Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

महानगर में रामलीला के मंचन का दौर शुरू

कानपुर, जन सामना संवाददाता । महानगर में रामलीला के मंचन का दौर शुरू हो गया है। विभिन्न इलाकों में होने वाली रामलीला में कलाकार अपनी अभिनय कला के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श और चरित्र को आम जनमानस के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर भारत की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी परेड में भी रामलीला का मंचन शुरू हुआ। पहले दिन भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के जन्म की लीला प्रस्तुत की गई।
दरअसल कानपुर की परेड रामलीला कमेटी उत्तर भारत की सबसे पुरानी रामलीला कमेटी में से एक है। यहां राम चरित मानस की चैपाइयों के आधार पर रामलीला का मंचन किया जाता है।

Read More »

शहर में खुली ‘कपड़ा बैंक’

2016-10-02-2-sspjsगरीबों को मिलेगा मुफ्त कपड़ा
पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन की पहल
शहरवासियों से अपील पुराने अनुपयोगी कपड़े जमा करें कपड़ा बैंक में
कानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर की पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन ने कपड़ा बैंक की स्थापना की है। जहां शहरवासी अपने पुराने-अनुपयोगी कपड़ों को दान कर सकते हैं। कपड़ा बैंक में जमा किए गए आपके कपड़े गरीब जरूरतमंदों को वितरित कर दिए जाऐगे। इसके तहत पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक टीम गठित की गई है जो शहर के विभिन्न स्थानों से दानदाताओं से कपड़ा प्राप्त कर कपड़ा बैंक में जमा करेीगे।
शनिवार को पब्लिक वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव इंजीनियर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को कपड़ा बैंक का शुभारम्भ किया जाएगा। कपड़ा बैंक की स्थापना कल्याणपुर पुराना शिवली रोड के गायत्रीपुरम गली नम्बर चार में की गई है। जहां पर शहरभर से दान में प्राप्त कपड़ों को जमा किया जाएगा और यहीं से कपड़ों को वितरित किया जाएगा।

Read More »

राज लक्ष्मी ज्वैलर्स के नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ

2016-10-02-1-sspjsकानपुर, चन्दन जायसवाल। आज काकादेव के चैराहे पर राज लक्ष्मी ज्वैलर्स के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रतिष्ठान के मालिक व कानपुर के बप्पी लहरी कहे जाने वाले मनोज सिंह सेंगर ने बताया कि मेरे यहाँ लाइट वेट, कलात्मक व आधुनिक आभूषण तैयार मिलते हैं। ग्राहकों की संतुष्टि पहला लक्ष्य है। शुभारम्भ के अवसर पर पनकी दरबार के महंत, भाजपा दक्षिण के मंत्री संजय कटियार, विधायक सलिल विश्नोई, बीजेपी नेता कमला वती सिंह, कांग्रेसी नेता अभिजीत सिंह सांगा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

आईबी के इनपुट के बाद खलबली,चैकिंग अभियान चलाया

2016-09-28-7-sspjsकचहरी छावनी में तब्दील तो एसपी ने ली क्लास
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन के निर्देश पर अपराधियों व संदिग्ध लोगों की धरपकड व अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस कप्तान ने जहां कोबरा मोबाइल पुलिस टीमों की जमकर क्लास ली वहीं जनपद न्यायालय प्रांगण में विशेष सघन चैकिंग अभियान चलाया गया और पूरा किला प्रांगण छावनी में तब्दील नजर आया।
देश व प्रदेश में बढती आतंकवादी घटनाओं को लेकर खूफिया विभाग (आईबी) द्वारा उ.प्र. पुलिस को दिये गये इनपुट से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है और सभी जिलों को जारी किये गये विशेष निर्देशों व सघन चैकिंग अभियान के तहत आज जहां अपर पुलिस अधीक्षक राममूरत यादव के नेतृत्व में जनपद न्यायालय प्रांगण में सघन चैकिंग की गई वहीं डाॅग स्कवायड, बम स्कवायड दस्तों ने भी चैकिंग की और जिला प्रांगण पूरी तरह से छावनी में तब्दील नजर आया।

Read More »

सीडीओ के औचक निरीक्षण में मिली खामियां

2016-09-28-6-sspjsकानपुर नगर, चन्दन जायसवाल। जिले के सीडीओ अरुण कुमार ने आज डीपीआरओ के कार्यालय का 11 बजे निरीक्षण किया। जिसमें डीपीआरओ और उनके 4 कर्मचारियों को अपने ऑफिस में न मिलने पर कारण बताओ नोटिस और वेतन काटने के आदेश दिए गए। इसके आलावा जीपीएफ पास बुक और सलाना चरित्र पंजिका में पास बुक और इंट्री न करने वाले बाबू का वेतन काटने के आदेश दिए वर्ष 2012- 13 के बाद से कोई इंट्री न होने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की और 14 वित्त आयोग की आई डी नहीं बनने में 85 सचिवों के वेतन रोकने के भी आदेश दिए गए।

Read More »

धर्मात्मा इंसान पाता है हर जगह इज्जत-विनम्र सागर

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के श्री छदामीलाल जैन मंदिर में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुये जैन मुनि विनम्र सागर महाराज ने कहा कि आज हर आदमी जिस्म की आवश्यकताओं की पूर्ति में दिन रात लगा हुआ है। जिस्म के लिए दौलत की तमन्ना लिए हुए भूखा प्यासा रहना स्वीकार कर लेता है लेकिन धन न मिले तो दुखी रहता है कई लोग नौकरी करके मालिक की यातनाओं को सहन करते है। कोई लोग इस दुनिया की खातिर अपना जीवन ही बलिदान कर देते है। इस में अपनी बहुत बडी शान और बहादुरी समझते है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग धन कमाते है और एकत्र करते है लेकिन उसका उपयोग नही करते है। ये सिर्फ एकत्र वेतन की चाहत वाले लोग 99 प्रतिशत लोगों का धन बचत और शरीर के लिए ही है।

