Saturday, November 30, 2024
Breaking News

प्रसाद बनाते समय लगी सिलेंडर में आग, पांच लोग झुलसे

फिरोजाबाद। करबला गली नंबर 2 में हवन यज्ञ के लिए प्रसाद तैयार करते समय लगी आग से लोगों में हड़कंप मच गया। आग में पांच लोग झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के दौरान आस-पास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई थी।
पूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के करबला गली नंबर 2 का है। यहां पर रहने वाले ताराचंद्र के तीन मंजिला मकान में रविवार को हवन यज्ञ का कार्यक्रम था और उसी के लिए घर में प्रसाद तैयार हो रहा था। बताया जाता है कि तभी अचानक गैस लीक होने पर सिलेंडर में आग लग गई और उससे घर के अन्य सामानों में भी आग की लपटें उठने लगी। आग से हड़कंप मच गया और पांच लोग आग की चपेट में आ गए, जिससे वह झुलस गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई।

Read More »

भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा निकलेंगी

फिरोजाबाद। आचार्य आदित्य सागर महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में चार अप्रैल को भगवान महावीर जयंती महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मेला समिति के अध्यक्ष सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12 बजे राजा दालमील से भगवान महावीर स्वामी की एक भव्य रथ यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। जिसका उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। रथयात्रा राजा दालमील से प्रारंभ होकर अट्टावाला मंदिर, घंटा घर, गंज चौराहा, डाकखाना चौराी, गांधी नगर होते हुए कोटला चुंगी मेला स्थल पर पहुंचेगी। जहा श्रीजी का मंगल अभिषेक किया जाएगा। मेला समिति के महामंत्री तरुण कुमार जैन ने बताया कि 4 अप्रैल की रात्रि को भगवान महावीर स्वामी का भव्य पालना का आयोजन मैनपुरी से आए हुए कलाकारों के द्वारा किया जाएगा।

Read More »

दुर्गा रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। भारतीय सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा नगर के पालीवाल हॉल में दुर्गा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाऐं देवी के नौ रूपों में बहुत ही आकर्षण दिखाई दे रही थी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। दुर्गा रूप सज्जा प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बालिकाओं मॉ दुर्गा एवं नौ देवियों के स्वरूपों में बहुत आकर्षण दिखाई दे रही थी। वहीं मंच पर देवी के रूप में सजी बालिकाओ ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के आखिरी ने सभी लोगों मॉ दुर्गा की सामूहिक महाआरती की।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकली चक्रवती सम्राट अशोक की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। चक्रवर्ती सम्राट अशोक जन्मोत्सव समिति द्वारा रविवार को चक्रवर्ती सम्राट अशोक की भव्य शोभायात्रा रसूलुपर स्थित बौद्ध विद्या निकेतन स्कूल से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। जो कि डाक बंगला, सदर बाजार, सेंट्रल चौराहा, डाकखाना चौराहा, कोटला चुंगी होते हुए कुशवाह नगर सत्कार टॉकीज के पास राधाकृष्ण गार्डन कोटला रोड पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में डॉक्टर एसपी लहरी, राम सिंह कुशवाह, विनोद कुमार कुशवाहा, पप्पू भैया, महेंद्र सिंह कुशवाह, उषा कुशवाह, रविंद्र कुशवाह, त्रिलोकचंद कुशवाह, देवेश कुशवाह, प्रवीण कुशवाह, नीरज कुशवाह, राकेश बाबा कुशवाह, दीपक कुशवाह, राजू, ज्ञान सिंह शाक्य, संजय, राहुल, जितेंद्र, महावीर सिंह, गुलाब सिंह, उपेंद्र कुशवाह, वीरेंद्र सुमन आदि मौजूद रहे।

Read More »

बच्चों के उज्जवल भविष्य को सार्थक करेगी एस्ट्रोनॉमी लैब

लखनऊ/झांसी। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कंपोजिट विद्यालय ग्राम दिगारा में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से नवनिर्मित एस्ट्रोनॉमी लैब एवं पुस्तकालय का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव ने विभिन्न विद्यालयों में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से निर्मित किए गए 44 पुस्तकालय भवनों, 39 एस्ट्रोनॉमी लैब एवं 03 डिजिटल लाइब्रेरी का भी वर्चुअल लोकार्पण किया।
जिले में एस्ट्रोनॉमी लैब, डिजिटल लाइब्रेरी एवं पुस्तकालय भवन का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को लैब के सहारे पढ़ाई करने में आसानी मिलेगी तथा सौरमंडल के बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी। छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ही एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण कराया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 39 विद्यालयों में खगोलीय प्रयोगशाला डीएमएफ के माध्यम से बनाई गई हैं।
मुख्य सचिव ने खगोलीय प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र के बच्चों के भविष्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण कराया गया है। वहीं छात्रों को पढ़ाई करने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा फल है जो बांटने से बढ़ता है। शिक्षित होकर छात्र खुद व अपने परिवार को आगे बढ़ा सकते हैं।

Read More »

खुलासाः पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का घोंट दिया था गला

