कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 10 फरवरी को दिन के 12 बजे माती कानपुर देहात (निरीक्षण भवन, लो0नि0वि0) में प्रभारी मंत्री अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 123 जोडों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में जनपद के सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम, एसडीएम, बीडीओ सहित सभी अधिकारी आदि भी भाग लेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री 10ः30 बजे ग्राम उमरन थाना रनियां में एक पार्टी कार्यालय का उद्घाटन विधायक प्रतिभा शुक्ला के साथ करेंगे।
Home » मुख्य समाचार » प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में होंगे शामिल