Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कविता पाठ में बाल कवि कुशाग्र ने पाया प्रथम स्थान

कविता पाठ में बाल कवि कुशाग्र ने पाया प्रथम स्थान

कानपुर। छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आत्मोदय हॉबी क्लब की ओर से कल्चरल फेस्ट अकल्पित का आयोजन किया गया। हॉबी क्लब की कविताओं की शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक प्रोफेसर सुधीर अवस्थी विशिष्ट अतिथि डॉ वंदना पाठक ने किया।
यूआईईटी ग्राउंड में कविता पाठ में कुशाग्र त्रिवेदी ने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया और प्रथम स्थान पाया।
कुशाग्र त्रिवेदी बचपन से कविताएं लिखने के शौकीन थे तथा अपनी कलम से अब तक लगभग 70 से ज्यादा कविताएं लिख चुके हैं।
अब यूनिवर्सिटी में शिक्षकों और छात्रों के जुबान पर कुशाग्र एक आम शब्द नहीं रह गया बल्कि लोग उसे कवि कुशाग्र के नाम से बुलाने लगे हैं।