फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा राष्ट्रीय कला मंच के आयाम के माध्यम से होली मिलन समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा युवा उद्योगपति राजू मित्तल, विशिष्ट अतिथि अनुपम शर्मा एवं मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह बृजेश जी रहे। महानगर मंत्री राज पलिया ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने विभिन्न आयामों के माध्यम से समाज में छात्रों के बीच पहुंचने का काम करता है। इसी के तहत शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। पूर्व प्रांत सह मंत्री मुकुल शुक्ला ने परिषद से जुड़े अनुभवो को साझा किया। साथ ही सभी को होली की शुभकामनाएं दी। विभाग कार्यवाह ब्रजेश ने बताया होली का महत्व पर प्रकाश डाला। अनुपम शर्मा एवं प्रांत उपाध्यक्ष तेजवंत, महानगर अध्यक्ष डॉ पंकज मिश्रा ने उत्साह व उमंग के साथ होली मनाने की बात कहीं। कार्यक्रम में विभाग संयोजक हरिओम शुक्ला, विभाग छात्रा प्रमुख महिमा अग्रवाल, महानगर संगठन मंत्री आकाश पाल, जिला प्रमुख अनिल सागर, जिला सह सयोजक काजल गर्ग, नगरमंत्री शिकोहाबाद जितेंद्र, नगर सह मंत्री विनीत ठाकुर, आदर्श भारद्वाज, प्रांजल, मयंक तिवारी, सौरभ शर्मा, मंगलेश, मीनू, रीनू, जितेंद्र, विनीत, सुमित, अभय, अंशुल, संजीव, कुशाग्र गुप्ता, रक्षा आदि समस्त पुरातन एव वर्तमान कार्यकर्ता रहे।