Friday, November 8, 2024
Breaking News

संचारी रोग नियंत्रण अभियान से फैलने वाले रोगों पर लगेगी लगाम

खेकड़ा, बागपत। संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़े में गांव रोग मुक्त होंगे। विशेष सफाई अभियान चलेगा। लोगों को जलभराव से मुक्त मिलेगी और तो और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में इसके लिए बेसिक शिक्षक, ग्राम प्रधान व सचिवों को प्रशिक्षित किया गया। बुधवार को बेसिक शिक्षकों, प्रधानों व सचिवों को जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने कहा कि गंदगी के कारण बीमारियां फैलती हैं। रोगों का विस्तार होगा और जानलेवा बीमारी के वायरस लोगों में सक्रिय हो जाते हैं, जिससे जान जाने का खतरा रहता है। संक्रामक रोग केवल गंदगी से होते है। गंदगी के खात्मे के लिए एक अप्रैल से 30 अप्रैल विशेष अभियान चलेगा।

Read More »

आलू भंडारण में सीआईपीसी स्प्रे का उपयोग

किसान आलू भंडारण देसी तरीके करते रहे हैं। इसमें एक समस्या यह है की आलू में होने वाला नुकसान 10 से 40 फ़ीसदी तक बढ़ जाता है। इससे किसानों को मिलने वाले लाभ लगभग नगन्य हो जाते हैं।
संस्थान के वैज्ञानिकों ने इन पारंपरिक प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया जिससे आलू के नुकसान को 10 प्रतिशत से भी कम किया जा सकता है।
इन सुधारों में छप्पर लगाना, आलू को ढेरों और गड्ढो में पुआल से ढककर रखना, छिद्र युक्त पीवीसी पाइप लगाना, क्लोरोफॉर्म जैसे अंकुरण रोधी रसायन से उनका उपचार करना आदि प्रयोग शामिल हैं।
इन सुधारों को अपनाते हुए कृषक तीन से चार माह तक आलू का भंडारण कर सकते हैं।
बीज के लिए आलू का भंडारण एक फसल से दूसरी फसल तक बीज को बचाकर रख पाना बहुत जरूरी है। यह अवधि 7 से 8 महीने की होती है। बीज को शीतग्रह में रखना सबसे अच्छा माना जाता है।

Read More »

राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय शिविर का मतदाता जागरूकता अभियान के साथ शुभारम्भ

मथुरा: जन सामना ब्यूरो। किशोरी रमन कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय मथुरा की प्रथम एवं द्वितीय इकाइयों के सप्त दिवसीय शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 लकी गुप्ता के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मनीषा शर्मा एवं डॉ0 आम्रपाली के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता स्वीप टीम कोऑर्डिनेटर प्रो0 पल्लवी सिंह, मांट विधानसभा कोऑर्डिनेटर डॉ0 दीन दयाल, जिला साक्षरता क्लब प्रभारी मनीष दयाल एवं प्रधानाचार्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ0 महिपाल सिंह की उपस्थिति में हुआ. अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरक स्वामी विवेकानंद पर पुष्प अर्पित करने के बाद छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना गीत की प्रस्तुति की तथा मतदाता जागरूकता टीम ने 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी कर चुके कर चुकी प्रत्येक छात्र छात्रा को मतदाता पंजीकरण आवश्यक रूप से करने के लिए प्रेरित किया तथा इसके लिए मतदाता पंजीकरण की ऑफलाइन एवं ऑनलाइन विधि से परिचित कराया तथा 26 अप्रैल 2024 को मतदाता के रूप में पंजीकृत प्रत्येक नागरिक को सभी कार्यों को छोड़कर पहले मतदान हेतु केंद्र पहुंचने की अभियान को तीव्र गति देने के लिए प्रेरित किया ।

Read More »

जर्मनी के बाद अब अमेरिका ने भारत पर साधा निशाना

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अमेरिका की ताजा टिप्पणी ने केंद्र की भगवा भारतीय जनता पार्टी की सरकार किरकिरी बढ़ा दी है। भारत के आंतरिक मामलों में बाइडन प्रशासन दखलअंदाजी की ताजा मामले ने देश के विदेश मंत्रालय को बचाव में उतरना पड़ा है।
हाल ही में सीएए पर टिप्पणी करने के बाद अब अमेरिका की तरफ से अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी बयान सामने आया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हम अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं। अमेरिका ने कहा है कि हम निष्‍पक्ष, समयबद्ध और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया के लिए वहां की सरकार को प्रोत्‍साहित करते हैं।
रॉयटर्स के साथ हुई खास बातचीत के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि हम सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए निष्‍पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कानूनी प्रक्रिया के लिए भारत की सरकार को प्रोत्‍साहित करते हैं। इस मुद्दे से पहले सीएए को लेकर भी वाशिंगटन की तरफ से बयान आया था जिसमें वहां के प्रवक्ता ने उस दौरान कहा था कि सीएए पर हमारी करीबी नजर है। भारत में जल्द ही लोकसभा का चुनाव होने वाला है।

Read More »

चेयरपर्सन ने नगर वासियों को बधाई देते हुए की अपील !

