फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत नवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर बालिकाओं, महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें और अधिक सशक्त व जागरूक बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को नोडल अध्यापिका पंकज यादव ने प्राथमिक विद्यालय एवं उ.प्रा.वि नगला मदना ब्लॉक जसराना के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान की शुरुआत की। साथ ही यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका मंजूलता, गीता राठौर, राजेश कुमार, अवनीश कुमार, मौहर सिंह, आंगनबाड़ी शकुंतला देवी, उषा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।