कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के सफलता के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश वेस्ट मनेजमेन्ट रैमकी के प्रोजेक्ट हेड चिन्ना रेड्डी ममेदी ने 2 लाख रूपये का चेक दान स्वरूप देते हुए जनपद में सम्पन्न हो रहे दहेज विरोधी समाजिक कुरीतियों से दूर सादगी व भव्य तरीके से आकर्षक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सफलता व 123 जोडों के विवाह की शुभकामनायें व हार्दिक बधाई दी है। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एएमए मणीन्द सिंह, समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे। रसूलाबाद से आये समाजसेवी रिहान सिद्दकी ने बताया कि वह 10 फरवरी को 123 जोडों को सुबह की गुडमार्निंग टी अपने निजी श्रोत से करायेंगे तथा उनके हार्दिक बधाई भी देंगे।