Saturday, November 30, 2024
Breaking News

भाजपा प्रत्याशी ने विकासखंड डलमऊ में किया जनसंपर्क

रायबरेलीः संवाददाता। जिले से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लोक सभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह नामांकन के अगले दिन से ही क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जनसंपर्क की शुरुआत उन्होंने विकास खंड डलमऊ के ग्रामसभा पकरा अमीरन एवं सांडबारा से की। उसके बाद ग्रामसभा जगतपुर बरदरा, दरिगापुर, रामपुर गहिरखेत, कोटेश्वर मंदिर घुरवारा ग्रामसभा में भी घर घर जाकर जनसंपर्क किया।
इसके साथ जब वह विकासखंड डलमऊ की ग्रामसभा जहानामऊ, घूरवारा बाजार, राधाबालमपुर, सहमदा , ग्रामसभा संतपुर तेलियानी, बरसना, सुरसना पहुंचे तो वहां के लोगों ने उनका स्वागत किया।

Read More »

सराहनीय ! पुलिस ने गुमशुदा श्रमिक पुत्र को मां से मिलाया

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । कोतवाली ऊंचाहार क्षेत्र के गांव मवई निवासिनी महिला आशा देवी ने बताया है कि क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे में काम करने गया उसका श्रमिक पुत्र शिवशंकर संदिग्ध अवस्था में विगत दिनों लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। जिस पर श्रमिक की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदा पुत्र को ढूंढ लाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी।
बता दें कि कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया था कि मामले में श्रमिक की खोजबीन की जा रही है। इसके साथ ही हल्का दरोगा एनटीपीसी चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी महिला की तहरीर पर संवेदना दिखाई और अगले ही दिन से महिला के श्रमिक पुत्र को ढूंढने के लिए श्रमिक की फोटो सहित पत्र जारी किया और समस्त थानों व सीमा क्षेत्र के थानों पर भेजकर छानबीन शुरू की।

Read More »

ओबीसी मोर्चा ने गांव-गांव लगाई चौपाल

ऊंचाहार, रायबरेली। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने जमीन पर घेराबंदी शुरू कर दी और मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने सुदूर ग्रामीणांचल में चौपाल लगाकर मतदाताओं में जोश भरना शुरू कर दिया। इसी क्रम में रोहनिया विकास खंड के गांवों में चौपाल को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रांतीय मंत्री ने कहा कि यह चुनाव भारत को समृद्ध और जनता की खुशहाली लाने का है । उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार दिनेश सिंह को दिया जाने वाला एक एक वोट आम जनता को मजबूती देगा । पीएम मोदी को पुनः प्रधान मंत्री बनाने के लिए यह चुनाव लोकतंत्र के महायज्ञ का है । जिसमें हर किसी को आहुति देनी है ।
उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार गरीबों के लिए इतनी योजनाएं बनी है।

Read More »

भीषण गर्मी में ठंडे पानी पीने से गले में खराश, खांसी जुकाम, धूल गर्द से पीड़ित मरीज बढ़े

कानपुर। नगर के उर्सला अस्पताल के आंख, नाक, गले विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राजेश कुमार वर्मा ने जन सामना के संवाददाता को बताया कि इस समय भीषण गर्मी में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। इस समय गर्मी की चिलचिलाती धूप में ठंडा पानी पीने से खांसी, जुकाम गले में खराश के अधिक मरीज आ रहें हैं। धूल, गर्द के कारण गले में इंफेक्शन आदि के भी मरीज़ आ रहें हैं। बाहर जाते समय मुंह में मास्क लगा कर धूल का बचाव करना धूल संबंधित बीमारी से बचने का आसान उपाय है। इस समय दस से चौदह वर्ष की आयु के बच्चों में खुश्क मौसम के कारण नाक से खून आने से संबंधित समस्या के रोगी भी आ रहें हैं। भीषण गर्मी की इन मौसमी बीमारी से बचाव के उपाय के रूप में सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है। इस लिए घर से बाहर निकलते समय सर व चेहरे को कपड़े से ढांक कर रखें। धूप से घर वापस आने पर आंख,नाक की ठीक से सफाई करें।

Read More »

हरीश खन्ना की अगली पेशकश, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और गीतिका विद्या ओहलान स्टारर फ़िल्म ‘बारह X बारह’ 24 म‌ई को होगी सिनेमाघरों में रिलीज

दुनियाभर के 40 से‌ अधिक फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सराहे जाने के बाद गौरव मदान‌ की दिल को छू लेने वाली फ़ीचर फ़िल्म ‘बारह X बारह’ देशभर के सिनेमाघरों में 24 म‌‌ई को रिलीज़ के‌ लिए तैयार है। यह गौरव मदान‌ की डेब्यू फ़िल्म है जिसे‌ ना‌ सिर्फ़ 16 एमएम में शूट किया गया है बल्कि वाराणसी की पृष्ठभूमि पर कुछ ऐसे दुर्लभ दृश्यों को दर्शाया गया है, जिसमें मृतकों की तस्वीरें ख़ींचने वाले शहर के एकमात्र जीवित फ़ोटोग्राफ़र के ज़रिए शहर का एक अलग अंदाज देखने को मिलता है। गौरव मदान ने इस मौके पर कहा कि वाराणसी की यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात मृतकों की तस्वीर खींचने वाले एकमात्र जीवित फ़ोटोग्राफ़र से हुई थी और उन्हें फ़ौरन इस बात का एहसास हो गया था कि इस विषय पर‌ फ़िल्म बनाने‌ की अकूत संभावनाएं मौजूद हैं। ग़ौरतलब है कि इस फ़िल्म को तमाम फ़ेस्टिवल में एक बेहद शानदार, दृश्यात्मक रूप से बेहद दिलचस्प ठहराया गया है और ‘आधुनिकता से परंपरा के संघर्ष’ को बड़ी बारीक़ी से दिखाने‌ के लिए इस फ़िल्म को ख़ूब सराहना हुई है। ‘बारह X बारह’ का भारत में प्रीमियर आईएफएफके, केरल में हुआ था और इसका अन्तरराष्ट्रीय प्रीमियर शंघाई इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में किया गया था।

