Saturday, November 16, 2024
Breaking News

“ प्रेम की चिड़िया ”

बहुत छोटी सी कोई बात भी
झकझोर देती है
तो चिड़िया प्रेम की पल भर में
जीना छोड़ देती है
न जबरन बांधना इसको,
संभलकर थामना इसको
जरा सी चोट लग जाए
तो ये दम तोड़ देती है l
***

Read More »

जमीन व मकान भूमाफिया हड़पना चाहते- मुंशी लाल

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। मुंशी लाल ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कानपुर प्रेस क्लब में किया आरोप लगाते हुए मुंशीलाल ने कहा कि ग्राम मूंगी पुरवा थाना बिधनू का निवासी है। पीड़ित के जमीन व मकान पर भूमाफिया एवं दबंग मनोज शुक्ला उर्फ बब्लू शुक्ला पूर्व बसपा महाराजपुर विधानसभा प्रत्याशी, छोटकन पाल पूर्व प्रधान, निवासी कठोंगर थाना बिधनू व प्रभु कोरी निवासी ने जबरन पूरे परिवार सहित मारपीट कर घर से भगा कर मकान और जमीन हड़पना चाहते हैं। 4 फरवरी को बब्लू शुक्ला 25-30 अज्ञात लोग रिवाल्वर व असलहों के साथ लेखपाल को लेकर पीड़ित के घर में घुस गए पीड़ित के परिवार में बहू बेटियों के साथ अश्लील हरकतें की और गंदी गंदी गालियां देते हुए

Read More »

भाजपा के सभी वादे हवा हवाई साबित हुए-पूजा यादव

सैफई इटावा, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी की युवा महिला नेता पूजा यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर, गरीब, सरकारी कर्मचारियों, छात्रों की विरोधी है। इस सरकार में सिर्फ घोषणा होती है। 4 साल में जमीन पर इस सरकार को कोई काम नही दिखा। समाजवादी पार्टी की महिला सभा की उपाध्यक्ष पूजा यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार आज तक गरीब मजदूरों छात्रों के हितों की कोई योजना नही ला सकी देश मे कहीं कोई काम नही दिखा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार भी अपना एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। लेकिन एक साल में सिर्फ सपा सरकार में कराये गए विकास कार्यों का उदघाटन व जांच कराने में ही लगा दिया। गरीब मजदूरों किसानों के लिए अभी तक कोई कार्य नही किया गया। पूजा यादव ने कहा कि देश का युवा आज भी अपने खाते में पंद्रह लाख का इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह झूठ बोलकर सत्ता में आये है। अब देश की जनता 2019 में इन्हें पूरी तरह नकार देगी। प्रदेश में अखिलेश सरकार की तुलना में अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है। आंकड़े भी निकलकर आ गए है। योगी सरकार में अपराधों में नियंत्रण नही किया जा सका। प्रदेश ने विकास कार्य पूरी तरह ठप्प हो गए है। सपा सरकार में जिन विकास कार्यों की किया जा रहा था आज वह सभी कार्य ठप्प हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2019 में प्रदेश की जनता अन्यायी व आताताई सरकार से हर जुल्म का बदला लेगा।

Read More »

नकलविहीन परीक्षा की खुली पोल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस-प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन कराने के चाहे लाख दावे क्यों न कर ले उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ चिंतित नजर आ रहे है। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा प्रदेश के अलग अलग जिलों में दौरे कर रहे है। लेकिन इसका असर हाथरस जिले दिखाई नहीं दे रहा है सरकार के लाख दावों के बाद भी हाथरस जिले में धड़ल्ले से कराई जा रही है। छात्र छात्राओं को नकल, भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से नकल माफिया स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के बाद भी नकल माफिया छात्र छात्राओ को धड़ल्ले से नकल करा रहे है।

Read More »

