Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिले के लिए 3 अरब 56 करोड़ 14 लाख की योजनाओं को मिली मंजूरी

जिले के लिए 3 अरब 56 करोड़ 14 लाख की योजनाओं को मिली मंजूरी

जिला योजना समिति की बैठक सहकारिता मंत्री व उपस्थित जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी आदि अधिकारी

योजनाओं का क्रियान्वयन इस तरह करे कि सबका साथ सबका विकास के साथ ही गरीब, किसान व पात्र की पूरी मदद हो तथा उसे मदद महसूस भी हो: मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जनपद के सर्वागीण विकास के लिए सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने, किसानो के उत्थान, ग्रामीण पेयजल, पशुपालन, दुग्ध विकास, अनुसूचित जाति, जन जाति उत्थान, लघु एवं सीमान्त कृषको, चिकित्सा, अल्पसंख्यक कल्याण, ग्रामीण स्वच्छता, आवास, चिकित्सा, ग्रामीण पेयजल आदि जिला योजना वर्ष 2018-19 की संरचना हेतु 35614.00 लाख(3 अरब 56 करोड़ 14 लाख) धन आवंटन की स्वीकृति/अनुमोदन जनप्रतिनिधियो, अधिकारियो, सांसद, विधायको की उपस्थिति में जिला योजना समिति की बैठक में किया गया जिसमें रू0 6692.20 लाख (छियासठ करोड बानबे लाख बीस हजार मात्र) का परिव्यय स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान हेतु रखा गया है। सहकारिता मंत्री/ प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग लिया जाये। वृक्षारोपण कार्यक्रमों का उद्घाटन, शुभारंभ आदि के कार्यो में भी जनप्रतिनिधियों को भी बुलाकर किया जाये जनप्रतिनिधियों से भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण व संरक्षण कराया जाये। वृक्षारोपण के समय छायादार, फलदार, वृक्षों का अधिक रोपण हो। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियो ने मदवार चर्चा की तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिये, जिसका मै आभारी हूॅ। प्रदेश सरकार जिस मकसद के साथ काम कर रही है उसमें गरीब किसान, कमजोर की मदद मुख्य है उनकी योजनाएं उन तक अधिकारी पहुॅचाये। योजनाएं अच्छी है तथा सफल हो रही है। महत्वपूर्ण योजना/कार्य शुरू हो इसमें जनप्रतिनिधियो की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये। समय सीमा के अन्तर्गत कार्य सम्पादित किये जाये। योजनाओ का क्रियान्वयन इस तरह करे कि सबका साथ सबका विकास के साथ ही गरीब की पूरी मदद हो तथा गरीब को मदद महसूस भी है। उन्होंने कहा कि जो आय व्यय हुआ है जमीन पर दिखना चाहिए, निगरानी और सत्यापन व क्रियान्वयन ठीक से हो ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका न आये, विकास कार्य युद्धस्तर पर पूरे होकर देश व समाज का विकास निरंतर हो।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओ को इस तरह से क्रिर्यान्वित करा रहे हैं जिसमे प्रदेश के सभीजन का विकास के साथ ही सबका साथ सबका विकास के साथ ही गरीब भी मदद को पूरी तरह से हो रही है जिसे वह महसूस भी कर रहा है। उन्होने कहा कि अधिकारी योजनाओ का क्रियान्वयन इस तरह करे कि गरीब, किसान व पात्र की पूरी मदद हो तथा उसे पूरी तरह महसूस भी हो। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि जनपदस्तर व ब्लाक स्तर पर दिव्यांग व समाज कल्याण पेंशन आदि का कैंप लगाकर सरकार की कल्याणकारी लाभपरक योजनाओं की जानकारी व उसका लाभ भी मिले। इसके अलावा अन्य कल्याणकारी योजनाओ के शिविर ब्लाक स्तर पर भी लगाए जाए। निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व मानक से कोई समझौता नही किया जायेगा। कार्यो के क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से हो। ज्यादा से ज्यादा योजना चले व लागू हो।
