फिरोजाबाद। आचार्य आदित्य सागर महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में चार अप्रैल को भगवान महावीर जयंती महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मेला समिति के अध्यक्ष सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12 बजे राजा दालमील से भगवान महावीर स्वामी की एक भव्य रथ यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। जिसका उद्घाटन नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा। रथयात्रा राजा दालमील से प्रारंभ होकर अट्टावाला मंदिर, घंटा घर, गंज चौराहा, डाकखाना चौराी, गांधी नगर होते हुए कोटला चुंगी मेला स्थल पर पहुंचेगी। जहा श्रीजी का मंगल अभिषेक किया जाएगा। मेला समिति के महामंत्री तरुण कुमार जैन ने बताया कि 4 अप्रैल की रात्रि को भगवान महावीर स्वामी का भव्य पालना का आयोजन मैनपुरी से आए हुए कलाकारों के द्वारा किया जाएगा। जिसमे फिरोजाबाद ही नही बल्कि दूर दराज से लोग कार्यक्रम का आनंद लेने आएंगे। कोषाध्यक्ष अंकित जैन और ऑडिटर अभिनव जैन ने सभी समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि रथयात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो कर धर्म लाभ ले। मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज एवं राज जैन ने बताया कि तीन दिवसीय भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव में विभिन्न प्रकार के धार्मिक ंव सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।