Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

विकलांग पेंशन के लिए जल्द मुहैया कराएं दस्तावेज

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार विकलांग पेंशन का भुगतान पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से किया जाना है जिसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर की नितान्त जरूरी। 

Read More »

घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कस्बा के मौहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी निवासी भूरी पुत्री कल्लन ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि इसी क्षेत्र निवासी हनीफ, अकील व चन्दा पुत्रगण वहीद तथा साबिर पुत्र अख्तर ने एक राय से उसके घर में घुसकर उससे बुरी तरह से मारपीट कर उसे घायल कर दिया और छेड़छाड़ की तथा घर में रखे 5 हजार रूपये व जेवरातों को लूट ले गये तथा जान से मारने की नीयत से फायर भी किया जिससे वह बाल-बाल बच गई।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। बस के इन्तजार में खड़े यूवक को ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कोरों निवासी रम्पत का पुत्र विक्रम (24) आज सुबह घाटमपुर भोगनीपुर हाइवे मार्ग में कढियनताला मोढ़ में रोड के किनारे सवारी का इन्तजार कर रहा था। भोगनीपुर से घाटमपुर की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रक ने विक्रम को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को परीक्षण के लिये कानपुर भेजा है।

Read More »

अर्ध अचेत हालत में मिली महिला

मंगल बाजार से ले गये तीन युवक

तीन पर लगाया सामुहिक दुष्कर्म करने का आरोप
पुलिस घटना की जांच में जुटी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के ककरऊ कोठी स्थित सब्जी मण्डी के समीप विगत दो दिन से गायब महिला अर्ध अचेत हालत में पुलिस को मिली। महिला ने तीन लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं महिला बार-बार बयानों को बदल रही है। जिससे पुलिस काफी परेशान नजर आयी। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए उसका डाक्टरी परीक्षण कराया। वही घटना की छानबीन में जुटी हुई है।

Read More »

बी0ओ0आई बैंक सहायक मैनेजर की संदिग्ध हालत में मौत

बैंक में घपला करने का लगाया गया था आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के सागर इंक्लेब में संदिध हालत में बैक मैनेजर की मौत हो गयी। मृतक मैनेजर के खिलाफ बैंक घोटाले में कार्यवाही की गयी थी। जिसको विगत कुछ दिन पूर्व ही कार्यवाही की जानकारी हुई थी। 

Read More »

महाशिवरात्रि पर्व पर बंद रहेगी पशुवधशाला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी राजेश प्रकाश ने 24 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद की सभी नगर क्षत्रों की पशुवधशालाएं एवं मांस की बिक्री की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए है। 

Read More »

अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो …!

photo-4 (2)भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा चरिण का किया वर्णन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के मथुरा नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन महाराजा दत्तेंन्द्र के 24 गुरूओं की उपाख्यान करते हुए भगवान कृष्ण के परमस्नेही मित्र सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए व्यास जी ने कहा कि जिस वक्त भगवान कृष्ण संदीपन गुरू के आश्रम में बाल्यकाल में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे वहीं पर भगवान की कृपा गरीब ब्राह्मण पुत्र सुदामा पर पड़ी और उन्होंने उसे अपना मित्र मान लिया, गुरू माता के दिये हुए चने का वर्णन करते हुए कहा कि गुरू से कपट, मित्र से चोरी, कै हो निर्धन कै हो कोड़ी, भगवान से बिछड़े मित्र जब पत्नी के कहने पर भगवान कृष्ण के पास जब द्वारका पहुंचे तो पहरेदार से कहा कि कन्हैया से कह दो उनका मित्र आया है तो द्वारपालों ने उसे भगा दिया, बार-बार आग्रह करने के बाद एक द्वारपाल ने उक्त संदेश भगवान श्रीकृष्ण को सुनाया कि शीष पगा न झगा तन में प्रभु कोई दरिद्र ब्राह्मण आपको अपना मित्र बताते हुए अपना नाम सुदामा बता रहा है, 

Read More »

डीटीएम ने बच्चों को दिए टेंशन फ्री परीक्षा के टिप्स

एनसीआर इंटर काॅलेज में डीटीएम ने ली बच्चों की क्लास
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज नगर के नाॅर्दन सेंट्रल रेलवे इंटर काॅलेज में डीटीएम ने बच्चों को टेंशन फ्री परीक्षा करने के टिप्स दिए। इस दौरान चल रहे सेमिनार का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रत्येक विषय के शिक्षक ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।

Read More »

नगर की वीआईपी रोड से गुजरना हुआ मुश्किल

गड्ढों ने किया राहगीरों का निकलना मुश्किल
टूंडला, जन सामना संवाददाता। टूंडला का स्टेशन रोड कहने को वीआईपी है लेकिन इसकी सडकें गांव की सडकों से भी बदतर हैं। सुभाष चैराहा से लेकर स्टेशन तक सडक में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। वाहन चालकों का इस रोड से निकलना मुश्किल हो रहा है।

Read More »

शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं शिवरात्रि का त्यौहार

टूंडला, जन सामना संवाददाता। बुधवार को एसडीएम संगम लाल यादव की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में शांति कमेटी की बैठक हुई। इसमें शांतिपूर्ण तरीके से शिवरात्रि का पर्व मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। एसडीएम ने कहा कि त्यौहार शांति और भाईचारे के प्रतीक होते हैं। इसमें प्रत्येक समाज के लोगों को मिल जुलकर सद्भावना के तहत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि पर नगर के प्रमुख शिवालयों पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इससे कोई भी असामाजिक तत्व नगर की फिजा में जहर घोलने का काम न कर सके। इस मौके पर बृजपाल पौनियां, महमूद अली, आदि मौजूद रहे।

Read More »