बंद मकान में चोरों ने बोला धावा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस बंद मकान में चोरों ने बोला धावा, लाखों रूपये की नगदी और जेवरात लेकर चोर फरार, मकान मालिक परिवार सहित गए थे कही शादी समारोह में इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और डाँग स्कॉर्ट को भी बुलाया गया। हाथरस के थाना हाथरस गेट क्षेत्र के अंतर्गत वाटर वाक्स के पास पूर्व सभाषद कुन्जविहारी का मकान है। बीती रात घर के सभी लोग शादी समारोह में गए हुए थे तभी पीछे से बदमाशों ने घर में धाबा बोलकर घर में रखे लाखो रूपये की नगदी और सोने चांदी के जेवरात सहित घरेलू सामान चोरी कर फरार हो गए। जब घर के लोग शादी से वापस आये तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की मामले की पर सीओ सिटी सुमन कनोजिया भी मौके पर गयी जिन्होंने डाँग स्कॉर्ट को भी बुलाया। मामले में तहरीर लेकर पुलिस चोरों का सुराग लगाने के लिए लग गयी है।

Read More »

बेरोजगारों का मेला 17 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों के लिए 17 फरवरी को कार्यालय परिसर में विभिन्न कम्पनियों/सस्थाओं द्वारा साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। विस्तृत जानकारी साक्षात्कार के समय कम्पनी के अधिकारियों द्वारा प्रदान की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 15 फरवरी तक अप्ररान्ह के 3 बजे तक अपना आनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की बेवसाइड www.sewayojan.up.in में अपने पंजीयन आईडी के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों सहित 17 फरवरी की प्रातः 10ः30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में उपस्थित रहे। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें पूरी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री व सांसद, विधायक आदि लेंगे भाग: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 123 जोडों का विवाह कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारियां आज सायं तक अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में पूर्ण होने पर अपने फाइनल टच पर है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर महाविद्यालय जहां 123 जोडों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम होना है निर्देश दिये है कि आने वाले जोडों को ठहराने के लिए जो कमरे निर्धारित किये गये है। उनकी भी व्यवस्था पूरी तरह देख ले।

Read More »

जिलाधिकारी को 2 लाख का चेक रैमकी के प्रोजेक्ट हेड ने दानस्वरूप दिया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सफलता के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश वेस्ट मनेजमेन्ट रैमकी के प्रोजेक्ट हेड चिन्ना रेड्डी ममेदी ने 2 लाख रूपये का चेक दान स्वरूप देते हुए जनपद में सम्पन्न हो रहे दहेज विरोधी समाजिक कुरीतियों से दूर सादगी व भव्य तरीके से आकर्षक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सफलता व 123 जोडों के विवाह की शुभकामनायें व हार्दिक बधाई दी है। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एएमए मणीन्द सिंह, समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे। रसूलाबाद से आये समाजसेवी रिहान सिद्दकी ने बताया कि वह 10 फरवरी को 123 जोडों को सुबह की गुडमार्निंग टी अपने निजी श्रोत से करायेंगे तथा उनके हार्दिक बधाई भी देंगे।

Read More »

प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में होंगे शामिल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 10 फरवरी को दिन के 12 बजे माती कानपुर देहात (निरीक्षण भवन, लो0नि0वि0) में प्रभारी मंत्री अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 123 जोडों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में जनपद के सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम, एसडीएम, बीडीओ सहित सभी अधिकारी आदि भी भाग लेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री 10ः30 बजे ग्राम उमरन थाना रनियां में एक पार्टी कार्यालय का उद्घाटन विधायक प्रतिभा शुक्ला के साथ करेंगे।

Read More »

विश्व चित्रगुप्त प्रकटोत्सव की तैयारियां आरम्भ

औरैया, जन सामना ब्यूरो। विश्व चित्रगुप्त प्रकटोत्सव की तैयारियां आरम्भ हो गयीं हैं। भगवान चित्रगुप्त जी जो संसार के समस्त प्राणियों के चित्त में गुप्त रहकर उनका लेखा-जोखा रखते हैं। उनका अवतरण पर्व देश-विदेश में प्रतिवर्ष पूरे हर्षोल्लास के साथ चैत पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष यह 31 मार्च को मनाया जायेगा। इस अवसर पर कहीं प्रभु की मनोरम झांकी निकलती है तो कहीं रथयात्रा, कहीं पूजा तो कहीं भण्डारा होता है। इस दिन लोग अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर पूरे परिवार के साथ प्रभु चित्रगुप्त जी और कलम दवात का पूजा कर स्वागत कर खुशियां मनाते हैं। इस वर्ष इस महापर्व को भव्य बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कायस्थ वाहिनी के प्रमुख पंकज भैया कायस्थ ने वाहिनी के समस्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जुट जाने का आवाह्न किया है।

Read More »