फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नसीरपुर के गांव गिरधारी की ठार पर पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव गिरधारी की ठार निवासी 40 वर्षीय रामसेवक पुत्र बाबूराम को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही धर्मसिंह, राजाराम, हाकिम, वीरसिंह आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की माने तो वह झाड-फूस का कार्य करता है। रात्रि में एक गाव से थाली बजाकर लोट रहा था कि रास्ते में उक्त लोगो ने पकड कर मारपीट करते हुए घायल कर दिया। जिसको आज सुबह उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घायल के परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी।
Read More »नवरात्रि के दूसरे दिन हुई माता ब्रहा्रचारिणी की पूजा अर्चना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन घर-घर में दूसरी स्वरूपा देवी बृह्राचारिणी देवी की पूजा अर्चना की गयी। सुबह से ही माता रानी के भक्त मंगला दर्शन के साथ श्रृगांर आरती में उपस्थित हुए। मन्दिर परिसर में मातारानी के जयघोष सुबह से साॅय तक गूंजते रहे। चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन घर-घर में दूसरी स्वरूपा बृहा्रचारिणी माता की पूजा अर्चना की गयी। सुबह से ही माता के भक्त घरों से निकलकर मंगला दर्शन के लिए राजराजेश्वरी कैला देवी मन्दिर के साथ उसायनी स्थित माता वैष्णोदेवी मन्दिर के लिए चल पडे। मन्दिर परिसर में पहुच कर भक्तों ने माता के मंगला दर्शन के साथ सुबह होने वाली श्रृंगार आरती में भी भक्तों का रैला देखा गया। कैला देवी मन्दिर में लम्बी-लम्बी भक्तों की कतारें लगी हुई थी। जानकारी बाजार से लेकर मन्दिर के मुख्य गेट तक लोगो को निकलने के लिए रास्ता नही मिल रहा था। जिधर से देखो उधर ही से जय माता दी के जयघोष सुनाई दे रहे थे। शहर से मीलो दूर वैष्णोदेवी धाम मन्दिर पर भी मंगला दर्शन के लिए भक्तों की कतरों को देखा गया। आरती के बाद प्रसाद वितरण तक भक्तों का सैलाब मन्दिर परिसर में देखने को मिला।
Read More »दो बाइक लूटेरों से 14 चोरी लूट की बाइक बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार द्वारा चोरो/लूटेरो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत दिये गये निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक टूण्डला द्वारा थाना नारखी पुलिस के साथ मिलकर दिनांक 18/19.03.18 की रात्रि में दो वाहन चोरो को मय अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के कब्जे से थाना टूण्डला के मु0अ0सं0 112/18 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित मोटर साईकिल पल्सर बरामद की गयी तथा दोनो की निशान देही पर जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी की गयी व लूटी गयी 14 मोटर साइकिल शंकर होटल के पास से बरामद की गयी,
Read More »भारती किसान युनियन (लोकशक्ति) ने दिया सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय किसान युनियन (लोकशक्ति) द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया। जिसमें किसानों की समस्यों को लेकर मुख्यमन्त्री के नाम समस्यों को शीध्र निस्तारण कराने की माॅग की गयी। भारतीय किसान युनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष टीटू यादव महासचिव राजकिशोर यादव ने आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा का मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी के नाम सौपा। जिसमें प्रदेश में किसानों के साथ हो रहे अन्याय व समस्यों को अवगत कराने का प्रयास किया। गैहू की फसल कटने का है पडोसी प्रदेशों की तहर प्रदेश के किसानों की खरीदने बचने का बोनस मिलना चाहिये गन्ना किसानों की समस्यों को किसी भी सरकार ने नही सुना है। उन की समस्यों को शीघ्र सुना जाये। जिससे किसान आत्महत्या करने से बच सके। चीनी मिल मलिकों की मनमानी से गन्ना किसान काफी परेशान रहता है। आज किसान इतना सरकारों के आने जाने के बाद भी वही का वही खडा हुआ है। हर सरकार किसान हितैषी होने का ढौग करती है लेकिन किसानों की किसी भी सरकार ने नही सुनी है। योगी सरकार से उम्मीद है कि वह हम लोगो की अवश्य ही सुनेगी।