सांसद देवेन्द्र सिंह भोले व भानू प्रताप सिंह वर्मा, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, निर्मला संखवार, एमएलसी अरूण पाठक, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने कहा कि किसी भी देश, प्रदेश व जनपद की तरक्की के लिए वातावरण अच्छा होना जरूरी है इस जनपद में वातावरण अच्छा है, अधिकारियो, जनप्रतिनिधियो व क्षेत्र के निवासियो का पूरा सहयोग रहता है। विकास की असीम संभावना है। बैठक में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा, अरूण पाठक, विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, निर्मला संखवार, बउवा पाण्डेय सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी जनपद की समस्याओं व उसके निदान पर चर्चा की तथा अपने विचारों को व्यक्त किया। बैठक में लघु सीमान्त कृषको को सहायता हेतु 340 लाख, पशुपालन 300.21 लाख, वन 519.84 लाख, एकीकृत ग्राम्य विकास 347.96 लाख, रोजगार कार्यक्रम 4506.96 लाख, पंचायती राज 261.90 लाख, निजी लघु सिंचाई 2682.85 लाख, सड़क एवं पुल 2581.12 लाख, प्राथमिक शिक्षा 1199 लाख, माध्यमिक शिक्षा 105 लाख, ऐलोपैथिक चिकित्सा 1110.50 लाख, उपकेन्द्र परिवार कल्याण 75 लाख, आयुर्वेदिक /यूनानी 94.25, होम्योपैथिक 284.50 लाख, नगरीय पेयजल 700 लाख, ग्रामीण पेयजल 2368.25 लाख, ग्रामीण स्वच्छता 2864.75 लाख, आवास 11982 लाख, समाज कल्याण पेंशन 802.13 लाख, दिव्यांगजन कल्याण 188.82 लाख, महिला एवं बाल विकास 300.46 लाख, सामुदायिक ग्राम्य विकास 69.41 लाख, निजी लघु सिचाई 2682.85 लाख, कृषि में 24.31 लाख सहित अन्य कई विभागो सहित परिव्यय हेतु कुल 35614.0 लाख का अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने सहकारिता मंत्री/ प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा तथा आए हुए सभी अतिथियो का जिला योजना वर्ष 2018-19 के अनुमोदनार्थ जिला योजना समिति के सदस्यो का स्वागत एवं आभार प्रकट किया तथा उन्होने मंत्री और सदस्यो व अधिकारियो से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यो को कराया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, पीडी शिव कुमार पाण्डेय ने जिला योजना वर्ष 2018-19 के अनुमोदनार्थ जिला योजना समिति की बैठक को अन्य महत्वपूर्ण सुझावो, विचारो से भी अवगत कराया। इस मौके पर सांसद देवेन्द सिंह भोले, सांसद भानू प्रताप सिंह वर्मा, अरूण पाठक, विधायक निर्मला संखवार, प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री आदि सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने किया। बैठक में बाणेश्वर मंदिर बनीपारा, बरौर बजरंबबली मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, शुक्ल तालाब, बालाजी परिसर आॅट, दुर्वासा ऋषि पुखरायां आदि,साई नदी विलुप्त, किसान नगर सड़क, रूरा शिवली रोड, नबीपुर से गजनेर रोड, विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरा, रसूलाबाद, अकबरपुर, भोगनीपुर में छूटी कडी, पुनः निर्माण के कार्य, जिला पुनर्वास केन्द्र की सेलरी, खेलो इंडिया से स्टेडियम, जनपद में रेशम की असीम संभावनायें, वृक्षारोपण, छात्रवृत्ति, आवास, पाइप लाइन का जीर्णाेद्वार, स्वच्छता, सिचाई एवं संसाधन आदि बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उचित दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, वनाधिकारी ललित मोहन गिरी, एडी सूचना प्रमोद कुमार, अपर सीएमओ डा0 बीपी सिंह, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज, संयुक्त सचिव जिला योजना समिति रामलखन निषाद आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।