पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सुबह करीब 10 बजे वह लखनऊ से बछरावां होते हुए अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लिए निकले। यहां सबसे पहले मार्ग में बछरावां स्थित चुरुवा मंदिर पर रुककर उन्होंने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने डिग्री कॉलेज चौराहा पहुंचकर शहीद चौक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। इसके पश्चात डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
बता दें कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आज दिशा की बैठक में शामिल होने रायबरेली पहुंचे हैं। बैठक से पहले राहुल गाँधी ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर शहीद चौक के सामने बनाये गए कलात्मक संरचना का लोकार्पण किया। उससे पहले उन्होंने शहीद चौक पर पहुँच कर शहीदों को नमन किया। यहाँ से राहुल गांधी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां बचत भवन में दिशा की बैठक में उन्हें शामिल होना था। इससे पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। फिर बचत भवन में दिशा की बैठक से पहले राहुल गांधी ने यहाँ लगभग छह करोड़ की लागत से पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली सड़कों का लोकार्पण किया। इसके बाद राहुल गांधी ने यहाँ कलेक्ट्रेट परिसर के बचत भवन में जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौक़े पर सांसद अमेठी किशोरी लाल शर्मा, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह समेत जिले के सभी जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।