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। पुलिस ने बताया कि बीती 30 मार्च को सीएचसी (चिकित्सालय) से थाना बछरावां पर मेमो प्राप्त हुआ कि राजेश पासी पुत्र कुल्लू (उम्र करीब 35 वर्ष) निवासी थुलेंडी थाना जो कि बछरावां निवासी है। जिसका स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसके परिजनों द्वारा उसे सीएचसी बछरावां ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बछरावां मौके पर पहुंचे थे, पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए मृत्यु का सही कारण जानने हेतु शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। जिसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि राजेश की मृत्यु गला घुटने से हुई है। उक्त के सम्बंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर पर थाना बछरावां में मुकदमा बनाम नान्हूं उर्फ महताब पुत्र नूर मोहम्मद निवासी थुलेण्डी थाना बछरावां पर अभियोग पंजीकृत कर जाँच एवं विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में विवेचनात्माक कार्यवाही और पूछताछ के दौरान पता चला कि अभियुक्त नान्हूं व मृतक की पत्नी रेशमा के बीच प्रेम प्रसंग था। वह अक्सर रेशमा के घर आता-जाता रहता था और दोनो चोरी छिपे मिलते भी थे। बीती 30 मार्च की शाम को नान्हू शराब लेकर रेशमा के घर आया था और राजेश व रेशमा के साथ बैठकर शराब पी थी। जब राजेश नशे की हालत में सो गया तो रेशमा और नान्हूं आपस में बातचीत करने लगे। कुछ देर बाद राजेश ने नान्हूं और रेशमा को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया और विरोध किया था। तब नान्हूं व रेशमा ने मिलकर नान्हूं के गमछे से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

Read More »

मीट दुकानदारों को पुलिस ने दिए निर्देश

महराजगंज, रायबरेली। कस्बा में चंदापुर चौराहा के पास संचालित हो रही मीट की दुकानों को लेकर महराजगंज पुलिस सख्त नजर आ रही है। बता दें कि पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर मीट के दुकानदारों को कोतवाली बुलाकर एक दिन का समय देते हुए सख्त निर्देश दिया है। इसके साथ ही मीट दुकानदारों को परमिट उपलब्ध होने के बाद ही दुकानों का संचालन करने का आदेश दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि कस्बा में बीचो बीच खुले में माँस बेचना व काटना प्रतिबंधित है।

Read More »

कामदा एकादशी पर हुई यमुना जी की भव्य आरती

⇒पुलिस महानिरीक्षक आगरा, एसएसपी मथुरा रहे मौजूद
मथुरा। एलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में मां यमुना जी की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक आगरा दीपक कुमार एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय रहे। गंगा वाले बाबा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ मां यमुना की पूजा अर्चना एवं भव्य महाआरती कराई गई। मुख्य अतिथि दीपक कुमार ने कहा कि वृन्दावन धाम में कालिंदी के तट पर कामदा एकादशी के पावन पर्व पर मुझे माँ यमुना की कृपा प्राप्ति हुई और सभी से आवाहन किया कि मां यमुना की पवित्रता एवं सफाई के लिए हम सभी संकल्प लेते है कि किसी भी प्रकार की गंदगी मां यमुना में प्रवाहित न करें और इनकी स्वच्छता के लिए कार्य करे और लोगो को प्रेरित करे । एलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नीरज सिंह ने सभी अतिथियों को उत्तरीय ओढ़ा कर सम्मान करते हुए कहा कि नगर निगम, समाजसेवी संस्थाएं एवं जन सहयोग के माध्यम से ही मां यमुना जी स्वच्छ हो सकती हैं।

Read More »

स्ट्राइक वन ने मनाया 59वां स्थापना दिवस

1965 को वाराणसी में स्ट्राइक वन की स्थापना की गई थी
मथुरा। स्ट्राइक वन का 59 वां स्थापना दिवस एक अप्रैल को मथुरा कैंट में पारंपरिक गौरव और गंभीरता के साथ मनाया गया। स्ट्राइक वन के लेफ्टिनेंट जनरल गजेंद्र जोशी, एवीएसएम, एसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी), स्ट्राइक वन द्वारा सर्वाेच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की। लेफ्टिनेंट जनरल पीओ डन, एमसी की कमान में एक अप्रैल 1965 को वाराणसी में स्ट्राइक वन की स्थापना की गई थी। स्थापना के बाद से, कोर ने 1965 और 1971 के ऑपरेशनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, जिनमें से सबसे प्रमुख 1971 के युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई थी। जिसमें दुश्मन के 53 टैंक नष्ट हो गए थे और दुश्मन के इलाके के बड़े क्षेत्रों पर हमारी वीर सेना ने कब्जा कर लिया था। इन दोनों युद्धों में व्यक्तिगत और सामूहिक वीरता के लिए स्ट्राइक वन की इकाइयों और संरचनाओं को 13 युद्ध सम्मान, तीन परमवीर चक्र, 16 महावीर चक्र और 46 वीर चक्र से सम्मानित किया गया।

Read More »

17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा दस्तक अभियान

♦ संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कार्य योजना तैयार की
मथुरा। भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक फाइलेरिया और वर्ष 2023 के अंत तक कालाजार खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी क्रम में कालाजार से प्रभावित गांवों में शत प्रतिशत आवासों को पक्का और बालू मक्खी प्रतिरोधी बनाया जाएगा। फाइलेरिया से प्रभावित गांवों में माइक्रोफाइलेरिया की दर शून्य के तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक परीक्षण किया जाएगा। हाथी पांव या लिम्फेडेमा के रोगियों को स्व-देखभाल के लिए एमएमडीपी किट वितरित की जाएगी और हाइड्रोसील के शत प्रतिशत रोगियों की सर्जरी सुनिश्चित की जाएगी। जिला मुख्यालय पर एक बड़े आयोजन के साथ जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। इस अभियान के तहत जहां घर घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है वहीं इन रोगों को नियंत्रित करने के लिए जांच और तेज की जा रही है। संचारी अभियान की रैली को विधायक सदर श्रीकांत शर्मा, विधायक मांट राजेश चौधरी एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Read More »