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत अध्यक्ष ऊंचाहार ममता जायसवाल ने रंग गुलाल के इस पावन पर्व होली पर समस्त नगरवासियों, इष्टमित्रों व नगर पंचायत ऊँचाहार (रायबरेली) की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की, एवं मंगल कामनाओं के साथ नगर वासियों से अनुरोध भी किया है कि वह सभी होली का पर्व आपस में मिल-जुल कर विद्वेश मिटाकर मनाएँ, पर्व में केवल गुलाल व शुद्ध रंगों का ही प्रयोग करें, कीचड़, केमिकल युक्त रंगों से दूर रहे। यह मानव जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने हेतु अपने घरों का कूड़ा इधर-उधर न फेंके, अपितु नियत स्थान पर रखें, कूड़ेदान का प्रयोग करें।
न्यायालय के आदेशानुसार पॉलीथीन का प्रयोग वर्जित है। कृपया पॉलीथीन का प्रयोग न करें और न ही नालियों में पॉलीथीन/कूडा आदि फेंके। नगर को हरा-भरा रखने हेतु रिक्त स्थलों पर वृक्षारोपण कराएँ। सड़क पटरी, नाली पुलियों पर अतिक्रमण न करें इससे जहाँ आवागमन में व्यवधान होता है वही दुर्घटनाओं की सम्भावनाएँ बढ़ जाती है। पेयजल का अनावश्यक अपव्यय न करें नगर पंचायत की सम्पत्ति आपकी है अतरू कृपया स्ट्रीट लाइट, नलों की टोटियों एवं हैण्डपम्पों को क्षति न होने दें। सड़े-गले कटे फलों का सेवन न करें। इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल (टिल्लू भैया) ने भी नगर वासियों को होली पर्व की बधाई दी और यह भी कहा कि यह रंगोत्सव का पर्व है हमें उत्सव के अति उत्साह में हमे अपने सामाजिक ताने बाने और दूसरों की परंपराओं का भी ध्यान रखना है।

Read More »

अभिभावकों को निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार के बारे में दी गई जानकारी

सलोन, रायबरेली। ब्लॉक संसाधन केंद्र राजापुर माफी में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव की एक दिवसीय कार्यशाला सुधा कुमारी वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी सलोन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यशाला में प्रशिक्षक गौरव शर्मा ,विनोद द्विवेदी, पवन कुमार, अजय जैन ने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 21 के अंतर्गत समुदाय एवं माता-पिता को जानकारी देते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के विद्यालय की विद्यालय प्रबंध समिति में शामिल होकर विद्यालय में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करें। गौरव शर्मा प्रशिक्षक ने प्रतिभागियों का पंजीकरण बाल अधिकार एवं बाल अधिकारों का संरक्षण, विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना, गठन कार्यकाल एवम दायित्व पर चर्चा की।

Read More »

तस्करी में पकड़ी गई 25 लाख की शराब कराई नष्ट

मथुरा। आबकारी विभाग ने तस्करी की घटनाओं में पकडी गई करीब 25 लाख रुपये कीमत की शराब को शनिवार को नष्ट करा दिया। यह शराब थाना छाता क्षेत्र में तस्करी के 63 मामलों में पकड़ी गई थी। जिसकी मात्रा 4791 बल्क लीटर थी। सहायक अभियोजन अधिकारी तेजवीर सिंह व आबकारी निरीक्षक सुश्री अंजली शर्मा क्षेत्र 2 मथुरा व न्यायालय जेएम0 छाता के कार्यालय लिपिक एवं प्रभारी निरीक्षक छाता एवं हैड मोहर्रिर थाना छाता द्वारा टीम गठित कर पंचनामा माल आबकारी विनिष्टिकरण गठित टीम द्वारा देशी व अंग्रेजी शराब को नष्ट कराया। यह सभी मामले थाना छाता पर वर्ष 2023 में दर्ज कराये गये थे। प्रत्येक ब्रांड का एक-एक सैम्पल लेकर इस शराब के माल को विनष्टीकरण किया गया।

Read More »

मतदाता गीत का विमोचन

मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल अधिकारी मनीष मीना के द्वारा मतदाता गीत का विमोचन किया गया। इस गीत की रचनाकार हैं स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो0 पल्लवी सिंह और धर्मेंद्र कुमार गोयन। इस गीत को लयबद्ध किया है और स्वर दिया है।

Read More »

अभिवप का होली मिलन समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा राष्ट्रीय कला मंच के आयाम के माध्यम से होली मिलन समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा युवा उद्योगपति राजू मित्तल, विशिष्ट अतिथि अनुपम शर्मा एवं मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह बृजेश जी रहे। महानगर मंत्री राज पलिया ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने विभिन्न आयामों के माध्यम से समाज में छात्रों के बीच पहुंचने का काम करता है। इसी के तहत शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। पूर्व प्रांत सह मंत्री मुकुल शुक्ला ने परिषद से जुड़े अनुभवो को साझा किया। साथ ही सभी को होली की शुभकामनाएं दी। विभाग कार्यवाह ब्रजेश ने बताया होली का महत्व पर प्रकाश डाला। अनुपम शर्मा एवं प्रांत उपाध्यक्ष तेजवंत, महानगर अध्यक्ष डॉ पंकज मिश्रा ने उत्साह व उमंग के साथ होली मनाने की बात कहीं।

Read More »

राज्य कर्मचारी महासंघ ने शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को किया नमन

फिरोजाबाद। उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में विकास भवन में शहीद दिवस पर मातृभूमि के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाले महान बलिदानियों भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के त्याग संघर्ष और बलिदान को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ दीक्षा जैन ने देश के अमर सपूतों को याद करते हुए कहा कि महान क्रांतिकारियो के त्याग, संघर्ष और बलिदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। जिन्होंने मातृभूमि के लिए सर्वस्व अर्पण कर 23 मार्च 1931 को अल्प आयु में ही फांसी के फंदे को चुमकर देश पर खुद को न्योछावर कर दिया। इनके बलिदान के कारण ही हम आजादी की सांस ले रहे हैं। महेंद्र प्रताप सिंह यादव जिला विकास अधिकारी ने कहा के देश की आन बान व शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानों का अतुलनीय योगदान व बलिदान देशवासियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

Read More »