Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सीएम योगी के निर्देश पर पीड़ित परिवार को मिली सहायता राशि की चेक और भूमि आवंटन का पत्र

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। बीते दिन अमेठी हत्याकांड में मृतक के शवों का अंतिम संस्कार हो जाने के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों को ऊंचाहार विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भेंट कराई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 24 घंटे भी नहीं बीते कि सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को सहायता राशि मिल गई।
बता दें कि सीएम का निर्देश मिलते ही अधिकारियों ने पीड़ित परिवार के सुविधा और सहायता दोनों उपलब्ध करा दी। जिसके बाद आज ऊंचाहार विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुदामापुर के दलित परिवार में चार हत्याओं के पीड़ित शिक्षक परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहायता राशि प्रदान करने पहुंचे।

Read More »

सफाईकर्मियों का पैर धोकर एवं शॉल उढ़ाकर किया अभिनंदन व स्वागत

फिरोजाबाद। तदर्थ प्रशासनिक सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों व समाजसेवियों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभिप्रेरणा से मेले में स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ प्रमुख उघोगपति प्रदीप गुप्ता द्वारा किया गया। समिति के सदस्यों द्वार मेले की साफ सफाई व्यवस्था में लगे हुऐ सभी 30 सफाईकर्मियों का थाली में अपने हाथों से पैर धोकर आर्शीवाद लिया। साथ ही माला पहनाकर, शॉल उढ़ाकर एवं पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान व स्वागत किया।
इस अवसर पर रामखिलाड़ी वाल्मीकि पूर्व पार्षद ने कहा कि आज रामलीला मैदान में तदर्थ प्रशासनिक नातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के सभी प्रबन्ध समिति व समाजसेवियों द्वारा मेले में लगे सभी सफाईकर्मियों व स्वच्छताग्रहियो के पैर धोकर उनकी चरण वंदना करके उनका स्वागत व अभिनन्दन कर, उन्हें सम्मानित करते हुए सामाजिक सौहार्द बनाने की दिशा में एक उम्दा कदम उठाया है।

Read More »

रामलीला में सीता हरण की लीला को देखने उमड़ा जनसैलाब

फिरोजाबाद। तदर्थ प्रशासनिक सनातन धर्म रामलीला महोत्सव में रावण की आज्ञा से मारीच का स्वर्ण मृग बनना, राम के द्वारा मारीच वध करना, सीता हरण, जटायु मोक्ष आदि की लीला का मंचन किया।
शनिवार को जैसे ही रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम का डोला पहुंचता है, वैसे ही रामलीला का मंचन शुरू हो जाता हैं। शुपर्णखां खरदूषण के वध के बाद रावण के पास पहुंचती है, तो कहती है वन में दो सुंदर राजकुमार आएं है। उनके साथ एक सुंदर स्त्री है। मैंने आपके लिए विवाह का प्रस्ताव रखा था। तो उन्होंने मेरे नाक, कान काट दिए और खरदूषण का वध कर दिया। रावण अपनी बहन शुपर्णखां का बदला लेने के लिए मामा मारीच को भेजता है। मामा मारीच स्वर्ण हिरन बन कर उनकी कुटिया के पास चक्कर काटने लगता है। जिससे स्वर्ण हिरन को देख सीता को मोहित हो जाती है। सीता राम से स्वर्ण हिरन को लाने को कहती है, राम सीता के कहने पर स्वर्ण हिरन का शिकार के लिए चल देते है, तभी कुछ दूर पहुंचने पर राम स्वर्ण हिरन पर अपना वाण छोड़ते हुए तो, वह लक्ष्मण-लक्ष्मण कहकर चिल्लाने लगता है। सीता लक्ष्मण से कहती है कि तुम्हारे भाई मुसीबत में है, तुम जाकर देखों।

Read More »

एसडीएम ने क्रैकर्स की दुकानों का किया निरीक्षण, देखे अभिलेख

फिरोजाबाद। शनिवार को एसडीएम सदर ने नगर मजिस्ट्रेट के संग रामनगर स्थित एक पटाखा की दुकान का औचक निरीक्षण कर, अभिलेखों को चैक किया।
एसडीएम कृति राज ने सीओ चंचल त्यागी, नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार के साथ थाना लाइनपार क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर स्थित अमन क्रैकर्स की दुकान का निरीक्षण कर आवश्यक अभिलेश चैक किये। इस दौरान उन्होंने गोदाम में जाकर भी स्टॉक चैक किया। साथ ही कहा कि अग्निशमन सभी उपकरण दुरूस्त रखने के साथ ही सावधानी बरतने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान फायर बिग्रेट पुलिस बल के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Read More »