Read More »छात्रवृति समस्या को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बीटीसी सयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा द्वारा एक ज्ञापन जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौपा। जिसमें छात्रों के छात्रवृति सम्बन्धित समस्यों को अवगत कराया गया। इस मौके से दर्जनों बीटीसी प्रशिक्षु मौजूद रहे। सत्र 2017-18 के बीटीसी छात्रों की छात्रवृति समस्यों को लेकर आज प्रशिक्षू मोर्चा द्वारा समाज कल्याण अधिकारी को एक ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होने कहा कि संस्थाओं से प्राचार्य के हस्ताक्षर से प्रमाणित होने के बाद भी छात्रों को छात्रवृति नही मिल सकी है। जिससे वह काफी परेशान हैै। स्टेट पैडिंग को दर्शानें के बाद उनको परेशान किया जा रहा है। छात्रों की समस्यों को शीघ्र ध्यान मे ंरखते हुए छात्रवृति प्रदान करायी जाये। जिससे आगे की पढ़ाई हो सके।सामान्य व पिछडा वर्ग के अभ्यार्थीयों की समस्यों को पुनः विचार किया जाये। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश प्रतापसिंह, सहजिलाध्यक्ष अनुज सिंह के साथ दर्जनों बीटीसी प्रशिक्षु मौजूद थे।
Read More »वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की दी गयी जानकारी
वर्तमान सरकार ने परिवर्तन, विकास और गरीबों के सशक्तीकरण के संकल्प को पूरा किया, गरीबों को 32 लाख बिजली के कनेक्शन निःशुल्क दिये: सीएम
एक साल नई मिसाल उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनकपुरी मे एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण से लाभावित हुए जनसामान्य
डीएम, सीडीओ व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओ व लाभपरक कार्यक्रमों, उपलब्धियों की दी गयी जानकारी
राजधानी में सम्पन्न प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित का कार्यक्रम सूचना की एलईडी वैन द्वारा किया गया संजीव प्रसारण, सरकार की महत्वपूर्ण जानकारियां को एलईडी वैन के माध्यम से भी दिखाया गया
सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचेः जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार के 19 मार्च को एक वर्ष पूर्ण सफल होने पर जनकपुरी मैदान के सामने व विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम को हर्षाेउल्लास व भव्य तरीके से मनाया गया।
सरकार का सफल एक वर्ष कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मना
केक काटकर प्रदेश सरकार के सफल एक वर्ष पर आयोजित एक साल-नई मिसाल वर्षगांठ कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मना
संविधान शिल्पी बाबा साहब डा0 भीमराव रामजी अम्बेडकर, पं0 दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पाठ के साथ ही सरकार की लाभ परक कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को छात्र-छात्राओं ने जाना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सरकार का स्लोगन ‘एक साल-नई मिसाल‘ वर्तमान प्रदेश सरकार के एक साल के वर्षगांठ पर बाढ़ापुर रोड स्थित सुपर मार्शल आर्ट एकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा एक साल-नई मिसाल कार्यक्रम पर केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियां, कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रम को विस्तार से बताया गया।
ब्रेक-अप के बाद मैं डिप्रेशन में थी : सोनल वेंगुरलेकर
ब्रेक-अप्स कभी आसान नहीं होते. ‘साम दाम दंड भेद’ में लीड भूमिका निभा रहीं सोनल वेंगुरलेकर को कुछ महीने पहले खत्म हुए अपने तीन साल के रिलेशनशिप के बाद डिप्रेशन से जूझना पड़ा.सोनल ‘शास्त्री सिस्टर्स’ के अपने को-स्टार सुमित भारद्वाज के साथ डेटिंग कर रहीं थीं.
