Saturday, November 16, 2024
Breaking News

हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में आगामी 16 फरवरी से 04 मार्च 2023 तक हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापकों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थाओं को निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों में सी0सी0टी0वी0 कैमरा, शौचालय, गेट पर चेकिंग की व्यवस्था, प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रों में सी0सी0टी0वी0 कैमरा वाइस रिकार्डर के साथ संचालित रखे जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्र कें अंदर मोबाइल फोन, कैमरा, फोटोकॉपी मशीन आदि इलेक्ट्रानिक समान नही ले जाने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर एक केन्द्र व्यवस्थापक, एक वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पर्याप्त संख्या में केन्द्र के बाहर पुलिस की समुचित व्यवस्था होगी। उन्होंने प्रश्न पत्रों के रख-रखाव हेतु परीक्षा केन्द्र पर एक स्ट्रांग रूम बनाये जाने के निर्देश दिये, जिसमें 2 अलमारी रहेंगी तथा स्ट्रांग रूम प्रधानाचार्य कक्ष से अलग एवं सुरक्षित स्थान पर होगा, जिसमें प्रश्न पत्रों को सुरक्षित एवं उसकी गोपनीयता को बनाये रखना केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी होगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर केन्द्र व्यवस्थापक की जवाबदेही होगी। जनपद में हाईस्कूल में 26322 एवं इण्टर में 21016 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

Read More »

जिला अधिकारी ने शिकायतों को सुन निस्तारित करने के दिये निर्देश

कानपुर। फूल बाग स्थित बाल भवन में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी ने जनता की शिकायतों को सुना और निर्देश दिया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों का समयबद्व निस्तारण सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही जिला अधिकारी विशाख जी0 ने समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत के त्वरित निस्तारण हेतु तहसील दिवस से अलग अलग 6 टीमों को भेजा।
जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना शासन की प्राथमिकता है। जिसके आधार पर समस्त प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समयबद्व निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।

Read More »

अधिवक्ताओं ने मनाया संत रविदास जन्मोत्सव

कानपुर। कचहरी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर द्वार पर अधिवक्ताओं द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का जन्मो्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
सर्व प्रथम संत रविदास जी के चित्र पर लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जन्मोत्सव पर बोलते हुए लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं0 रवीन्द शर्मा ने कहा कि रविदास जी अत्यधिक दयालु और दानी प्रकृति के थे। उन्होंने अपने दोहों और पदों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों और जातीयता को समाप्त करने व सामाजिक एकता पर बल दिया था वो जीवन पर्यन्त ऊंच-नीच के भेदभाव को मिटाने के लिए प्रयत्नशील रहे।
महामंत्री शरद शुक्ला ने कहा कि हम संत रविदास जी के दिखाए रास्ते पर चलकर सामाजिक एकता को और मजबूत बना सकते हैं
अंत में सभी ने संत शिरोमणि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और फिर प्रसाद वितरण किया गया।

Read More »

पीजीआई-कैंसर संस्थान में मिलेगा बेहतर इलाज: ब्रजेश पाठक

लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई और कल्याण सिंह कैंसर संस्थान का तेजी से विस्तार कराया जा रहा है। पीजीआई में जल्द ही डायबटीज रोगियों के इलाज की अलग से व्यवस्था होगी। गंभीर डायबटीज रोगियों को इलाज मिल सकेगा। ओपीडी के साथ यहां रोगियों को भर्ती भी किया जाएगा। सितंबर 2023 तक एडवांस डायबटीज सेंटर पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।
शनिवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीजीआई और कल्याण सिंह संस्थान की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द रोगियों से जुड़े प्रस्ताव को पूरा कराने के निर्देश दिये। संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन समेत अन्य अधिकारियों ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट साझा की। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्माण कार्य व दूसरे संसाधनों को एकत्र करने के निर्देश जारी किए। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पीजीआई में पीडियाट्रिक इंडोक्रायनोलॉजी, हेड एंड नेक और इनफेक्शस डीसीस सेंटर में मरीजों को और बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए फैकल्टी व रेजिडेंट डॉक्टरों की कमी दूर की जा रही है।

Read More »

भाजपा नेता अनूप जाटव का किया स्वागत

इटावा। मण्डल अध्यक्ष भर्थना राज्यसभा सांसद जिला इटावा प्रतिनिधि अनूप जाटव का स्वागत किसान मोर्चा इटावा के नि0 जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान, पिछड़ा मोर्चा के नि0 जिला कोषाध्यक्ष निर्मल सिंह कुशवाहा मंत्री गोपाल नामदेव बूथ अध्यक्ष गिरीश तिवारी, इंजीनियरिंग रमेश बाबू शर्मा, सीताराम जादौन, अमित सेंगर, गोविंद चौहान, चंदन चौहान ने आवास विकास कालोनी स्थित बाबा बर्फानी निर्मल जल निर्मल पानी प्लांट में किया। इस मौके पर मंडल महामंत्री कृष्ण हरि दुबे, गोविंद रावत, मंडल कोषाध्यक्ष देवाशीष चौहान, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमेध अवस्थी, कोमल यादव, रॉबी शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

