Saturday, November 30, 2024
Breaking News

गगन लालसा का राज्य स्तर के लिए चयन

हाथरस। माध्यमिक विद्यालयों की अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अलीगढ़ में कराया गया। जिसमें श्री नेहरू स्मारक भगवानदास इंटर कालेज के शिक्षक गौरव पाठक और राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में क्रिकेट खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए गए। जिले के चार खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उनमें वीएम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल मुरसान गेट हाथरस के गगन लालसा का चयन हुआ है। चयन होने से गगन लालसा के विद्यालय एवं उनके अमिभावक शैलेन्द्र सिंह सहित उनके परिवारीजन व शुभचिंतक हर्षित है, उनका कहना है कि जब गगन लालसा प्रदेश स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलेंगा, तो भविष्य में उम्मीद है कि किसी दिन भारतीय क्रिकेट टीम का सदस्य भी होगा।

Read More »

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने भाजपाईयों ने किया मिष्ठान वितरण

फिरोजाबाद। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर भाजपा कैंप कार्यालय एटा रोड पर जिलाध्यक्ष ठा. उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया। साथ में पार्टी पदाधिकारियों ने राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान-2024 में सहभागिता कर आमजन को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति हरियाणा की जनता का भरोसा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के अर्थक प्रयास तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हमारे कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम, अटूट विश्वास और संकल्प को समर्पित है।

Read More »

छात्राओं को हेल्प लाइन नबंरो की दी जानकारी

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत नवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर बालिकाओं, महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें और अधिक सशक्त व जागरूक बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को नोडल अध्यापिका पंकज यादव ने प्राथमिक विद्यालय एवं उ.प्रा.वि नगला मदना ब्लॉक जसराना के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान की शुरुआत की। साथ ही यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका मंजूलता, गीता राठौर, राजेश कुमार, अवनीश कुमार, मौहर सिंह, आंगनबाड़ी शकुंतला देवी, उषा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

सेमीफाइनल में आईवी किंग्स एवं आईवी टाइटंस की टीम रही विजेता

फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे आईवी प्रीमियर लीग में दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। सेमीफाइनल मुकाबले में आईवी टाइटंस एवं आइवी किंग्स की टीम ने फाइनल में किया प्रवेश। सेमीफाइनल मुकाबले का शुभारंभ उमेश शर्मा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला सेमीफाइल मुकाबला आईवी टाइटंस एवं आईवी रॉयल्स के मध्य खेला गया। टाइटंस के कप्तान मयंक राठौड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 81 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाइटंस के बल्लेबाजों ने 8 विकेट से मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मयंक यादव को प्रदान किया गया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आईवी चौलेंजर्स एवं आईवी किंग्स के मध्य खेला गया। जिसका शुभारंभ मोहित भारद्वाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। चौलेंजर्स के कप्तान सार्थक उपाध्याय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्णय को गलत साबित करते हुए किंग्स के बल्लेबाजों ने निर्धारित 12 ओवरों में 2 विकेट खोकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Read More »

ऑटो चालक को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में सवारी से भरे एक ऑटो में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य यात्री घायल हो गए। इस दौरान ऑटो सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरा मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के रूपसपुर के पास का है। जहां एक ऑटो में करीब 12 यात्री सवार थे। ऑटो चालक शमशाद निवासी कटरा मीरा ऑटो लेकर शिकोहाबाद जा रहा था। तभी रूपसपुर के पास पीछे से आए तेज रफ्तार कार चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ चला गया। तभी पीछे से आ रही डीसीएम ने दोबारा से ऑटो में टक्कर मार दी।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। कराटे एसोसिएशन रायबरेली के तत्वाधान ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी आवसीय परिसर मे कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें एनटीपीसी स्पोर्ट्स स्टेडियम व ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के तकरीबन 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में बच्चों का योगासन के बारे में जानकारी ली गई। जिसमें धनुरासन चक्रासन भुजंगासन जैसी चीज सम्मिलित थे। उसके उपरांत कराटे के बेसिक टेस्ट की परीक्षा कराई गई थी जिसमें विभिन्न प्रकार के ब्लॉग पंच किक जैसी चीज को सम्मिलित किया गया था। साथ ही बच्चों के काते, किहोन जैसी चीजों का भी निरीक्षण किया गया और उसमें होने वाली कमियों को दूर करने हेतु बच्चों को निर्देशन के साथ-साथ अभ्यास का तरीका भी सिखाया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में कराटे एसोसिएशन द्वारा नियुक्त कोचो में आशीष जायसवाल विवेक वर्मा एनटीपीसी ऊंचाहार से निर्णायक मंडल मे सूर्यांश पांडे, अभिज्ञान श्रीवास्तव, अंश कुमार अहाना त्रिपाठी परणिंक सिंह शिवेंद्र सिंह, पूर्वी रहे। कराटे एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने पूरे बेल्ट टेस्ट का निरीक्षण किया तथा बताया कि टेस्ट का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है।

Read More »