अपने कठिन समय के बारे में बताते हुए वे कहती हैं, “ पिछले कुछ समय से मैं महसूस कर रही थी कि उनकी तरफ से रिश्ते के लिए कोई लगाव या मूल्य नहीं था. हालांकि मुझे एहसास हुआ कि ये रिश्ता नहीं चल पाएगा लेकिन मैंने इसे बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की. लेकिन सब बेकार. ब्रेक-अप के बाद मैं अवसाद में चली गई और बहुत दुखी थी. और उन्होंने किसी और को डेट करना शुरू कर दिया. जब आप प्यार में होते हैं तो आपका सब कुछ उस व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमता है. मेरे लिए तो जैसे दुनिया ही खत्म हो गई थी. मैंने अपने दोस्तों और यहां तक कि परिवार के साथ मिलना बंद कर दिया. हालांकिमैं अपने काम पर बहुत फ़ोकस्ड हूँ इसलिए अपना काम प्रभावित नहीं होने दिया. मेरी मां को एहसास हुआ कि मैं डिप्रेशन में हूँ और उन्होंने इससे बाहर आने में मेरी मदद की.इसमें समय लगा लेकिन मुझे खुशी है कि अब मैं इससे बाहर आ चुकी हूँ.”
भगवान महावीर का 2617 वां जनकल्याणक महोत्सव 29 से
तीन दिवसीय मेले का आयोजन 29 से 31 मार्च तक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 1008 भगवान महावीर जयन्ती महोत्सव समिति द्वारा एक वार्ता का आयोजन नगर के चन्द्रा प्रभू मन्दिर खिडकिया में किया गया। जिसमें जयन्ती अध्यक्ष ने 29 मार्च से 31 मार्च 2018 तक होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए समाज के बन्धुओं से कार्यक्रम सफल बनाने का अनुरोध भी किया।
हर वर्ष की भाॅति भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव को भव्यता का स्वरूप् प्रदान करने के लिए समाज का सहयोग रहा है। इस वर्ष भी 1008 भगवान महावीर का 2617 वां जन्मकल्याणक महोत्सव 29 मार्च 2018 से 31 मार्च 2018 तक किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिन 29 मार्च को दिगम्बरजैन पाठशाला सुहाग नगर से छदामीलाल जैन मन्दिर तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी। 11 बजे भव्य रथयात्रा रसूलपुर स्थित जैन मन्दिर से मेला प्रांगण तक निकाली जायेगी, सांय पांच बजे 108 कलशों में श्रीजी का अभिषेक, रात्रि में बाल तीर्थकर 1008 भगवान महावीर का पालना, रात्रि में संास्कृतिक कार्यक्रम, 30 मार्च को 108 कलशों का अभिषेक महावीर विधान, महिला सम्मेलन सगोष्टी महिला जैन मिलन, 2617 दीपकों से महा आरती, समाज के वृद्धजनों का सम्मान, युवा संघर्ष समिति द्वारा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम, 31 मार्च 2018 की सुबह से कलशों द्वारा अभिषेक शान्तिनाथ विधान, रथ यात्रा की वापसी, कार्यकर्ता सम्मान एव आभार, रात्रि में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
क्षत्रिय होली मिलन समारोह में मेधावियों का किया गया सम्मान
कानपुर, जन सामना संवाददाता। क्षत्रिय जागरण समिति, उप्र के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन बर्रा 8 स्थित आजाद पार्क में आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में मेधावी छात्र एवम छात्राओं को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल व इंटर मीडिएट में सबसे अधिक अंक पाने वाले मेधावियों को एक एक साइकिल सम्मान के रूप में प्रदान की गई। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की गई।
होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से क्षत्रिय जागरण समित के संरक्षक के पी सिंह कछवाह, अध्यक्ष रणविजय सिंह सेंगर, महामंत्री संतोष सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष योगेंद्र सिंह सेंगर उर्फ बबलू ठाकुर, अमरजीत सिंह जनसेवक, रघुनन्दन सिंह भदौरिया, श्याम सिंह पंवार, जितेंद्र सिंह कछवाह, जंगबहादुर सिंह चंदेल, पी के सिंह परिहार, सुधीर सिंह सेंगर, जय कुमार सिंह परमार, कुलदीप सिंह चौहान, ओपी सिंह विसेन, राजेन्द्र सिंह कछवाह, संजय भदौरिया, भूपेंद्र सिंह, लल्लन सिंह सेंगर, डाॅ यूएस सिंह, भीम सिंह चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।