Friday, November 8, 2024
Breaking News

दो सगे भाई जहरखुरानी का हुए शिकार एक घर लौटा दूसरा लापता

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र सन्तनगर से हरियाण पलवल किसी रिस्तेदार के शौकाकुल परिवार से मिलने गये दो भाईयों में से एक भाई अर्ध अचेत हालत में लोटा दूसरे का नही चल रहा पता। परिजन थाना दक्षिण पहुच कर पुलिस को घटना से अवगत कराने के बाद पलबल युवक की तलाश में गये ।
बताते चले कि थाना लाइनपार क्षेत्र के राजू पुत्र छैदीलपाल अपने बडे भाई का कालीचरन के साथ विगत दो दिन पूर्व हरियाण के पलवल क्षेत्र रिस्तेदार सौराज सिंह की मौत की जानकारी होने पर मिलने गये हुए थे। जहां से अन्तिम यात्रा में उपस्थित होने के बाद दोनो भाई फिरोजाबाद आने के लिए पलबल चैक पर खडे थे। उसी दौरान एक कार चालक ने दोनो भाईयों को गाडी में बिठाकर फिरोजाबाद के लिए चल दिये। कुछ समय बाद दोनो भाईयों को जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए लूट कर अचेत हालत में फैक दिया। राजू किसी तरह अर्ध अचेत हालत में फिरोजाबाद घर पर पहुच गया।

Read More »

सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसों में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के लालई निवासी 25 वर्षीय राकेश पुत्र रामप्रकाश अपने भाई सावनसिंह के साथ बाइक पर सवार होकर शहर की ओर आ रहा था। सैलई के समीप ट्रैक्टर की टक्कर लगने से दोनो भाई गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया। राकेश की हालत चिन्ताजनक बतायी गयी। क्यो कि उसने ताडी का सेवन कर रखा था। दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र के चन्द्रवार गेट गंगामन्दिर के समीप बाइक सवार युवक ने लाइनपार क्षेत्र के सन्तनगर निवासी राजेश कुमार के नाबालिक पुत्र प्रान्शू को टककर मार दी। जिससे वह भी घायल हो गया।

Read More »

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति ने किया का वितरण भोजन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अनीस अग्रवाल की अध्यक्षता में आज नगर के सिटी प्लाजा के समीप साधू सन्तो के साथ असाहय दीनदुखियों को भोजन वितरण किया गया।
इस मौके पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि हमारी सेवा समिति प्रत्येक रविवार को सेवा कार्य करता ही। विगत मई के माह में भीषण गर्र्मी में लोगो को ठण्डा मीटा जल का वितरण किया था। आज भूखे लोगो को भोजन वितरण कार्यक्रम किया गया है। उसके बाद छः जून को गौशाला आर्य नगर में गायों की सेवा का कार्य किया जायेगा। समाज में रहने के बाद जो समाजिक कार्य न करे। यह अच्छी बात नही है, प्रत्येक प्राणी को इस दुनिया में आकर किसी ने किसी तरह से सेवा करनी चाहिये। जिससे अपना व दूसरा का सहयोग भी लेना चाहिये।

Read More »

शहर में निकाली गयी भव्य लोकमाता अहिल्याबाइ होल्कर शोभायात्रा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पूर्व जिला जल बृजेन्द्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में आज नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मातेश्वरी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की भव्य शोभायात्रा के दौरान प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने यात्रा का हरी झण्डी दिखाकर आगे बढ़ाया।
यात्रा से पूर्व नगर के पालीवाल होल में समाज के साथ अतिथियों को सम्मान कार्यक्रम किया गया। विधायक मनीष असीजा, नूतन राठौर डा. मुकेश वर्मा, पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रतापसिंह बघेल, हनुमन्त सिंह बघेल के साथ-साथ काफी अतिथियों समाज के सम्मानित लोगो का साफा बाॅध कर मच से सम्मान किया गया। उसके बाद यात्रा गांधी पार्क से शुरू होकर सिनेमा चैराहा जलेसर रोड शिवाजी मार्ग, पुराना बड़ा डाकघर, कोटला रोड करन सिंह का नगला होते हुए प्रतिमा स्थल मौहल्ला दखल पर जाकर सम्पन्न हुई। जगह-जगह लोगो द्वारा यात्रा का स्वागत किया यात्रा में भगवान शिव, राधा कृष्ण के साथ बृज की होली खेलते हुए स्वरूप यात्रा मे चल रहे थे।

Read More »

शरबत वितरण कर बुझाई राहगीरों की प्यास

कानपुरः जन सामना संवाददाता। भीषण चल रही गर्मी के कारण क्षेत्रीय लोगों ने कानपुर साउथ के सफेद कालोनी में विशाल शरबत वितरण का आयोजन किया गया। शरबत वितरण के दौरान हजारों राहगीरों ने शरबत का आनन्द लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से लोक बन्धु तिवारी, पीयूष मिश्रा, आकाश, अनूप, शिवम, आनन्द, श्रीश, मोनू, सूरज, केतन, प्रदीप, दीपू , रजत तिवारी, मयंक सैनी आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।

Read More »

कांग्रेस कार्यकर्ता मंच ने किया रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन

कानपुरः विजय निगम। आज रिजर्व बैंक के सामने सन्तोषी माॅ मन्दिर के पास कांग्रेस कार्यकर्ता मंच उ0प्र0 के जानिब से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन ब्रज मोहन लाल के सहयोग से किया गया। गंगा-जमुनी तहजीब के अनुसार, मुसलमान भाइयों का रोजा खुलवाया गया और नवाज अदा करवाई गई। इस मुबारक घड़ी में मुख्य रुप से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्री प्रकाश जायसवाल, पवन गुप्ता, मुशीर खान, जितेन्द्र कुमार, निर्मला सिंह यादव, शकुन्तला तिवारी, मुशीर खान, मोहम्मद जुबैर, अयान अहमद, इफरान, हाफिज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

बिन पानी सब सून सैकड़ो परिवारो के बीच मात्र एक सरकारी हैंडपम्प

प्रधान से लेकर विधायक और सांसद तक हैडपम्प और पानी की टंकी लगवाने की सिर्फ बात करते है।
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून। जी हां कवि रहीमदास जी का ये दोहा पानी को लेकर आज के समय में बिलकुल सटीक बैठता है। हाथरस जिला प्रसाशन लाख दावे कर ले लेकिन शहर हो या गाँव सभी जगह पीने के लिए पानी की कमी है इस भीषण गर्मी में जनता पानी के लिए परेशान है लोग पीने के पानी को तरस रहे है। देहातों में जहा कई गाँव के अंदर सैकड़ो परिवारो के बीच मात्र एक सरकारी हैडपम्प है। जिससे महिलाएं घण्टो लाइन में लगकर पानी भरती है, तो वही शहर से लेकर देहात तक अधिकांश नल खराब पढ़े हुए है और इस ओर जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों का कोई ध्यान नही है।

Read More »

पिछड़े वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण आनलाइन फार्म करें जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा पिछडे वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए चलाई जा रही ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को आनलाइन कर दिया गया है। इसके तहत पिछडे वर्ग के युवक युवतियों को ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलवाने हेतु जनपद में संचालित केन्द्र सरकार की संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाएं अपना आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों सहित विभाग की बेवसाइट ीजजचध्ध्इंबाूंतकूमसंितमण्नचण्दपबण्पद पर लाॅगिन करके जनसुविधा केन्द्रों, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र या विभागीय बेबसाइट पर जाकर 5 जून से 14 जून तक आनलाइन कर सकते है। आनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी आवश्यक संलग्नकों सहित 14 जून की सांय 5 बजे तक निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश दशमतल इन्दिरा भवन, लखनऊ में जमा करना अनिवार्य है। यह जानकारी जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने दी है।

Read More »

आगे आने वाले दिनों में कार्यालय पेपर लेस व ई-आफिस मैनेजमेंट से होंगे: केदारनाथ

ई-आफिस मनेजमेन्ट का प्रशिक्षण गंभीरता से ले अधिकारी व कर्मचारी: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ई-आफिस पर आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने ई- आफिस का प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि प्रदेश सरकार शासन प्रशासन ई-आफिस फाइल मनेजमेन्ट के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। सरकार सभी समस्त फाइलों को कम्प्यूटरीकृत कर पेपर लेस व पारदर्शी व्यवस्था को लागू करने के लिए ई-आफिस कार्यप्रणाली 15 अगस्त से लागू कर देगी। इसी उद्देश्य से ई-आफिस का प्रशिक्षण जनपद के समस्त जिलों में अधिकारियों और कर्मचारियों को दिला रही है। अतः प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारी ई-आफिस फाइल मनेजमेन्ट को भली भांति जान ले तथा शासन व सरकार की मंशा के अनुरूप ई-आफिस कार्यो को गति दे। आगे आने वो दिनों में कार्यालय पेपर लेस व ई-आफिस मनेजमेन्ट से भरपूर होंगे। ई-आफिस प्रशिक्षण के लिए डिजिटल सिग्नेचर भी जरूरी है सभी अधिकारी व कर्मचारी ई डिजिटल सिग्नेचर के बारे में डीएसटीओ से सम्पर्क कर अपना डिजिटल सिग्नेचर बनवा ले तथा ई आफिस के माडल, कम्प्यूटर प्रणाली को भली भांति जान ले। ई आफिस संबंध प्रशिक्षण लेटर, आडर, सिलेक्टर करने के साथ ही ई फाईल में टाइपिंग कार्य हिन्दी अग्रेंजी में सिटिंग के माध्यम से कर सकते है।

Read More »

जनपदीय खरीफ कृषि गोष्ठी/कृषक मेला 7 जून को विकास भवन में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपदीय खरीफ कृषि गोष्ठी/कृषक मेला जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 7 जून को प्रातः 10 बजे से विकास भवन सभागार माती में आयोजित की जा रही है जिसमें कृषकों को फसलों से संबंधित कृषि वैज्ञानिक द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथ उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। शासन के निर्देशों की यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कृषि एवं अन्य सेक्टरों से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी एवं कृषि से संबंधित सभी विभागों तथा निजी विक्रेताओं द्वारा कृषि निवेश, कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु स्टाल लगाये जायेंगे, जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सके। उक्त खरीफ गोष्ठी में कृषि विभाग से संबंधित समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।

Read More »