सीडीओ ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद। जिला पर्यटन एवं संस्कृत परिषद की आयोजित बैठक में कई अधिकारी अनुपस्थित हुए। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके वेतन रोकने के आदेश दिए। सीडीओ शत्रोहन वैश्य कहा कि जनपद की एक ऐसी पुस्तिका बननी चाहिए, जिसमें जनपद के सभी पर्यटन स्थल उल्लेखित हो, जिससे आने वाले पर्यटक
आसानी से जनपद के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें औेर वहां पर जाकर भ्रमण कर सकें।इस पुस्तिका का निर्माण कुछ इस तरीके से हो जिसमें पौराणिक आध्यात्मिक जैसे सभी दर्शनीय स्थल अंकित हो। इस समय जनपद में पर्यटन विभाग की कुल 42 योजनाएं संचालित है, जिसमें तीन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है और बाकी सभी को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। ऐसे स्थल जहां पर ज्यादा भीड़ होती है वहां पर कॉरिडोर का निर्माण किया जाए, जिससे भगदड़ इत्यादि न होने पाए।

Read More »

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपने 4 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे, कई सेक्टर्स में साथ काम करने के विषय पर चर्चा

 

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। मालदीव के राष्ट्रपति अपनी पत्नी साजिदा मोहम्मद और अपने देश के प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार शाम को भारत पहुंचे। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 4 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। मुइज्जू रविवार को दिल्ली पहुंचे। मालदीव के राष्ट्रपति बनने के बाद यह मुइज्जू की भारत की पहली स्टेट विज़िट है और वह भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी के आमंत्रण पर भारत आए हैं। हालांकि मुइज्जू जून में पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए भी भारत आए थे, पर उनका यह दौरा एक राजकीय दौरा है।
राष्ट्रपति भवन में हुआ स्वागत
मुइज्जू अपनी पत्नी साजिदा के साथ सोमवार, 7 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहाँ उनका राजकीय स्वागत हुआ। इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू भी वहाँ मौजूद रहे और उन्होंने भी मुइज्जू और उनकी पत्नी का स्वागत किया।
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का सोमवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

Read More »

मेले में भी हम पूरी ईमानदारी के साथ स्वादिष्ट और गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री परोस रहे हैंः प्रबंधक (ICH)

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर में नवरात्रि के पहले दिन से ही श्री श्री रामलीला एवं मेला महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है और यहां आवासीय परिसर के कर्मचारी और उनके परिवारजन तो इस मेले का लाभ उठा ही रहे हैं। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में दर्शक यहां मेला देखने आ रहे हैं। इस बीच मेला देखने आए लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की बात की जाए तो मेला परिसर में दर्जनों खाद्य पदार्थों की दुकानें लगाई गई हैं, जिन पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन मिल रहे हैं। परन्तु हम आपका ध्यान इंडियन कॉफी हाउस की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। इंडियन कॉफी हाउस जो कि अपने शॉर्ट फॉर्म ICH के नाम से अधिक जानी जाती है। आईसीएच के प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि एनटीपीसी में विगत करीब तीन दशकों से इंडियन कॉफी हाउस अपनी सेवाएं दे रहा है और हमने कभी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया। प्रबंधक ने कहा कि ग्राहकों को हमने हमेशा स्वादिष्ट और गुणवत्तायुक्त भोजन ही परोसा है। हमारे यहां साफ़ – सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे पास एक बड़ी कर्मचारियों की टीम है जो पूरी तत्परता से काम करती है।

Read More »

कर्मचारियों का साथ निभाने एवं उनके साथ हर परिस्थिति में खड़े रहने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं : जितेंद्र

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। भारत देश की विद्युत उत्पादन की अग्रणी एवं महारत्न कंपनी एनटीपीसी अपने कर्मचारियों में उत्साह एवं ऊर्जा के संचार को बनाए रखने और कैरियर को ऊंचाई देने के लिए पदोन्नति के अनेक अवसर उपलब्ध कराती है। उसी कड़ी में कर्मचारियों को एक अवसर दिया जाता है जिसमें वे लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उत्तीर्ण होकर अधिकारी बन सकते हैं। वर्ष 2024 के लिए सितंबर माह में आयोजित इस परीक्षा में ऊँचाहार परियोजना से कुल 9 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए और एनटीपीसी की अलग-अलग परियोजनाओं में स्थानांतरित हुए।
इन्ही 9 अभ्यर्थियों में एटक के अतिरिक्त केंद्रीय नेता और ऊँचाहार परियोजना में एटक यूनियन के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव भी उत्तीर्ण हुये और उनका स्थानांतरण सीपत परियोजना में हो गया। जितेन्द्र श्रीवास्तव के अचानक हुए इस प्रमोशन और ट्रांसफर से न केवल ऊँचाहार अपितु रिहंद, सिंगरौली एवं टांडा सहित कई परियोजनाओं में कर्मचारी निराश और व्यथित हो गये हैं। जैसा सभी जानते है कि जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सभी कर्मचारियों से व्यक्तिगत तौर पर जुड़े हुए है। श्री श्रीवास्तव कर्मचारियों के कार्यस्थल से जुड़े विषयों के साथ – साथ कर्मचारियों के व्यक्तिगत एवं अन्य सामाजिक समस्याओं का निराकरण भी कराते आये हैं।

Read More »