⇒पुलिस महानिरीक्षक आगरा, एसएसपी मथुरा रहे मौजूद
मथुरा। एलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में मां यमुना जी की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक आगरा दीपक कुमार एवं कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय रहे। गंगा वाले बाबा द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ मां यमुना की पूजा अर्चना एवं भव्य महाआरती कराई गई। मुख्य अतिथि दीपक कुमार ने कहा कि वृन्दावन धाम में कालिंदी के तट पर कामदा एकादशी के पावन पर्व पर मुझे माँ यमुना की कृपा प्राप्ति हुई और सभी से आवाहन किया कि मां यमुना की पवित्रता एवं सफाई के लिए हम सभी संकल्प लेते है कि किसी भी प्रकार की गंदगी मां यमुना में प्रवाहित न करें और इनकी स्वच्छता के लिए कार्य करे और लोगो को प्रेरित करे । एलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नीरज सिंह ने सभी अतिथियों को उत्तरीय ओढ़ा कर सम्मान करते हुए कहा कि नगर निगम, समाजसेवी संस्थाएं एवं जन सहयोग के माध्यम से ही मां यमुना जी स्वच्छ हो सकती हैं। केसी घाट पर बाबा गंगा वाले महाराज जी के नेतृत्व में पूजा अर्चना के साथ प्रजापिता ब्रह्मकुमारी द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए।सारा घाट माँ यमुना जी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था। भव्य महाआरती के दौरान भक्ति एवं श्रद्धा का माहौल था।ऐसा लग रहा था कि सम्पूर्ण वृन्दावन धाम घाट पर ही एकत्रित था। कार्यक्रम में धनंजय सिंह, विनय सिंह, राकेश सिंह, उदयन शर्मा, रामविलास चतुर्वेदी, सीओ सदर प्रवीण मलिक, सीओ हर्षिता, ब्रह्माकुमारी की बीके रोशनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक बंसल, बॉबी अग्रवाल, पंडित मदन गोपाल शर्मा, अनिल अग्रवाल, मनोज गौतम, विष्णु शर्मा, थानाध्यक्ष विजय सिंह, निहित सिंह, निश्चय सिंह आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन प्रदीप बनर्जी ने किया।