 सितंबर पेपर लीक, सामान कोर्स, फीस वृद्धि, रोजगार, आरक्षण, मुफ्त पढ़ाई, डिजिटल डिवाइड, पुस्तकालय का निर्माण, छात्र संघ बहाली, नए विश्वविद्यालय व महाविद्यालय का निर्माण, आरक्षण में पारदर्शिता को लेकर नए युवा पदाधिकारी विधानसभा, नगर, ब्लॉक गांव एवं चौराहे पर बैनर लगाकर छात्र व नौजवानों को जागरूक करेंगे। साथ ही पार्टी की सदस्यता दिलायेंगे।

Read More »

एमजी महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम शताब्दी समारोह के रूप में मना

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया सिंह एवं द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ निशा के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी. कॉलेज में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजु शर्मा के निर्देशन में काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम शताब्दी समारोह के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित शहीदों के योगदान की स्मृति पर नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी गई। जिसमें सौम्या, भूमिका, काजल, अंजलि, गोसिया खानम, भूमि, वंशिका, अनम हुसैन, महक इत्यादि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। काकोरी ट्रेन एक्शन के संदर्भ में सौम्या और भूमिका द्वारा अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया।

Read More »

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर भाजपा महानगर की कार्यशाला सम्पन्न

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर की एक कार्यशाला भाजपा कार्यालय मोड़ा कनेटा पर महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रज बहादुर भारद्वाज ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम को हर घर तिरंगा, तिरंगा यात्रा, विभाजन विभीषका स्मृति दिवस एवं आगामी कार्ययोजना अभियान को सुव्यवस्थित संपन्न कराने के लिए महानगर के पदाधिकारियो, मण्डल अध्यक्षों, मण्डल प्रभारियों व अभियान संयोजकों से संवाद कर आगामी कार्यक्रम की कार्ययोजना पर मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि आगामी 11 से 13 अगस्त तक युवा मोर्चा कार्यकर्ता, समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता सभी विधानसभाओं में स्वच्छता अभियान एवं बाइक रैली का आयोजन करेंगे। इन कार्यक्रमों में पूरी ऊर्जा एवं जोश के साथ पार्टी के समस्त पदाधिकारीगण व बूथ स्तर के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से रहकर भाग लें। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने आगामी कार्यक्रमों व तिरंगा यात्रा को लेकर संयोजक, सभी मंडल अध्यक्षों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही अभियान को सफल बनाने के जिले के जिम्मेदारी दी।

Read More »

आधा दर्जन परीक्षा केंद्र बनाए गए, सभी व्यवस्थाएं होगीं पूर्ण: डीएम

फिरोजाबाद। जनपद में 23 से 31 अगस्त तक होने वाली पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिले में छह परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। सभी परीक्षा केंद्रो पर सभी व्यवस्थाए की जाएगी।
कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि यह एक बड़ी परीक्षा है, इस परीक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। परीक्षा कार्य में लगाये गये व्यक्ति का राजनैतिक सम्बन्ध नहीं होने चाहिए तथा ऐसे कार्मिकों को भी तैनाती नहीं की जाये जो सेवा अवधि में निलम्बित रहे है। अथवा उनके विरूद्ध विभागीय जॉच चल रही हो। राजनैतिक दलों से सम्बन्ध में रखने वाले कर्मिकों के बैकग्राउड की जॉच इन्टेलीजैन्स से करायी जा रही है। परीक्षा के प्रश्नपत्र लाने, ले जाने में प्रयोग होने वाली वाहनों जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे। परीक्षा केंद्र के कक्षो में कुर्सी मेज एवं बैंच अच्छी होनी चाहिए। यदि मरम्मत की आवश्यकता हो करा ली जाये।

Read More »

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी करें फिरोजाबाद का नाम रोशन: सीडीओ

फिरोजाबाद। जिला खेल कार्यालय एवं जिला ओलंपिक संघ की संयुक्त समन्वय से काकोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत महिला व पुरुष वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम पर किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिरोजाबाद का नाम रोशन करें और ओलंपिक में पदक प्राप्त करके अपने माता-पिता का नाम भी रोशन करें। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि बालिका वर्ग में विजेता अदिति, उपविजेता ईशा सिंह, बालक वर्ग में विजेता गुरुवेश, उपविजेता देवांश जैन रहे।

Read More »

पूर्व प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की समाजसेवी ने डीएम से जांच की मांग की

रायबरेली। योगी सरकार में जितने सख्त आदेश जारी होते है उतने ही तेजी से भ्रष्टाचारी व अपराधी अपराध करने में तेजी दिखाते नजर आ रहे है, अब तनिक भी अपराधियों व भ्रष्टाचारियों को सरकार के सख्त आदेशों का भय नहीं रहा क्योंकि सब सिस्टम के खेल में जायज है, लगातार योगी राज में भ्रष्टाचार के बाद सलाखों के पीछे पहुंच रहे है, ऐसा ही जनपद रायबरेली के ग्राम सभा नुनैरा का एक मामला पिछले कई सालों से उजागर होकर हर बार सिस्टम के तहत ठंडे बस्ते में चला जाता है, एक तेज तर्रार जिला अधिकारी से गांव के एक समाजसेवी ने जांच की मांग की है।
आपको बता दे समाजसेवी अंजनी कुमार लगभग 4 वर्षों से पूर्व प्रधान के द्वारा ग्राम सभा में विकास कार्यों की जांच करने के लिए लगातार जिलाधिकारी के यहां चक्कर काटता रहता है, लेकिन आधी जांच के बाद मामला सिस्टम के तहत ठंडे बस्ते में चला है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार को सीएसआर के उत्कृष्ट कार्य के लिए एक्सीड अवार्ड से सम्मानित किया गया

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार को महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए नैगम सामाजिक दायित्व के एक्सीड अवार्ड 2024 से नवाजा गया है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड तेलंगाना सरकार के कृषि एवं सहकारिता मंत्री श्री टी. नागेश्वर राव द्वारा हैदराबाद में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। एनटीपीसी ऊंचाहार की प्रबंधक (सीएसआर) स्नेहा त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पहुंचकर इस अवार्ड को हासिल किया।
इस अवसर पर श्री टी. नागेश्वर राव ने एनटीपीसी ऊंचाहार के सीएसआर विभाग द्वारा महिलाओं के कौशल विकास, आत्मनिर्भरता और आर्थिक सुदृढ़ता की दिशा में किए गए प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी ऊंचाहार ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। इस अवार्ड ने यह प्रमाणित कर दिया है कि विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी होने के साथ-साथ एनटीपीसी ऊंचाहार अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति भी अत्यंत संवेदनशील है।

Read More »

एन.एस.एस एवं रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की एन.एस.एस एवं रोवर्स रेंजर्स इकाइयों द्वारा 9 अगस्त से आरंभ हो रहे काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष समारोह के शुभ अवसर पर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे महाविद्यालय के एन.एस.एस, रोवर्स रेंजर्स एवं एन.सी.सी.के छात्र-छात्राओं ने कैप्टन देवेश कुमार कुलश्रेष्ठ मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ रश्मि जिंदल, रोवर्स प्रभारी डॉ केके सिंह, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ हेमलता यादव, एनएसएस प्रभारी पूजा त्यागी एवं एनसीसी प्रभारी डॉ अरुण यादव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो वैभव जैन ने सभी को काकोरी ट्रेन एक्शन के विषय में बताया।

Read More »