कविता पाठ में बाल कवि कुशाग्र ने पाया प्रथम स्थान

कानपुर। छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आत्मोदय हॉबी क्लब की ओर से कल्चरल फेस्ट अकल्पित का आयोजन किया गया। हॉबी क्लब की कविताओं की शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक प्रोफेसर सुधीर अवस्थी विशिष्ट अतिथि डॉ वंदना पाठक ने किया।
यूआईईटी ग्राउंड में कविता पाठ में कुशाग्र त्रिवेदी ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया और प्रथम स्थान पाया।
कुशाग्र त्रिवेदी बचपन से कविताएं लिखने के शौकीन थे तथा अपनी कलम से अब तक लगभग 70 से ज्यादा कविताएं लिख चुके हैं।
अब यूनिवर्सिटी में शिक्षकों और छात्रों के जुबान पर कुशाग्र एक आम शब्द नहीं रह गया बल्कि लोग उसे कवि कुशाग्र के नाम से बुलाने लगे हैं।

Read More »

जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर सम्मिट एवं कानपुर देहात महोत्सव तैयारियों का लिया जायजा

कानपुर देहात । जिलाधिकारी नेहा जैन ने ईको पार्क माती में दिनांक 06 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 के इन्वेस्टर सम्मिट एवं कानपुर देहात महोत्सव 2023 की तैयारियों का मौके पर जाकर भ्रमण कर जायजा लिया। जनता की सहूलियत व उनके मनोरंजन हेतु हॉट एयर बलून, बच्चों व बड़ों के लिए बड़े व छोटे झूले, खाने व घूमने हेतु मेले में फूड कोर्ट तथा अन्य खरीद हेतु विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स का निरीक्षण कर शीघ्र सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रत्येक दिन एक नया आयोजन किया जा रहा है एवं इसकी उपयोगिता बढ़ाने हेतु कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्य रूप से दिन में विभागीय सम्मेलन होंगे जैसे मिलेट महोत्सव, आरोग्य मेला, अन्नपूर्णा महोत्सव, प्रधान महासम्मेलन, नारी महासम्मेलन, युवा महोत्सव आदि का आयोजन दिन में किया जाएगा एवं रात्रि में मुख्य आकर्षण के रूप में प्रत्येक दिवस लेज़र शो, मालिनी अवस्थी, रामायण, फूलों की होली, अन्नू अवस्थी, सुनील पाल व कैलाश खेर भी देखने को मिलेंगे।

Read More »

कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर करें प्रतिभाग: जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से जनपद के समस्त प्रधानगणों को इन्वेस्टर्स समिट / कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु संबोधित करते हए कहा जनपद के ईको पार्क माती में 6 फरवरी से 12 फरवरी तक इन्वेस्टर्स समिट / कानपुर देहात महोत्सव कार्यक्रम आयोजित है, इसमें आप सभी अपने परिवार सहित आमंत्रित है और इस कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिवस में सायं काल की बेला में रानी खानम, पद्मश्री मालनी अवस्थी, रामलीला मंचन, प्रिन्स ड्रांस ग्रुप, डाॅ0 कुमार विश्वास, वन्दना मिश्रा, बृज की सुप्रसिद्ध फूलों की होली एवं सबके चहाते सुनील पाल, अन्नू अवस्थी एवं रवीन्द्र जाॅनी जहां सभी को गुदगुदायेंगे, वहीं पद्मश्री कैलास खेर सभी को अपने पार्श्व गायन से प्रफुल्लित करेंगे।

Read More »

प्रधान द्वारा बनवाए जा रहे कचड़ा व वर्मी कम्पोस्ट केंद्र के खिलाफ शुरू किया प्रदर्शन

मथुरा। नौहझील ब्लाक के खंड पालखेड़ा के गांव रायकरन गढ़ी में प्राथमिक विद्यालय के समीप बनाए जा रहे कचड़ा व वर्मी कम्पोस्ट केंद्र का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसके विरोध में धरना शुरू किया है। दूसरे दिन भी आंदोलन स्थल पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है। बरौठ ग्राम पंचायत के प्रधान राकेश कुमार, का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय से सौ मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत की जमीन है। रायकरन गढ़ी के लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसकी पैमाइश कराकर खाली करा लिया गया है। जिस पर सरकार की ओर से पार्क और वर्मी कंपोस्ट केंद्र बनाया जाएगा। कुछ लोग भूख हड़ताल कर कार्य को रोकना चाहते हैं। आक्रोशित ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

Read More »

विदेशियों को लाकर बेगार करने वाला बांग्लादेशी गिरफ्तार

⇒राहिंग्या, बांग्लादेशियों को सीमा पार से लाने और ले जाने का करता था काम
मथुरा। अवैधरूप से रह रहे राहिंग्या और बांग्लादेशियों को मथुरा से कई बार पकडा गया है। पहली बार स्थानीय अभिसूचना इकाई मथुरा, आर्मी इण्टेलिजेंस मथुरा एवं थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या मुस्लिम नागरिकों को पैसे लेकर अवैधरूप से भारतीय सीमा में लाने व ले जाने का काम करने वाले एक बंग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इन्हें यहां लेकर इनसे जबरदस्ती बेहद कम महनताने पर (बेगार) कराई जाती थी। सामान्यः इस तरह के लोगों से मजदूरी पर कूडा कबाडा छटवाने का कार्य कराया जाता है। बांग्लादेशी नागरिक कमरूल पुत्र मो. मेहताब बिस्सुस निवासी पारियारदंगा, कॉमर्शियल ऐरिया, खानजहाँनअली, खुलना बांग्लादेश को केआर इण्टर कॉलेज थाना क्षेत्र कोतवाली के करीब से गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से एक मोबाइल फोन एवं एक सिम बांग्लादेशी एवं एक सिम भारतीय बरामद हुई है। फोन से सम्बन्धित डेटा सरंक्षित किया गया एंव 500 रूपये का एक नोट, 200 रूपये के दो नोट व 10 रूपये के एक नोट कुल 910 रूपये भारतीय मुद्रा भी बरामद हुई है।

Read More »