Read More »

रक्त दान ही नहीं, जीवन दान भी है

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के तहत विशाल जनसंख्या वाला हमारा देश भारत में सालाना एक करोड़ यूनिट रक्त की जरूरत है। लेकिन उपलब्ध 70-75 लाख ही यूनिट ही हो पाता है। यानी करीब 25-30 लाख यूनिट रक्त के अभाव में हर साल सैकड़ों मरीज दम तोड़ देते हैं।
यूनीवर्सल ह्यूमेन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार केवल दो प्रतिशत और अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं का रक्तदान के लिये आगे आना ही सैकड़ों लोगों की जिन्दागियों को बचाया जा सकता है।

Read More »

सृष्टि चक्र का ज्ञान एवं महाविजय उत्सव में बुराईयों की आहुति

2016-09-28-5-sspjsफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पूनम बहन ने सर्वप्रथम सभागार में लोगों को सृष्टि चक्र की जानकारी दी उन्होने यह बताया कि संसार का नाटक एक चक्र में घूमता है। इसे चार भागों में बांटा गया है पहला सतयुग दूसरा त्रेतायुग तीसरा द्वापरयुग और चोैथा कलयुग है। शिवबाबा ने ही ब्रह्मा बाबा के तन के माध्यम से यह बताया कि चारों युगों में से प्रत्येक युग 1250 वर्ष का होता है। इस प्रकार पूरे संसार नाटक की रील 5000 वर्षों की होती है। उन्होने यह बताया कि पहले आत्मा स्वर्णिम में थी और उसकी बैट्री फुल चार्ज थी लेकिन जन्म लेने के कारण और अनेक विकारों के कारण आत्मा की बैट्री डिस्चार्ज होती गयी। सतयुग में पूरी सृष्टि पर श्री नारायण का राज्य था। और सभी लोग एक ही राज्य एक ही धर्म और एक ही भाषा चलती थी। लेकिन जैसे-जैसे युग बीतते गये आत्मा की बैट्री डिस्चार्ज होती गयी द्वापरयुग आते आते आत्मा की बैट्री 60 से 65 प्रतिशत तक डिस्चार्ज हो गयी। इसलिए परमपिता परमात्मा ने मनुष्य आत्माओं के कल्याण हेतु धर्म गुरूओं को पृथ्वी पर भेजना शुरू कर दिया जहाँ पहले त्रेतायुग तक देश में केवल आदि देवी-देवता सनातन धर्म था। वहीं द्वापरयुग में इस्लाम जैन , बौद्ध ईसाई, आदि धर्मों का अर्भिभाव हुआ।

Read More »

त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने हेतु डीएम ने दिए निर्देश

2016-09-28-4-sspjsबच्चों में मतदान व ओडीएफ कार्यक्रम के प्रति जागरूकता व उत्साह पैदा करें शिक्षक-कुमार रविकान्त सिंह
समस्त पात्र छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने वाले संस्थानों को प्रशस्तिपत्र देकर किया जाएगा सम्मानित-जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने विकासभवन सभाकक्ष में जनपद के समस्त इण्टर कालेजों से आए प्रधानाचार्यों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे छात्र व छात्राएं जिन्होंने 1 जनवरी 2016 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो या आगामी 1 जनवरी 2017 को 18 वर्ष के हो रहे हैं, का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं। इसके अलावा प्रार्थना के दौरान बच्चों को ये भी अवगत कराएं कि उनके परिवार के किसी सदस्य का नाम भारत निर्वाचन आयोग की सूची से अगर नहीं जुड़ा है तो विशेष दिवसों में ऐसे व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही नौनिहालों को देश का भावी कर्णधार बनाते हैं उन्हें शिक्षित करते हैं। शिक्षा के साथ ही साथ छात्र-छात्राओं में गन्दगी, खुले में शौच जाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उपायों के बारे में भी विस्तार से चर्चा करें।

Read More »

अग्रसेन जयंती समिति व भाविप ने बांटे तुलसी के पौधे

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अग्रसेन जंयती महोत्सव समिति के तत्वाधान में भारत विकास परिषद तरूण शाखा द्वारा कैला देवी के मंदिर पर तुलसी के पौधो का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति उपाध्यक्ष अभिषेक मित्तल क्रान्ति व समिति अध्यक्ष नितिन अग्रवाल द्वारा तुलसी पौधे को मंदिर प्रांगण में लगा कर किया गया। तुलसी के बारे में बताते हुए अभिषेक क्रांति ने कहा कि भारतीय संस्कृति में तुलसी को पूजनीय माना जाता है। धार्मिक महत्व होने के साथ साथ तुलसी औषधीय गुणों का भंडार है। सर्दी, जुकाम, खासी, दंत रोग, स्वास संबंधी बीमारियों के लिए तुलसी बहुत फायदेमंद है। तुलसी वातावरण में भी शोधन करती है। कार्यक्रम में महिला मंडल की प्रमुख रिचा ने बताया कि जहां तुलसी का वास होता है, वहां सुख, शांति एवं आर्थिक समृद्धता स्वतः आ जाती है।

Read More »