Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जाटव समाज के प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने ली भाजपा की सदस्यता

जाटव समाज के प्रधान व बीडीसी सदस्यों ने ली भाजपा की सदस्यता

फिरोजाबाद। लोकसभा भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह के समर्थन में किरन मैरिज होम इंद्रा कॉलोनी में पूर्व विधायक राकेश बाबू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बाबू के नेतृत्व में जाटव सम्मेलन एवं बसपा व जाटव समाज के प्रधानों व बीडीसी सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ली। पूर्व विधायक राकेश बाबू व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बाबू के नेतृत्व में जाटव समाज के 22 ग्राम प्रधान, 11 बीडीसी सदस्यों, 25 पूर्व प्रधानों 2 पूर्व जिला पंचायत सदस्य, टूण्डला विधानसभा प्रभारी विक्रम सिंह प्रधान व अन्य हजारों की संख्या में जाटव समाज के लोगों व बसपा नेताओं ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रजबहादुर, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। जाटव सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रज बहादुर ने कहा कि दलित समाज के बीच संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब को नमन करके जाटव समाज के लोगों को मोदी सरकार द्वारा शोषित, वंचित और दलितों के लिए किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में आज गरीब, दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े वर्ग समेत समाज के सभी वर्गों का विकास एवं कल्याण हो रहा है। मोदी सरकार ने 10 वर्षों में बिना भेदभाव के साथ कार्य किया है। जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, विधायक मनीष असीजा, पूर्व विधायक राकेश बाबू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बाबू, लोकसभा प्रभारी शिवशंकर शर्मा ने जाटव समाज के सभी सम्मानित प्रबुद्धजनों, महिलाओं से आह्वान किया कि फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विश्वदीप सिंह को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाकर अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे और तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। इस दौरान लोकसभा संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, डॉ अमित गुप्ता, रविन्द्र शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, डॉ निर्दोष कुमार नंदा, रामेश्वर दयाल निगम प्रधान, सोवरन जाटव, केडी जाटव, धर्मेन्द्र कुमार, अरविंद जाटव, धीरज प्रधान, रामसेवक वैध, मोनू जाटव, रोमी सागर, उदय सिंह, विक्रम सिंह प्रधान सहित जाटव समाज के लोग मौजूद रहे।