योजनाओं का क्रियान्वयन इस तरह करे कि सबका साथ सबका विकास के साथ ही गरीब, किसान व पात्र की पूरी मदद हो तथा उसे मदद महसूस भी हो: मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जनपद के सर्वागीण विकास के लिए सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने, किसानो के उत्थान, ग्रामीण पेयजल, पशुपालन, दुग्ध विकास, अनुसूचित जाति, जन जाति उत्थान, लघु एवं सीमान्त कृषको, चिकित्सा, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण स्वच्छता, आवास, चिकित्सा, ग्रामीण पेयजल आदि जिला योजना वर्ष 2018-19 की संरचना हेतु 35614.00 लाख(3 अरब 56 करोड़ 14 लाख) धन आवंटन की स्वीकृति/अनुमोदन जनप्रतिनिधियो, अधिकारियो, सांसद, विधायको की उपस्थिति में जिला योजना समिति की बैठक में किया गया जिसमें रू0 6692.20 लाख (छियासठ करोड बानबे लाख बीस हजार मात्र) का परिव्यय स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान हेतु रखा गया है। सहकारिता मंत्री/ प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग लिया जाये।
Read More »