Read More »

भगवान परशुराम जयंती महोत्सव 10 को

शिकोहाबाद। श्री ब्राह्मण समाज के मंत्री देवेंद्र कुमार शर्मा एडवोकेट की सूचना अनुसार भगवान श्री परशुराम की जयंती महोत्सव 10 मई शुक्रवार को श्री ब्राह्मण समाज धर्मशाला में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह हवन कार्यक्रम के बाद समाज के वृद्धजनों एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं पुरुस्कार वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र अपने अंक पत्र की फोटो कॉपी 8 मई तक धर्मशाला कार्यालय पर जमा करा दें। मेधावी छात्र सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड परीक्षा के 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं सीबीएसई बोर्ड के 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के कई विद्वान विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

Read More »

दहेज सामाजिक कुरुती इसके खिलाफ खड़ा हो युवा वर्ग: विकास चंद्रा

मथुरा। जिला दहेज प्रतिषेध अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित सलाहकार बोर्ड, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की एक मासिक बैठक जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्रा ने बताया कि महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कोर ने सभी विभागाध्यक्षों को दिशा निर्देश जारी किया है कि सरकारी सेवकों से शपथ पत्र लिया जाए कि उन्होंने अपनी शादी के समय कोई दहेज नहीं लिया है इसके लिए निर्धारित फॉर्मेट में एक शपथ पत्र भरकर देना होगा, यह नियम दहेज पर लगाम लगाने के लिए लागू किया जा रहा है। उन्होंने बैठक में सलाहकार बोर्ड के द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रमों को आगे भी निरंतर चलते रहना है।

Read More »

पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स ने किया फ्लैग मार्चः भयमुक्त होकर करें मतदान

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सादाबाद व प्रभारी निरीक्षक चन्दपा द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत पैरामिलिट्री बल व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन कर आमजन को भयमुक्त/निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सादाबाद व प्रभारी निरीक्षक चन्दपा द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत पैरामिलिट्री बल व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च/एरिया डॉमिनेशन किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डोमिनेशन किया गया। सभी को लोक सभा चुनाव में बढ़-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान लोगों से जनपदीय कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने तथा किसी तरह की अफवाह ना फैलाने तथा किसी भी तरह की सूचना/अफवाह की जानकारी होने पर तुरन्त थाना स्तर पर या यूपी 112 पर देने की अपील की गई।

Read More »

जाटव समाज के प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने ली भाजपा की सदस्यता

फिरोजाबाद। लोकसभा भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह के समर्थन में किरन मैरिज होम इंद्रा कॉलोनी में पूर्व विधायक राकेश बाबू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बाबू के नेतृत्व में जाटव सम्मेलन एवं बसपा व जाटव समाज के प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ली। पूर्व विधायक राकेश बाबू व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बाबू के नेतृत्व में जाटव समाज के 22 ग्राम प्रधान, 11 बीडीसी सदस्यों, 25 पूर्व प्रधानों 2 पूर्व जिला पंचायत सदस्य, टूण्डला विधानसभा प्रभारी विक्रम सिंह प्रधान व अन्य हजारों की संख्या में जाटव समाज के लोगों व बसपा नेताओं ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रजबहादुर, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। जाटव सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रज बहादुर ने कहा कि दलित समाज के बीच संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब को नमन करके जाटव समाज के लोगों को मोदी सरकार द्वारा शोषित, वंचित और दलितों के लिए किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।

Read More »

सपा प्रत्याशी के समर्थन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित

फिरोजाबाद। शनिवार को मक्खनपुर के नवादा में सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के लिए जनसभा को संबोधित करने आए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं में जोश का संचार किया। गठबंधन की घोषणा को जनता के बीच पहुंचाया। उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण के बारे में उन्हें पता लग गया है। इन चरणों में भाजपा काफी पीछे छूट गई है। तीसरे चरण में जो चुनाव होने जा रहा है। इसमें फिरोजाबाद के लोग दुख दर्द दूर करने का काम करेंगे और अक्षय यादव को जिताकर खु​शिया लाने का काम करेंगे। भाजपा केंद्र की 10 साल और प्रदेश के सात साल के सरकार की उपलब्धियां नहीं बता पा रहे हैं। जनता जान चुकी है। उनके वादे सभी झूठे निकले। भाजपा सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ माफ कर दिया। जिन लोगों का पांच करोड़ से अधिक बकाया है उनका माफ कर दिया जाएगा। बड़ों का कर्ज माफ हो गया। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। इंडिया गठबंधन ने तय किया है।

Read More »