राम बारात में गूंजे जयश्रीराम के जयकारे

शिकोहाबाद। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बरात शुक्रवार देर रात आठ बजे पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता हरिओम यादव ने गणेश पूजन एवं फीता काट कर किया। इसके बाद समाजसेवी एवं ब्राह्मण समाज शिकोहाबाद के अध्यक्ष विपिन गर्ग ने नारियल फोड़ कर झांकियों को रवाना किया। इस अवसर पर श्रीराम मंचन समिति के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी, सभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
शुक्रवार को मंचन कमेटी अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में राम बरात निकाली गई। रामबरात को एतिहासिक बनाने के लिए इस बार मंचन कमेटी द्वारा छह दर्जन से अधिक झांकियों को शामिल किया गया। लगभग एक किलो मीटर क्षेत्र में झांकियों की कतारें लगी हुई थीं।

Read More »

समयवद्धता के रहते करें समस्याओं का निस्तारण, नहीं तो होगी कार्रवाई: डीएम

हाथरस। फरियादियों से प्राप्त होने वाली समस्याओं को अधिकारी लापरवाही से न लें। अगर समस्याओं का तय समय में निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शनिवार को यह बातें तहसील परिसर के सभागार में लगाए गये तहसील दिवस में डीएम राहुल पांडेय ने शिकायत संबधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहीं। उन्होंने कहा सरकार की प्राथमिकता है, जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। तहसील दिवस में सुबह से ही फरियादियों की लाईन लग गई। पूरे दिन में 74 शिकायतें दर्ज की गईं। जिसमें पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

Read More »

एसएमएई योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन

हाथरस। विकासखंड सिकंदराराऊ सभागार में एसएमएई योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन महेंद्र पाल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कृषकों को रबी की फसल से संबंधित जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई।
अध्यक्ष महेंद्र पाल ने कृषि के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का भी स्मरण रखने, भविष्य में कृषि क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रभारी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अशोक कुमार गौतम, एडीओ कृषि पीपीएस सत्यनारायण पाठक, बीटीएम ब्रजनंदन गंगवार, एटीएम भुवनेश कुमार, एटीएम सोमेंद्र कुमार, मोहित कुमार, राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी सहायक कृषि निरीक्षक अमित भाटी उपस्थित रहे।

Read More »

नवरात्रि पर सिम्स हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

मथुरा। नवरात्रि के पावन पर्व पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल ने श्री काली माँ मंदिर कैंट पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। सिटी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए तीन दिवसीय निरूशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर एवं परामर्श के साथ निःशुल्क दवा वितरण की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में प्रतिदिन 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में स्वास्थ्य लाभ लिया।
इस अवसर पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सर्वप्रथम मैं सभी बृजवासियों को नवरात्रि के शुभ अवसर पर बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। मुझे तहेदिल से बहुत खुशी है कि नवरात्रि पर सिम्स हॉस्पिटल के निरूशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य लाभ पा रहे हैं।

Read More »

कार्यशाला में छात्राओं को विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों की दी जानकारी

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एंटी रोमियो एवं ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करना था।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठा रही है। साथ ही उनको जागरूक किया जा रहा है। जिससे उनके साथ किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों पर देकर पुलिस आपकी तत्काल मद्द कर सके। सीओ सिटी ने कहा कि घर परिवार समाज में होने वाली घरेलू हिंसा जैसे लड़ाई झगड़ा, मारपीट, दहेज उत्पीड़न, शारीरिक शोषण, इत्यादि के अलावा सड़क पर मनचले लड़कों द्वारा उनके साथ छेडछाड़, अभद्र शब्दों का प्रहार कर उन्हें प्रेम पाश में बांधना आदि अपराधों पर उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा महिला द्वारा की गई शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करेंगी और अपराधियों को सजा दिलायेंगी।

Read More »

धूमधाम से निकली राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य शोभायात्रा

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर एवं आरती उतारकर स्वागत किया गया।
शुक्रवार को करबला चौराहा स्थित राठौर धर्मशाला के पास शोभायात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा एवं मेयर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर एवं मुख्य डोले की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा करबला की पुलिया स्टेशन रोड से प्रारम्भ होकर, विवेकानंद चौराहा, छिंगामल का बाग, सिनेमा चौराहा, सदर बाजार, घंटाघर, छोटा चौराहा, इमामबाड़ा चौराहा, नाले की पुलिया, नालबंद का चौराहा होते हुए रसूलपुर स्थित राष्ट्रवीर दुर्गा दास राठौर की प्रतिमा पर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में भगवान गणेश, राधाकृष्ण, शिव पार्वती, ख्राटू श्याम, हनुमान जी के साथ मां दुर्गा की झांकी रही। इस दौरान समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Read More »