Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर सम्मिट एवं कानपुर देहात महोत्सव तैयारियों का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने इन्वेस्टर सम्मिट एवं कानपुर देहात महोत्सव तैयारियों का लिया जायजा

कानपुर देहात । जिलाधिकारी नेहा जैन ने ईको पार्क माती में दिनांक 06 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 के इन्वेस्टर सम्मिट एवं कानपुर देहात महोत्सव 2023 की तैयारियों का मौके पर जाकर भ्रमण कर जायजा लिया। जनता की सहूलियत व उनके मनोरंजन हेतु हॉट एयर बलून, बच्चों व बड़ों के लिए बड़े व छोटे झूले, खाने व घूमने हेतु मेले में फूड कोर्ट तथा अन्य खरीद हेतु विभिन्न प्रकार के स्टॉल्स का निरीक्षण कर शीघ्र सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रत्येक दिन एक नया आयोजन किया जा रहा है एवं इसकी उपयोगिता बढ़ाने हेतु कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुख्य रूप से दिन में विभागीय सम्मेलन होंगे जैसे मिलेट महोत्सव, आरोग्य मेला, अन्नपूर्णा महोत्सव, प्रधान महासम्मेलन, नारी महासम्मेलन, युवा महोत्सव आदि का आयोजन दिन में किया जाएगा एवं रात्रि में मुख्य आकर्षण के रूप में प्रत्येक दिवस लेज़र शो, मालिनी अवस्थी, रामायण, फूलों की होली, अन्नू अवस्थी, सुनील पाल व कैलाश खेर भी देखने को मिलेंगे। इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में उक्त कार्यक्रमों से पृथक जनपद की छुपी प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान होगी एवं उनको भी निखारने का मौका मिलेगा व जनपद में भी रोजगार का सृजन व्यापक पैमाने पर होगा। वहीं उन्होंने वाहनों के खडे़ होने हेतु बनायी गयी पार्किंग का भी निरीक्षण किया तथा शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्त, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर भूमिका यादव, मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन आदि अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।